
दोस्तो पैसों की जरूरत किसे नहीं होती है, हर कोई Extra पैसे कमाना चाहता है। इसलिए आप भी Daily Paise Kaise Kamaye के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।
हर किसी के पास एक कोई न कोई जॉब होती है, लेकीन उस जॉब से हमारा गुजारा करना आज के समय में बहुत मुश्किल हो गया है, क्युकी आजकल महंगाई इतनी हो चुकी है। इस महंगाई की दौर में आम आदमी का रहना काफी कठिन हो गया है। किसी जॉब से सैलरी आती है, तो 10 से 15 हजार ही मिलती है ज्यादा से ज्यादा 20-25 हजार मिलती है, लेकीन इसमें काफी चीजे आ जाती है, जिसमें यह सैलरी कहा चली जाती है यह भी पता नही चल पाता है।
ऐसी स्थिती में हर किसी को अपने जीवन में सेविंग करने के लिए कुछ भी नही बच पाता है। अब बात यह आती है, की अब सेविंग करे तो कैसे करे? दोस्तो आपको इसमें घबराने को कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लाए है, जिसको पढ़कर काम करने के बाद आपकी सभी समस्या ख़त्म हो जाएगी। यहां पर हमने ऐसे 10 से अधिक तरीके बताए है, जिसका इस्तेमाल करके आप Daily 500 से 1000 रुपए आराम से कमा सकते है।
इस काम को करने के लिए आपको कहीं पर भी जानें की ज़रूरत नही पड़ती है। आप घर बैठें ही इन तरीकों से पैसे कमा सकते है। तो बिना किसी देरी के चलिए Daily Paise Kaise Kamaye के उन बेहतरीन तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।
Daily Paise Kaise Kamaye जाने तरीके
हमने Daily Paise Kaise Kamaye इस तरीके में जो भी तरीका बताया है, वह सभी तरीके 100% काम करते है। यह सभी तरीके Genuine है। आप इन तरीके में से अपने अनुसार कोई भी तरीका चुनकर पैसे कमाना शुरु कर सकते है।
1. Content Writing
Content Writing यह भी Daily पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है। Content Writer की डिमांड अभी के समय में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। काफी लोगो को अपने writing से related काम करने के लिए एक अच्छा Writer की ज़रूरत होती है।
आज कल काफी लोग ब्लॉगिंग कर रहें है, लेकीन उनके पास समय नहीं होता है content लिखने के लिए ऐसे में उन लोगों को भी एक अच्छा Writer की ज़रूरत होती है। इसके अलावा आप फेसबुक पर भी content writer की जॉब ढूंढ सकते है। Content Writing इस काम को आप Part Time भी कर सकते है। content writer का चार्ज per word पर होता है।
Normally अभी के समय में 0.15ppw से 1 रुपए ppw तक का चार्ज लिया जाता है। आप अगर इंटरनेशनल Clients से Deal कर सकते है, तो Fiverr और Upwork पर भी Content Writing Work पा सकते है। मैने देखा है, की Fiverr पर लोग 500 word का 5 से 10 हजार तक भीर चार्ज कर रहे है।
2. Freelancing Daily Paise Kaise Kamaye
Freelancing से भी काफी लोग बहुत अच्छा पैसा कमा रहें है। Freelancing यह एक ऐसा काम है, जिसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है, लेकीन इसके लिए आपका काम अच्छा होना चाहिए और सभी Clients को पसंद भी आना चाहीए। आप जिस भी Clients का काम करते है, वह clients आपको 5.0 Star की रेटिंग दे।
Freelancing में ज्यादा से ज्यादा काम रेटिंग देखकर ही मिलता है। Freelancing में आप कोई भी काम कर सकते है, जैसे – content writer, graphic designer, web developer, app developer, photo editing, video editing के अलावा और भी बहुत सारे काम आप Freelancing साइट पर कर सकते हैं। Freelancing आप Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी लोकप्रिय वेबसाइट पर कर सकते है।
