
दोस्तो आप हमेशा कंप्यूटर पर ही बैठे रहते है और आप भी Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सर्च कर रहें है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो।
आज के समय में प्रोग्रामर की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। एक अच्छे प्रोग्रामर की तलाश काफी सारी कंपनी करती है। सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है, तो इस ऑनलाइन दुनिया में कंप्यूटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसी कम्प्यूटर की भाषा को Coding कहते है।
Coding यह एक बहुत ही अच्छा करियर का विकल्प हो सकता है, क्युकी Coding सीखकर काफी सारे तरीके से पैसे कमा सकते है। आज के समय में तो काफी सारे लोग प्रोग्रामिंग की ग्रोथ को देखकर ही अपने बच्चो को कम उम्र से ही Coding सिखाना शुरु कर दे रहे है।
अभी अपने Coding सीख लिया है, तो आप Coding से लाखो रुपए कमा सकते है और अपने नही सीखा है, तो आपको Coding से पैसे कमाने के लिए Coding सीखना बहुत जरुरी है। हमने इस पोस्ट में कोडिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते है और कितने तरीके है? इसके बारे में पूरी जानकारी दिया है।
Coding क्या होता है? (What Is Coding In Hindi)
क्या आपको पता है, कोडिंग क्या होता है? आपको अगर इसके बारे में पता नही है, तो चलिए हम आपको बता देते है। कोडिंग यह एक प्रकार की भाषा है। इस भाषा का इस्तेमाल करके या मदद से User कंप्यूटर को निर्देश देता है। इसके अलावा हम Coding को कंप्यूटर को समझने वाली भाषा भी कह सकते है।
कंप्यूटर सिर्फ़ Coding की भाषा को ही समझ सकता है। मोबाइल या कंप्यूटर के लिए ऐप या सॉफ्टवेयर बनाया जाता है, वह कोडिंग के इस्तेमाल से ही बनाया जाता है। Coding के लिए दूसरा शब्द भी इस्तेमाल किया जाता है और वह Programming है। Coding करने वाले को Programmer कहते है।
Coding के कितने प्रकार होते हैं?
Coding सिर्फ एक प्रकार का नही होता है। Coding के काफी सारे प्रकार है। आप उन सभी Coding के प्रकार को नीचे देख सकते है।
- Java Script
- C Language
- C++ Language
- CSS
- HTML
- PHP
- Python
- JAVA
- Perl Language
- Ruby
प्रोग्रामर क्या काम करता है?
प्रोग्रामर कोडिंग सीखने वाले को कहते है। कोडिंग सिखकर एक प्रोग्रामर काफी सारे काम कर सकता है। आज के समय में प्रोग्रामर की डिमांड काफी बड़ चुकी है और अभी के समय में ज्यादातर काम कोडिंग पर ही निर्भर है। प्रोग्रामर के जो कार्य होते है, हमने उनके बारे में नीचे बताया है।
1. Software Programmer
किसी भी तरह सॉफ्टवेयर हो वह बिना कोडिंग के नही बन सकता है। एक सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए जो कोडिंग चाहिए होती है, वह सिर्फ एक प्रोग्रामर ही बना सकता है। सॉफ्टवेयर काफी तरह के बनते है, जैसे – ड्राइवर सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर या किसी भी तरह का कंप्यूटर हो उसका डिजाइन सिर्फ़ एक प्रोग्रामर ही कर सकता है।
2. Web Development
Web Development की भी डिमांड आज के समय में बहुत बढ़ चुकी है, क्युकी आजकल हर एक बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है और उस बिसनेस के लिए एक अच्छी वेबसाइट भी होना बहुत जरुरी है। एक अच्छी वेबसाइट सिर्फ कोडिंग से ही बन सकती है। तो जो बंदा कोडिंग सीखता है, वह काफी अच्छी वेबसाइट डिजाइन कर सकता है।
इसमें काफी तरह की अलग अलग वेबसाइट हो सकती है। किसी भी तरह की वेबसाइट बनानी हो उसे कोडिंग या प्रोग्रामिंग से ही बना सकते है। एक प्रोग्रामर वेबसाइट भी बना सकता है।
3. App Development
जैसे वेबसाइट ऑनलाइन बिसनेस के लिए जरुरी है, उसी तरह App भी काफ़ी जरुरी है। जैसे हमारे मोबाइल में काफी तरह के ऐप होते है, उसे भी एक प्रोग्रामर कोडिंग या प्रोग्रामिंग से बनाता है। आज के समय में भी ऐप डेवलपर की डिमांड काफी बढ़ती हुईं नजर आ रही है।
4. Data Administrator
Data Administrator यह बडी बडी कंपनियों के डाटा को सुरक्षित रखने का काम करता है। इतनी बडी कंपनी का डाटा सुरक्षित रखना कोई आसान काम नही होता है और इसके लिए Coding का इस्तेमाल किया जाता है। Data Administrator का काम सिर्फ एक प्रोग्रामर ही कर सकता है।
5. Data Scientist
