
दोस्तो आज हम Airtel Ka Number Kaise Check Kare? या एयरटेल का नंबर कैसे जानें? इस बारे में जानकारी जानने वाले है। टेलीकॉम कंपनी में एयरटेल यह एक बहुत अच्छा टेलीकॉम नेटवर्क है इसलिए कुछ समय बाद जिओ के यूजर भी अपने नेटवर्क को एयरटेल में बदलने लगे। जिओ के आने से जितना फरक बाकी टेलीकॉम कंपनी को पड़ा है उतना एयरटेल को कुछ फरक नही पड़ा है।
अभी के समय में एयरटेल यह एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है जो जिओ को टक्कर दे रही है। वैसे तो अभी के समय एयरटेल नेटवर्क ही बहुत अच्छा इंटरनेट स्पीड अपने यूजर को उपलब्ध करवा रहा है। एयरटेल के यूजर की बढ़ती संख्या को देखते हमने एयरटेल सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करें? इसके बारे में जानकारी बता रहे हैं क्युकी काफी सारे यूजर नया सिम कार्ड तो ले लेते है लेकिन उनको उस सिम कार्ड का नंबर याद नही रहता है।
एअरटेल के बहुत सारे यूजर को अपना नंबर पता नही होता है।आप एक एयरटेल यूजर है तो आपके लिए पोस्ट बहुत फायदेमंद होने वाली है क्युकी इस पोस्ट में हम एअरटेल नंबर कैसे पता करें? की 7 दमदार तरीके जानने वाले है। आप इन 7 तरीके में से किसी न किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल सिम कार्ड का नंबर बहुत आसानी से निकाल सकते है। तो चलिए AIRTEL का NUMBER कैसे पता करें? की जानकारी को जानते है।
एयरटेल का नंबर कैसे चेक करे? (Airtel Ka Number Kaise Check Kare)
दोस्तो अपने अपना एयरटेल का नंबर भूल गए है और आपको किसी वजह से जैसे – रिचार्ज करने के लिए या कही पर उस नंबर से अकाउंट बनाने के लिए अपने एयरटेल नंबर की ज़रूरत है और आपको वह निकालने के बारे में कोई आइडिया नहीं है और आपको काफी मेहनत करना पड़ रहा है।
आप सिर्फ़ हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए आपको Airtel Number Kaise Nikale की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस पोस्ट के बाद आपको दुसरा कोई भी पोस्ट पढ़ने की ज़रूरत नही होगी।
1. SMS से एयरटेल का सिम नंबर कैसे पता करें ?
Airtel Ka Number Kaise Check Kare में सबसे पहला तरीका SMS के द्वारा नंबर पता करने का है। आप ज्यादा कुछ करे बिना सिर्फ़ SMS के माध्यम से अपने एयरटेल नंबर को बहुत आसानी से जान सकते है। नंबर के अलावा भी आप SMS तरीके का इस्तेमाल करके Balance, Recharge, Data के अलावा और भी जानकारी जान सकते है।
आप अगर SMS के द्वारा एयरटेल का नंबर पता लगाना चाहते है तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को अच्छे से समझे और फिर अपना नंबर निकाले। तो चलिए SMS तरीके से एयरटेल नंबर पता करने के सभी स्टेप को स्टेप बाय स्टेप जानते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Dail Pad ओपन करे और 123 इस नंबर पर कॉल करें।
- अब आपको इस कॉल में काफी सारे विकल्प बताए जाते है आपको उन सभी विकल्प में से मोबाइल बैलेंस और Validity के विकल्प को 1 दबाकर चुनना है।
- उसके बाद आपको एक और विकल्प मिलेगा इसमें आपको SMS के द्वारा मोबाइल नंबर और Validity की जानकारी पाने के लिए 1 दबाना है।
- इसके बाद आपको एयरटेल कस्टमर केयर की और से एक SMS आएगा जिसमे में आपको अपना नंबर सबसे उपर ही दिखाई देगा।
- आप इस SMS के द्वारा मिले अपने एयरटेल नंबर को कही पर लिखकर रख सकते है या अपने मोबाइल में सेव करके भी रख सकते है।