इसमें पैसे कमाने की बात करें, तो आपके ऑर्डर पूरा होते ही आपके अकाउंट में आ जाता है। इसमें आप डेली पैसे कमा सकते है। मैने Fiverr पर देखा है, की काफी लोगो ने आपने सिर्फ़ एक एक काम से यहां पर करोड़ों रुपए कमाए हैं।
3. Online Game
इन ऐप में आप हर तरह के गेम जेसे क्रिकेट, कार रेस, फुटबॉल, कैरम के अलावा और भी काफी सारे गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। आप जिस भी गेम को खेलने में माहिर है, उस गेम को खेलकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इन कमाए पैसों को आप अपने बैंक या paytm wallet में ट्रांसफर भी कर सकते है। तो अभी अपना मनपसंद गेम खेलो और साथ में पैसे भी कमाओ।
4. Blogging
Blogging यह भी पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आज के समय में ब्लॉगिंग से काफी लोग लाखो रुपए कमा रहें है। मैं खुद भी ब्लॉगिंग करता हु और अच्छा पैसा कमा लेता हु। ब्लॉगिंग से भी पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन इसमें आपकों समय देना होता है। इसमें आपकों पैसे कमाने के लिए 6 महिने भी लग सकते है।
आप अगर शुरुवात में बिना पैसे की मेहनत करे सकते है, तो आप ब्लॉगिंग आज ही शुरु कर दीजिए। आपको अगर ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करें ? यह कुछ भी पता नही है, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है। आप बिना किसी के मदद के Youtube पर वीडियो देखकर भी ब्लॉगिंग सीख सकते है। ब्लॉगिंग आप फ्री में भी कर सकते है और कुछ थोड़े बहुत पैसे खर्च करके भी कर सकते है।
मेरा तो यही कहना है, की आप पैसे कमाना ही चाहते हैं, तो थोडा बहुत पैसा खर्च करने में क्या जाता है? वैसे पैसे आपको एक Domain और Hosting के लिए ही खर्च करना है। तो सबसे पहले आप ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से जानिए फिर शुरु करिए।
5. Affiliate Marketing
आपको अगर बहुत ज्यादा पैसे कमाना है, तो आप Affiliate Marketing कर सकते है। Affiliate Marketing यह भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing से daily आप 500- 1000 नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिलते है, जैसे – Amazon, Flipkart और Clickbank जैसे और भी काफी सारे प्लेटफार्म है।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको बस इन साइट पर अकाउंट बनाकर यहां से आपको किसी भी एक प्रोडक्ट को चुनकर उसकी affiliate लिंक बनाकर अपने social media शेयर करना है। इसके अलावा आपकी ऑडियंस जहा पर है, वहा पर लिंक share करके भी पैसे कमा सकते है।
6. Share Market
Share Market से भी Daily पैसे कमाए जा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास पहले से निवेश करने के लिए कुछ पैसे होना चाहिए। आप इन पैसों को Share Market मे निवेश करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। अपने यह तो सुना ही होगा की पैसे से पैसे कमाए। पैसे से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Share Market है।
Share Market में अभी तक काफी लोग करोड़पति बन चुके है। Share Market में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसों की ज़रूरत नही होती है, बस आप 500 रुपए से भी शुरु कर सकते है। 500 रुपए से आप लाखों रुपए भी बना सकते है। Share Market में पैसे निवेश करने के लिए अभी के समय में बहुत सारे मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है। आप भी अगर Investment की पॉवर को जानना चाहते है, तो वह पॉवर आप सिर्फ़ share market में पैसे निवेश करके जान सकते है।
