4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए? [Full Details]

4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए?
4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए?

नमस्कार दोस्तो आज हम 4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है। दोस्तो एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते हुए हमारे देश में लगातार नेटवर्क स्पीड भी बढ़ती जा रही है। पहले हमारे देश में 2G, 3G और 4G नेटवर्क चल चुका है, लेकीन बदलती टेक्नोलॉजी ने इस नेटवर्क को और तेज़ी से चलाने के लिए 5G नेटवर्क का निर्माण किया है। 5G यह बाकी कुछ देशों में तो कुछ समय पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकीन अभी के समय में 5G हमारे भारत में भी लॉन्च हो चुका है।

अभी फिलहाल 5G नेटवर्क पूरे भारत में नहीं फैला है लेकीन धीरे धीरे 5G पूरे भारत में फैल जाएगा। लेकीन अब बात आती है उन लोगों की जो पहले से ही 4G मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है। क्या इन लोगो को अपने 4G मोबाइल में 5G नेटवर्क की स्पीड मिलेंगी? अगर मिलेगी भी तो वह कैसे?

दोस्तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है क्युकी हम इस पोस्ट में आपके सभी सवाल के जवाब काफी अच्छे से देने की कोशिश करेंगे। हम आपको यह भी बताएंगे की आपके पास अगर 4G मोबाइल है तो आप अपने 4G मोबाइल में 5G कैसे चला सकते है। तो चलिए दोस्तों अपने 4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए? और सबसे अच्छी नेटवर्क स्पीड का इस्तेमाल करके हमारी नेट ब्राउजिंग की स्पीड में कुछ इंप्रूवमेंट करते है।

4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए? (क्या 4G मोबाइल में भी 5G चल सकता है?)

दोस्तो आपके पास भी एक 4G मोबाइल है और आप अपने स्मार्टफोन के नेटवर्क स्पीड में इंप्रूवमेंट लाना चाहते है और आप उसके लिए अपने मोबाइल में 5G नेटवर्क या 5G इंटरनेट चलाना चाहते है तो आपको हम बता देना चाहते है की हमारे 4G मोबाइल में 4G बैंड का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजहत से हमारा मोबाइल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

अगर हम अपने मोबाइल में 5G चलाना चाहते है तो हमारे मोबाइल में 5G बैंड होना बहुत जरूरी है और मोबाइल में बैंड लगवाना इंपॉसिबल है। हमारे भारत देश में 5G इंटरनेट का Intra Fecter 4G Equipment पर ही हो रहा है। इसलिए हम किसी भी 4G मोबाइल में 5G इंटरनेट नही चला सकते है।

इसका मतलब यह भी नहीं की हमे इंटरनेट की स्पीड पहले जैसे ही मिलेगी। 5G लॉन्च होने के कारण हमारे 4G नेटवर्क में भी काफी इंप्रूवमेंट होने वाला है। आप अगर अपने मोबाइल में 5G सिमकार्ड का इस्तेमाल करते है तब भी आपको 4G नेट की स्पीड मिलने वाली है।

यह भी पढ़े :-

4G मोबाइल को 5G में कैसे बदले?

दोस्तो उपर की जानकारी को जानने के बाद आपके मन मे यह भी सवाल आ रहा होगा की आखिर हम 4G Mobile Ko 5G Me Kaise Badal सकते है? देखा जाए तो लगभग 70% से ज्यादा लोगों के पास अभी के समय में 4G मोबाइल ही है। कुछ लोग ही होंगे जिन्होंने अभी अभी मोबाइल खरीदा होगा और उनके पास ही 5G मोबाइल होगा।

आपके पास भी 4G मोबाइल है और आप यह सोच रहें है की अपने 4G मोबाइल को 5G में बदल दे। दोस्तो हमने पहले भी बताया है की 4G मोबाइल में 5G चलाने के लिए अपने मोबाइल में 5G बैंड होना बहुत जरूरी है क्युकी 5G बैंड से ही आपके मोबाइल में 5G नेटवर्क सपोर्ट हो सकता है।

आप अपने 4G मोबाइल में 5G बैंड लगवाना चाहते है तो वह लग सकता है लेकीन ऐसा करना बहुत महंगा पड़ सकता है। 4G मोबाइल में 5G बैंड लगवाना यह आम आदमी के बस से बाहर है। इससे अच्छा किसी भी 4G यूजर के लिए यह रहेगा की वह अपना अपग्रेड करके 5G मोबाइल खरीद ले।

4G सिम को 5G में कैसे बदलें?

दोस्तो अब बात आती है की क्या अपने 5G मोबाइल में 4G सिम कार्ड चल सकता है? 5G मोबाइल में 4G सिम कार्ड तो चल सकता है लेकीन आपको 5G स्पीड नही मिल सकती है। अपने मोबाइल में 5G नेट का आनंद लेने के लिए आपको अपने सिम कार्ड को 4G से 5G में अपग्रेड करना होगा और 4G मोबाइल को 5G में बदलना बहुत आसान है।

अपने सिम कार्ड को 5G में अपग्रेड करने के लिए आपको अपने सिम कार्ड के रिटेलर के पास जाना होगा और उनको 5G सिम कार्ड अपग्रेड के बारे बताना होगा। वह रिटेलर आपको 5G का नया सिम कार्ड देगा और आपके सिम कार्ड पर 5G का रिचार्ज भी करेगा। अब आपका मोबाइल 5G नेटवर्क के लिए तैयार है।

Conclusion

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने 4G Mobile Ko 5G Kaise Kare की जानकारी को जाना है। इसके अलावा 5G के बारे में और भी काफी कुछ जाना है। इसके अलावा 4G सिम कार्ड को 5G में अपग्रेड कैसे करे? इसके बारे में भी जाना है।

हमे उम्मीद है की आपको 4G मोबाइल को 5G में कैसे बदले? की जानकारी अच्छी लगीं होगी और आपके मन में इसको लेकर जितने भी सवाल थे उन सभी का जवाब मिल गया होगा। आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो अपने 4G यूजर दोस्तो को भी शेयर करे ताकि अंकोर भी सही जानकारी मिल सके। इसके अलावा 4G मोबाइल में 5G कैसे चलाए? के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।

इन्हें भी देखें :-