ClickBank से पैसे कैसे कमाए और ClickBank क्या है?

Clickbank Se Paise Kaise Kamaye
Clickbank Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों, जब से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की मुहिम शुरू की है तब से इंटरनेट काफी बूम पर है और इंटरनेट के बूम पर होने की वजह से आज इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ चुके हैं। इंटरनेट से अपने घर बैठे चाहे स्टूडेंट हो हाउसवाइफ हो या फिर आप वर्कर हो बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम आपको ClickBank Se Paise Kaise Kamaye. के बारे में जानकारी देने वाले हैं। Click bank से लोग आज के समय में बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं कुछ लोग इसे part-time करते हैं तो कुछ लोग इसमें फुल टाइम काम करके महीने का लाखों रुपए तक कमा रहे हैं वह भी अपने घर बैठे।

अगर आप भी क्लिक बैंक से रुपए कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप लोगों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाली है इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस ClickBank Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।

Clickbank क्या हैं -(What Is Clickbank In Hindi)

Clickbank एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं. जिस तरह से भारत में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है उसी तरीके से क्लीकबैंक का भी एक एफिलिएट प्रोग्राम है उसकी मदद से आप अधिक से अधिक एफर्ट लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको एक भी पैसा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं रहती है जो भी प्रोडक्ट रहेंगे बैंक लिंक बैंक के ही रहेंगे बस आपको उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना है।

ClickBank Se Paise Kaise Kamaye यह एक कॉमन प्रश्न हैं क्लीकबैंक से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला तो है आप वेंडर बनकर पैसा कमा सकते हैं दूसरा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। वेंडर में आपको क्या करना होता है कि आपका जो भी प्रोडक्ट रहता है उसको आप क्लीकबैंक पर लिस्ट कर सकते हैं और अपने हिसाब से क्लीकबैंक उसका प्राइस डिसाइड कर देगा और कुछ पर्सेंट कमीशन रखिए बाकि का सारा पैसा क्लीकबैंक आपको दे देता है।

इसमें अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तभी आप यह काम कर सकते हैं अगर मान लीजिए आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है फिर भी आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए इनका सबसे अच्छा प्रोग्राम है एफिलिएट प्रोग्राम जिस से जुड़ कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको एक भी पैसे की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है और आप इसे अपने घर बैठे एक स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

अब सबसे बड़ी बात यह आती है कि आखिर एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप क्लीकबैंक एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्लिक बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना फ्री में एक एफिलिएट अकाउंट क्रिएट कर लेना है इसके बाद जब आप एफिलिएट अकाउंट क्रिएट कर लेंगे तो उसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

ClickBank Affiliate Account कैसे Create करें?

ClickBank Se Paise Kaise Kamaye ये जानने के बाद अब हम जानेंगे की ClickBank Affiliate Account कैसे Create करें? Clickbank पर एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान काम होता है इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना हैं –

  • सबसे पहले आपको क्लिक बैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे आपको वेबसाइट के दाहिनी ओर Create Account का एक बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको कुछ बेसिक जानकारियां भरनी हैं।
  • सबसे पहले आपको इस Form में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है जैसे :नाम, पता, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी से संबंधित जानकारी डालनी हैं।
  • अब नेक्स्ट करते हुए आपके सामने बैंक के का ऑप्शन आएगा इसमें आपको अपने बैंक से संबंधित सभी जानकारियां जैसे अपने बैंक अकाउंट का नंबर उसमें जो नाम है वह नाम और आईएफएससी कोड और जो ब्रांच है उसका नाम।
  • अगले स्टेप में आपको अकाउंट से संबंधित जानकारी डालनी होगी इसमें आपको अपने अकाउंट का निकनेम डालना है और एक पासवर्ड क्रिएट करना है और क्रिएट अकाउंट के बटन पर click करके submit कर देना हैं।
  • इस तरह आप सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं जब एक बार आप का एक्सीडेंट अकाउंट बन गया है तो अगले स्टेप में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अब आप इससे पैसे कैसे कमाएगे।

