Android फोन कैमरा को DSLR कैमरा कैसे बनाए? जाने आसान तरीका

Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye
Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye

दोस्तो वैसे तो एंड्रॉयड फोन हर किसी के पास होता है, लेकीन एंड्रॉयड फोन का कैमरा उतना अच्छा नही होता जितना DSLR का होता है। आप भी अपने एंड्रॉयड फोन कैमरा को DSLR कैमरा बनाना चाहते है और आप इंटरनेट पर Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। हम इस पोस्ट में किसी भी फोन कैमरा को DSLR कैसे बनाए? के बारे में बताने वाले है।

आप अगर अपने मोबाइल फोन कैमरा को DSLR बना लेते है तो आपके फोटो में चार चांद लग जायेंगे यानी आप जो भी फोटो निकालते है वह बहुत हि क्लियर और खूबसूरत निकलने वाला है। आप अपना, अपने रिश्तेदार और दोस्तो के भी बेहतरीन फोटो निकलकर उन्हें आश्चर्यचकित कर सकते है।

अपने मोबाइल कैमरा को DSLR कैमरा बनाने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन को बदलना नही है, बस आप हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को अच्छे से पढे। इस जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आप अपने फोन के कैमरा को DSLR कैमरा बना सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye? की जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye? (फोन कैमरा को DSLR कैमरा कैसे बनाए)

आपके पास किसी भी कंपनी का स्मार्ट फोन हो लेकीन कोई भी कंपनी अपने फोन कैमरा को DSLR कैमरा में बदलने का कोई भी फिचर्स नही देता है और ना ही फोन कैमरा में कोई सेटिंग्स। आपको अपने फोन कैमरा को DSLR कैमरा बनाने के लिए एक ऐप को इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप आपके फोन कैमरा को DSLR कैमरा में बहुत ही आसानी से बदल देता है। इस ऐप के बारे में और एंड्रायड मोबाइल कैमरा को DSLR कैमरा कैसे बनाए आगे जानते है।

DSLR HD Camera : 4K HD Camera

इस ऐप के नाम से पता चलता है की यह एक DSLR Camera App है। इस ऐप में आपको अपने मोबाइल कैमरा को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे अलग अलग फिचर्स मिलते है। आपके फोटो को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें बहुत सारे Filters और Effects भी है। आपके मोबाइल कैमरा को HD बनाने के लिए इसमें HD Focus और Scenes Mode का फिचर्स भी मिलता है।

इसमें आप अपने क्लिक किए फोटो या फोटो निकालते समय बहुत ज्यादा Zoom भी कर सकते है क्युकी इस ऐप में आपको High और Accurate Zoom का फिचर्स मिलता है। आप अगर फोटो निकालने के अलावा वीडियो रिकार्डिंग भी करना चाहते हैं तो आपको इसमें Ultra HD Video Record करने को भी मिलता है।

आप जो अपना HD फोटो निकालते है उसको आप अगर एडिट करना चाहते है तो एडिट भी कर सकते हैं। एक बात में कहे तो आपको सभी DSLR Camera फिचर्स इस ऐप में मिलते है और बहुत सारे कैमरा फिचर्स भी। इसके अलावा बहुत सारे फोटो एडिट करने के टूल्स भी मिलते हैं।

यह DSLR Camera App यूजर को बहुत पसंद आ रहा है इसलिए इस ऐप को यूजर ने 4.0 स्टार की अच्छी रेटिंग दिया है और हम अगर बात इस DSLR Camera App Download की करे तो इसको 10 मिलियन से भी अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया है। आप इस DSLR HD Camera : 4K HD Camera ऐप को बहुत आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Android Phone Camera Ko DSLR Camera बनाने के स्टेप्स

हमने अपर अपने मोबाइल कैमरा को DSLR कैमरा बनाने वाले ऐप के बारे में जानकारी और उसके सभी फिचर्स के बारे में तो जानकारी प्राप्त कर लिया है। अब बाते आती है की उस ऐप का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को DSLR कैमरा कैसे बनाए? तो चलिए इस प्रक्रिया को Step By Step जानते हैं।

  • Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है और वहां पर DSLR HD Camera : 4K HD Camera ऐसा सर्च करना है और जो भी पहले नंबर पर Same नाम वाला ऐप आता है उसको इंस्टॉल कर लेना है।
  • Step 2 :- अब आपको इस ऐप को ओपन करना है।
  • Step 3 :- ऐप ओपन करने के बाद आपको कुछ परमिशन मांगा जाता है तो आप उन सभी परमिशन को Allow कर दीजिए। परमिशन Allow करते समय ध्यान से करे।
  • Step 4 :- अब आपके सामने Camera और कुछ फिचर्स ओपन हो जायेंगे।
  • Step 5 :- आपको यहां पर फोटो और वीडियो का भी अलग अलग विकल्प मिलता है। आपको फोटो खींचना है तो आप फोटो पर क्लिक करें वरना आप वीडियो पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • Step 6 :- आप फोटो और वीडियो में से कोई भी विकल्प सेलेक्ट करे उसको FHD में ही सेलेक्ट करना है।
  • Step 7 :- उसके बाद आपका एंड्रायड फोन कैमरा DSLR कैमरा बन जाएगा। अब आर एस DSLR कैमरा से सुंदर सुंदर फोटो और वीडियो निकाल सकते हैं।

Final Word

आज अपने इस पोस्ट में Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye? के बारे में जानकारी प्राप्त किया है और अपने बहुत अच्छे DSLR Camera App फिचर्स के बारे में भी जाना है। इसके अलावा अपने एंड्रायड मोबाइल कैमरा को DSLR कैमरा कैसे बनाए? की जानकारी को भी Step By Step जाना है।

हमे उम्मीद है की आपको यह DSLR Camera की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने मोबाइल कैमरा को DSLR कैमरा बनाने में भी मदद मिली होगी। आपको अगर यह Mobile Camera To DSLR Camera की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अपने मोबाइल कैमरा को DSLR कैमरा बनाने में मदद मिले।

इसके अलावा Android Phone Camera Ko DSLR Kaise Banaye? पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।