2. USSD कोड से एयरटेल का नंबर कैसे चेक करें?
USSD यह भी तरीका एयरटेल का नंबर निकालने के लिए बहुत अच्छा है। आज के समय में काफी सारे लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते है और वह लोग पूराने Keypad मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो उनके लिए एयरटेल का नंबर निकालने के लिए USSD कोड यह बहुत अच्छा विकल्प है। USSD कोड का इस्तेमाल करके आप अपने एयरटेल सिम कार्ड का नंबर तो निकाल सकते ही है और इसके अलावा डाटा की जानकारी, सिम रिचार्ज की जानकारी भी निकाल सकते है।
कोई भी USSD कोड (*) से शुरू होता है (#) से खत्म होता है। USSD कोड से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नंबर निकाल सकते है लेकिन उन सभी का नंबर अलग अलग होता है। आप अगर एयरटेल के यूजर है और अपने एयरटेल का नंबर कैसे पता करें? जानना चाहते है तो आप *282# इस USSD कोड का इस्तेमाल करके नंबर निकाल सकते हैं। इस USSD कोड का इस्तेमाल करके Airtel Ka Number Kaise Pata Kare जानना चाहते है तो आप हमारे बताए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Number Dailer को ओपन करिए।
- उसके बाद आपको Airtel का *282# यह USSD नंबर डायल करना है।
- उसके बाद आपको उस USSD नंबर पर कॉल करना है।
- कॉल करते ही आपके सामने अपना एयरटेल नंबर दिख जायेगा।
- इस दिखने वाले नंबर को आप सेव करके रख लीजिए या कही पर लिखकर रख लीजिए। इससे आपको कभी भी ज़रूरत हो तो आपको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Airtel के अन्य USSD Code
आपको नंबर निकालने के अलावा अन्य किसी भी तरह की एयरटेल नंबर की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल करके वह जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Service Name | USSD CODE |
---|---|
Airtel Number Check | *282# |
Check Unlimited Packs | *121*1# |
Airtel Balance Check | *123# |
Airtel Offer & Number Check | *121# |
Airtel Plan Validity Check | *121# |
Data Balance Check | *121*2# |
Airtel Talktime Loan | *141# |
Airtel Hello tune Code | *678# |
Airtel Puk Code | *121*51# |
Airtel Last 5 Call Details | *121*7# |
3. Airtel Thanks ऐप से Airtel Ka Number Kaise Pata Kare?
आप Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल करके भी आप अपने एयरटेल नंबर को निकाल सकते हैं। ऐप से एयरटेल नंबर निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन भी होना ज़रूरी है। Airtel Thanks ऐप से आप और भी फिचर्स का इस्तेमाल कर सकते है और यह ऐप बिल्कुल फ्री है। एयरटेल थैंक्स ऐप से एयरटेल नंबर कैसे चेक करे जानने के लिए आगे के स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए और वहा से Airtel Thanks App को डाउनलोड कर लीजिए।
- उसके बाद ऐप को इंस्टाल करके ओपन करिए।
- अब आपको रजिस्टर कर लेना है।
- उसके बाद आप ऐप के डैशबोर्ड में आ जायेंगे और वहा पर ही आपको प्रोफाइल का विकल्प मिलता है। प्रोफाइल पर क्लिक करिए।
- उसके बाद आपको प्रोफाइल में अपना नाम और एयरटेल का नंबर दिखाई देगा।
- आप इस नंबर को सेव करके रख सकते है या उसका स्क्रीन शॉट भी लेकर रख सकते है।
4. कस्टमर केअर से एयरटेल सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले?