इन्हे भी देखे :-

  • Zomato से पैसे कैसे कमाए
  • Daily पैसे कैसे कमाए
  • Trading से पैसे कैसे कमाए

Clickbank Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money From Clickbank)

बैंक से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छा पैसा कमा सकते हैं दरअसल आपको क्लीकबैंक पर मौजूद अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। क्लीकबैंक पर आपको Health,garden,Events,Games,Softwares

Education,Cooking,Sports से जुड़े प्रोडक्ट मिलेंगे। सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग इनमें से कोई एक कैटेगरी या फिर मल्टी केटेगरी भी आप यूज कर सकते हैं।

आप उन्हीं कैटेगरी को यूज़ करें जिनके बारे में आपको थोड़ा ज्यादा नॉलेज है क्योंकि अगर आपको अच्छा नॉलेज होगा तो आपको प्रोडक्ट यूज करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और आप इस प्रोडक्ट को अच्छे से लोगों को प्रमोट कर पाएंगे।

जब आप प्रोडक्ट का चुनाव कर लेते हैं तो उसके बाद आपको एक एफिलिएट लिंक क्रिएट कर लेना है और इस एफिलिएट लिंक को या तो आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं या फिर आप अपने जानकार लोगों को भी इन प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और उन्हें प्रोडक्ट का लिंक सेंड कर सकते हैं अगर भी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीद लेते हैं तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलता है।

क्लीकबैंक दुनिया का सबसे अच्छा एफिलिएट प्लेटफार्म है यहां पर आपको हर एक प्रोडक्ट पर 90% तक commission देखने को मिल जायेगा। लेकिन लोगों के सामने अब समस्या यह आती है कि हम अपने प्रोडक्ट को लोगों तक प्रमोट कैसे करें क्योंकि क्लीकबैंक पर जो प्रोडक्ट रहते हैं वह थोड़े महंगे रहते हैं और लगभग भारतीय लोगों ने खरीदना पसंद नहीं करते हैं इसलिए इसके लिए बाहर के लोगों को टारगेट करना होता है तो इसी के बारे में हम अगले स्टेप में जानेंगे कि किस तरह आप click बैंक के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर सकते हैं।

अगर आप क्लीकबैंक पर प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा नहीं कमाना चाहते हैं तो इसके लिए एक और अच्छा तरीका है अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप उस पर क्लिक बैंक की एडवर्टाइजमेंट लगाकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए तभी जाकर आप इसके लिए एलिजिबल हो पाएंगे। आप के जितने भी विजिटर्स एड्स पर क्लिक करेंगे उसके बदले आपको डॉलर में पैसा मिलेगा।

ClickBank Product To Promote kaise kare?

दोस्तों दुनिया में कोई भी काम आसान नहीं है हर चीज में आपको एफर्ट लगाने की जरूरत रहती है अगर आप सोच रहे हैं कि क्लिक बैंक से पैसा कमाना आसान है तो आपका ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है हां उन लोगों के लिए यह काम मुश्किल नहीं है जिनके पास ऑडियंस है लेकिन अगर आपके पास कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी ऑडियंस नहीं है तो यह काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ज्यादातर लोगों की यही समस्या रहती है कि हम क्लीकबैंक के प्रोडक्ट को किस तरह से प्रमोट कर सकते हैं और विदेश के लोगों को टारगेट कर सकते हैं तो इसके लिए आपको तीन से चार ऐसे महत्वपूर्ण सोच के बारे में जानकारी देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से क्लीकबैंक प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाएंगे।

1. youtube Channel से Promote करें –

दोस्तों आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं इसके लिए बस आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत रहती है आपको यूट्यूब पर अपना एक फैन बेस तैयार करना होता है। जब एक बार आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइब हो जाएं तो आप जो भी प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहेंगे उसे आप प्रमोट कर सकते हैं।