Data Scientist अनुसंधानों में Data का विश्लेषण करते हैं। एक Data Scientist वही बन सकता है, जो प्रोग्रामिंग जानता हो।
इन्हे भी पढे :-
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- गेमिंग से पैसे कैसे कमाए
Coding Se Paise Kaise Kamaye जाने तरीके
अपने अब तक coding के बारे में काफी कुछ जाना है। अब हम हमारे Main Point Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेंगे। कोडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कोडिंग सीखना बहुत जरुरी है। आप अगर कोडिंग सीख जाते है, तो हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
1. सॉफ्टवेयर बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
आपको तो पता ही है, की कोडिंग से सॉफ्टवेयर भी बना सकते है। आप कोडिंग से सॉफ्टवेयर बना सकते है, तो क्यू ना खुद का ही एक सॉफ्टवेयर बनाया जाए। आप अगर खुद का एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाएंगे जिससे लोगो का फायदा होगा, तो आपके सॉफ्टवेयर को लोग काफी पसंद करेगें और उसकी डिमांड काफी बड़ जायेगी।
आपका सॉफ्टवेयर अगर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है, तो आप इस सॉफ्टवेयर से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। लाखो रुपए नही बल्कि आप सॉफ्टवेयर बनाकर करोड़ो रुपए भी कमा सकते है। लेकिन आपको सॉफ्टवेयर को ऐसा बनाना होगा, जिसको किसी ने नही बनाया हो। ऐसा आइडिया अगर आपके पास आ जाता है, तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
2. जॉब करके पैसे कमाए
आज के समय में कोडिंग की डिमांड काफी ज्यादा बड़ चुकी है और काफी बडी बडी कंपनी एक अच्छे प्रोग्रामर की तलाश में होती है। ऐसे में आप अगर कोडिंग सीख जाते है, तो आपको भी एक अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकती है। आपको अगर किसी बड़ी कंपनी में भी जॉब नही मिलता है, तो किसी न किसी छोटी कंपनी में तो जॉब जरुर मिलेगा ही।
ज्यादातर कंपनी में Web Developer, App Developer, Data Administrator, Data Scientist के लिए डिमांड होती है और कोइ भी प्रोग्रामर ऐसे काम आसानी से कर सकता है और इसके लिए काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है। आप अगर किसी भी कंपनी में कुछ समय जॉब करके अनुभव प्राप्त कर लेते है, तो आपको सैलरी बहुत ही ज्यादा मिल सकती है।
प्रोग्रामर की जॉब ढूंढने के लिए आपको काफी सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मिलते है, जैसे – Sunshine, Apna Job इनसे आप जॉब देख सकते है।
3. Mobile App बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
कोडिंग सीखकर आप एक मोबाइल ऐप भी बना सकते है। आप अगर एक ऐसा ऐप बनाते है, जिसको किसी ने भी नही बनाया है, तो आपका ऐप बहुत तेज़ी से मशहूर हो सकता है। ऐसा आइडिया पर ऐप बनाते है, तो आप करोड़पति आसानी से बन सकते है।
ऐसे आइडिया पर ऐप बनाने से ज्यादा मार्केटिंग की भी ज़रूरत नही पड़ती है। आपके पास अगर ऐसा यूनिक ऐप बनाने का आइडिया नहीं भी है, तो आप किसी Low Compition ऐप को बनाकर भी पैसे कमा सकते हे, लेकीन इसके लिए आपको थोडा बहुत पैसा खर्च करना पड़ सकता है, आपको इस ऐप का विज्ञापन करना होगा।
अब बात आती है, की इन ऐप से कमाई कैसे होती है, तो आपको बता दे की इन ऐप में आप Admob के Ads लगाकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा Paid ऐप बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
4. Freelancing – कोडिंग से पैसे कमाए
आपको अगर किसी के पास जॉब नही करना है और ना ही अपना कोइ ऐप बनाना है, तो आप फ्रीलांसिंग करके भी कोडिंग से काफी पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर काफी सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट उपलब्ध है, जैसे – Fiverr, Freelancer, Upwork के अलावा और भी काफी सारे प्लेटफार्म है।
इन सभी प्लेटफार्म पर प्रोग्रामर की काफी कमी है, तो ऐसे में आपको इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करते समय सबसे ज्यादा ध्यान आपके रेटिंग पर देना है और अच्छी रेटिंग पाने के लिए आपको क्लाइंट्स का काम भी अच्छा करना पड़ता है। कोई भी आपको कोडिंग से related काम देता है, तो वह सबसे पहले आपकी रेटिंग को ही देखते है। Freelancing से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है।