कोई भी कंपनी हो उसका कस्टमर केअर नंबर जरुर होता है और इसको Toll Free Number भी कह सकते हैं। एयरटेल भी अपने यूजर की समस्या को सुलझाने के लिए एक टोल फ्री नंबर को जारी किया है। इस नंबर से आप एयरटेल सिम कार्ड से जुडी सभी तरह की समस्या का समाधान पा सकते है।
आप किसी भी कस्टमर केअर नंबर से सीधा अपनी समस्या को नही सुलझा सकते है। इसी तरह एयरटेल सिम का नंबर निकालने आप सीधा कस्टमर केअर नंबर पर कॉल करके नहीं निकाल सकते है। एयरटेल का नंबर निकालने के लिए आपको कुछ विकल्प का चयन करना होता है। आप अगर इस प्रक्रिया को नही जानते है तो हमारे स्टेप को फॉलो करके जान सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से 198 या 121 इस नंबर पर कॉल करना है।
- उसके बाद आपके सामने काफी सारी भाषा का विकल्प आएगा, आप अपनी भाषा का चुनाव करे।
- अब आपको यहां पर काफी सारे विकल्प बताया जाएगा उनमें से आप कस्टमर केअर से बात करने के बटन को दबाए।
- अब आपका कॉल एयरटेल के कस्टमर केअर के साथ जुड़ जायेगा। आपको उनसे अपना नंबर पुंछना है।
- उसके बाद कस्टमर केअर के अधिकारी आपकी Details को वेरिफाई करेगें।
- Details वेरिफाई होने के बाद वह अधिकारी आपको नंबर बता देगा।
5. दूसरों को कॉल करके Airtel Ka Number Kaise Nikale?
यह तरीका बहुत ही आसान है और इस तरीके से आप सिर्फ एअरटेल का ही नही बल्की किसी भी सिम कार्ड के नंबर को बहुत आसानी से निकाल सकते हैं। इस तरीके से नंबर निकालने के लिए आपके सिम कार्ड में बैलेंस या रिचार्ज होना चाहिए। आपके सिम कार्ड में अगर बैलेंस नही है तो आपके लिए यह तरीका काम नही करने वाला है।
अपने नंबर का पता इस तरीके से लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नंबर का पर एयरटेल की और से Airtel Talktime लोन लेना होगा। आपके सिम कार्ड में बैलेंस है या अपने एयरटेल की ओर से लोन ले लिया है तो आप अपने एयरटेल नंबर को जानने के लिए अपने नजदीकी किसी भी मोबाइल यूजर को कॉल करके अपना नंबर बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
6. Whatsapp से एयरटेल का नंबर कैसे देखे?
Whatsapp का इस्तेमाल करके भी आप अपने एयरटेल नंबर को बहुत्र आसानी से जान सकते है लेकिन इसके लिए आप Whatsapp के यूजर होना चाहिए। इस तरीके से एयरटेल नंबर निकालने के लिए आपके पास टॉकटाइम बैलेंस या इंटरनेट की कोई ज़रूरत नही है। आप बिना किसी रिचार्ज के अपना नंबर देख सकते है। इसके लिए बस आप पहले से ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले होना चाहिए। व्हाट्सएप से नंबर निकालने के लिए आगे ते स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करिए।
- अब आपको उपर कोने में 3 डॉट दिखाई देगा उसपर क्लिक करिए।
- अब आपके सामने आपका नाम दिखाई देगा। अपने नाम पर क्लिक करिए।
- अब आपके सामने वहा पर नीचे अपना एयरटेल नंबर दिखाई देगा।
Conclusion
दोस्तो आज इस पोस्ट में अपने Airtel Ka Number Kaise Check Kare? इस जानकारी को काफी विस्तार से जाना है और इस जानकारी में एयरटेल का नंबर निकालने के लिए कुल 6 बेहतरीन तरीको के बारे में जाना है।
हमे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको अपना एयरटेल सिम कार्ड का नंबर निकालने के लिए मदद जरुर हुई होगी। आपको अगर इस पोस्ट से कुछ मदद मिली है और यह एयरटेल का नंबर निकालने का पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे अपने एयरटेल यूजर दोस्तो के साथ भी शेयर जरुर करें।
ताकि उनको भी अपना नंबर निकालने में मदद मिले। Airtel Ka Number Kaise Check Kare? पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में जरुर बताए।