2. Facebook –

क्लीकबैंक के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक का सहारा ले सकते हैं फेसबुक पर आप या तो खुद का एक ग्रुप बना सकते हैं या फिर आप ऐसे ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जिनमें फॉरेन के लोग ज्वाइन हो रखे हैं। इसके अलावा आप फेसबुक पर अपना एक पेज भी बना सकते हैं एक बार अगर आपका पेज करो हो जाता है तो उसके बाद आप यहां से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और क्लीकबैंक से अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

3. Website से

अगर आपका भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपको क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है। आप ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला तो आप एफिलिएट लिंक डाल कर पैसा कमा सकते हैं दूसरा आप डायरेक्ट क्लीकबैंक से कोलैबोरेट करके उनके ऐड अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं और उसके बदले क्लीकबैंक आपको सालाना पे करता है।

4. Advertisement से –

अगर आपके पास ऊपर बताए गए तीनों ही प्लेटफार्म पर ऑडियंस नहीं है तो आप कुछ इन्वेस्टमेंट करके भी क्लिकबैंक से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप यूट्यूब या फिर अन्य प्लेटफार्म पर ऐड चला सकते हैं लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि एड चलाते वक्त आपको उन प्रोडक्ट को choose करना होगा जो थोड़े सस्ते हैं और उनकी क्वालिटी बढ़िया है। अगर आप सही तरीके से एडवर्टाइजमेंट करना जानते हैं तो आप महीने के लाख रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

इन्हे भी देखे :-

  • खेती से पैसे कैसे कमाए
  • Students पैसे कैसे कमाए
  • Canva से पैसे कैसे कमाए
  • राजनीति में पैसे कैसे कमाए
Conclusion

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको ClickBank Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ी जानकारी बेहद ही पसंद आई होगी हमने आपको पैसे कमाने से लेकर प्रोडक्ट को प्रमोट करने तक के सभी तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि किस तरह से आप क्लिक बैंक का affiliate अकाउंट ओपन कर सकते हैं वह भी फ्री में।

अगर आपको यह ClickBank Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक शेयर करें इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

Clickbank Se Paise Kaise Kamaye: FAQs
Q. आप क्लिकबैंक से कितना पैसा कमा सकते हैं?

जो लोग क्लीकबैंक पर काम करना चाहते हैं और वह नये हैं तो साधारण सी बात है कि सभी लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्लिक बैंक से आखिर कितना पैसा कमाया जा सकता है तो इसका जवाब यह है कि आप जितना एफर्ट लगाएंगे उतना ही पैसा कमा सकते हैं आप चाहे तो महीने का लॉक रुपए भी कमा सकते हैं 2 लाख भी कमा सकते हैं यहां तक कि ₹10 लाख भी आप क्लिक बैंक से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमा पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको डेडीकेशन और काफी मेहनत करने की जरूरत होती है।

Q. क्लिकबैंक पर बिक्री करने में कितना समय लगता है?

इसका जवाब यह है कि क्लीकबैंक पर बिक्री करने में कितना समय लगता है इसका कोई फिक्स टाइम नहीं होता है। यह सब आप पर ही निर्भर करता है जितना ज्यादा आप एक्सपर्ट लगा पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाएंगे उतना ही ज्यादा चांस है कि आप कम समय में ज्यादा सेल कर पाए। अगर आप बिगिनर्स है और आपके पास कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस नहीं है तो आपको थोड़ा समय लग सकता है बाकी जिन लोगों के पास अच्छा फैनबेस है उन्हें प्रोडक्ट को sale करने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं।

Q. क्या Clickbank फ्रॉड हैं?

जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू ही करते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि क्लीकबैंक एक फ्रॉड कंपनी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक इंटरनेशनल कंपनी है और इससे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो यह बात आप अपने दिमाग से निकाल दीजिए कि क्लीकबैंक पर काम करेंगे और आपको पैसा नहीं मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं वहां पर आपको इनके अथॉरिटी के बारे में कंप्लीट जानकारी मिल जाएगी।