5. Blog/Website बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
कोडिंग से पैसे कैसे कमाए? में यह तरीका भी काफी अच्छा है। आप अपने खुद का एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है। कोडिंग या प्रोग्रामिंग से अगर कोइ ब्लॉग बनाते है तो आप उसमे कंटेंट भी डायनामिक के जरिए लिख सकते है। इसलिए आपको कंटेंट राइटिंग के लिए भी ज्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नही है। आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से मोनेटाइज करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा आप दूसरों को भी वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है। आप अगर अच्छी वेबसाइट बनाते है, तो उसका चार्ज भी बहुत ज्यादा होता है। इस तरह से आप कोडिंग का इस्तेमाल करके एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।
6. YouTube Channel बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
आप अगर कोडिंग में एक्सपर्ट बन जाते है, तो आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और अपने उस यूटयूब चैनल पर कोडिंग सीखा सकते है। आप अगर अपने यूटयूब चैनल पर एक अच्छा सब्स्क्राइबर बेस बना लेते है, तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
यूट्यूब चैनल को आप Google Adsense से मोनेटाइज कर सकते है। इसमें आप Adsence के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है और कोडिंग के सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट भी बेच सकते है। आप अगर कुछ साल Concistancy के साथ यूट्यूब चैनल पर काम करते है, तो आप करोड़ों रुपए भी यहां से कमा सकते है।
7. कोर्स बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए
आज के समय में कोडिंग काफी लोग सीखना चाहते है और ऐसे समय पर आप अगर कोडिंग सीखने के लिए एक बेहतर कोर्स बनाते है, तो आप उस कोर्स को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इंटरनेट पर आजकल काफी लोग अपना कोर्स बेचकर अच्छा पैसा कमा रहें है, लेकीन उनका कोर्स उतना अच्छा नहीं होता है।
आप एक बेहतर कोर्स बनाते है, तो आपके कोर्स के sell होने चांसेस काफी बड़ जाते है। आप इन कोर्स को Unacademy, Udemy जैसे प्लेटफार्म पर बेच सकते है। इसके अलावा दुसरे youtuber से भी प्रोमोट करवा सकते है। ऐसे कोडिंग कोर्स का चार्ज काफी ज्यादा होता है। आप अगर 4999 रुपए भी चार्ज करते है, तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Conclusion
दोस्तो आज इस पोस्ट में Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में तो अपने काफी अच्छे से जाना ही है। इसके अलावा Coding और प्रोग्रामिंग के बारे में भी काफी सारी जानकारी प्राप्त किया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Coding से पैसे कमाने के और Coding के बारे में जानकारी हो गईं होगी।
हमे उम्मीद है, तो आपको Coding से पैसे कमाने की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह कोडिंग की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको share करे। आपके मन में कोई भी सवाल Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में हो, तो कमेंट में बताए।
Coding Se Paise Kaise Kamaye: FAQs
Q.1 क्या कोडिंग के बिना ऐप या वेबसाइट बना सकते है?
जी हां, कोडिंग के बिना भी ऐप या वेबसाइट बना सकते है, लेकीन वैसी ऐप या वेबसाइट नही बनेगी जो कोडिंग से बनती है। बिना कोडिंग से बनने वाले ऐप या वेबसाइट आपको जैसा चाहिए वैसे बिल्कुल भी नही बनती है।
Q.2 Coding कहा से सीख सकते है?
कोडिंग सीखने के लिए आपको काफी सारे Institute मिल जायेंगे और आज के समय में Coding ऑनलाइन भी सीखा जा सकता है।
Q.3 Coding से लाखो रुपए कैसे कमाए?
कोडिंग से लाखो रुपए बडी आसानी से कमाए जा सकते है, लेकीन आपको इसके लिए एक अच्छा प्रोग्रामर बनाना होगा।
इन्हे भी पढे :-
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- रोज 500 कैसे कमाए
- सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
- कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए
- राजनीति में पैसे कैसे कमाए