दोस्तो आपको एक बात का भी ध्यान जरूर रखना चाहिए share market में पैसे निवेश करने से पहले और वह यह है, की आपको सबसे पहले Share Market का ज्ञान विस्तार से लेना है। आप अगर बिना ज्ञान के share market में कूद जाते है, तो आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।
7. Youtube
YouTube यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। इसमें काफी लोग करोड़पति भी बन गए है और काफी लोग लाखों रुपए भी कमा रहें है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी तो चीज में अच्छा ज्ञान होना चाहिए या आपके पास कोई तो टैलेंट होना चाहिए।
इसके अलावा आपके पास अगर कोई ज्ञान या टैलेंट नही भी है, तो आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए काफी सारे आइडिया मिल सकते है। बिना टैलेंट के Youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में आप Youtube पर ही वीडियो देख सकते है। आपको Youtube पर चैनल बनाने के काफी सारे आइडिया के वीडियो मिल जायेंगे।
आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए एक Youtube Channel बनाना है और उसपर हर दिन वीडियो बनाकर पब्लिश करते जाना है। Youtube पर काम करने के आपको शुरुवात में कोई फायदा नही होने वाला है, लेकीन आप कुछ दिन मेहनत करके अच्छा Subscriber बना लेते है, तो आप Youtube से लाखो रुपए कमा सकते है।
8. E- Book Sell
E Book Selling यह एक बहुत अच्छा काम है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसों की ज़रूरत भी नही पड़ती है, लेकीन इसके लिए आपके पास किसी Topic पर ज्ञान होना चाहिए, आप उसी ज्ञान का इस्तेमाल करके एक E-Book बनाकर उसको बेचकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।
आपकी E-Book अगर Valuable है, तो फिर तो आपको बहुत ही ज्यादा पैसे मिल सकते है। आप अगर एक E-Book की कीमत 99 Rs लगाते है और हर दिन कम से कम 5 भी E-Book बेचते है, तो आप हर दिन 500 रुपए तो आराम से कमा लेंगे। आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है।
एक बात और आपको अगर E-Book बनाना नही भी आता है, तो आप दूसरों की E-Book को बेचकर भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको हर E-Book पर कुछ % कमीशन मिलता है। तो E-Book से पैसे कमाने के बारे में और जानकारी प्राप्त करके आज ही पैसे कमाना शुरु कर दीजिए।
9. Online Survey
Survey यानी ऑनलाइन सर्वेक्षण करना होता है। अभी के समय मे इंटरनेट पर काफी सारी ऐसी वेबसाइट है, जो Online Survey करने का काम देती है। Online Survey में आपको एक सिंपल सा Survey दिया जाता है, जिसमें आपको कुछ सवाल के जवाब देने होते है।
यह survey 15 से 20 मिनट का होता है। आप अगर इस survey में सभी सवाल के जवाब देकर पूरा कर लेते है, तो आपको उसके बदले 100 से 200 रुपए मिलते है और यह हर वेबसाइट पर अलग अलग होता है। आप अगर दिन में 4-5 Survey भी पूरा कर लेते है, तो आप आराम से 500 रुपए हर दिन कमा सकते है।
किसी भी वेबसाइट पर Survey का काम करने से पहले उस वेबसाइट के बारे में जाने और Youtube पर भी उसके बारे में कुछ विडियो को जरुर देखे।
10. Online Course Sell
आज के समय में सब कुछ online हो गया है, ऐसे में सभी तरह के कोर्स भी ऑनलाइन हो गए है। आप भी अगर कोई कोर्स बना सकते है, तो यह और अच्छी बात है, क्युकी आप भी अपने कोर्स को बनाकर Online बेच सकते है।
Online Course में Affiliate Marketing, Youtube, Blogging, Computer Course, English Speaking के अलावा आप और भी काफी सारे कोर्स बना सकते है। आप बिसनेस कैसे करते है, इसका भी कोर्स बना सकते है। इन कोर्स की कीमत आप अपने अनुसार रख सकते है, लेकीन ध्यान रखें कि कोर्स की कीमत मार्केट के हिसाब से कम ही हो।
अगर आपके कोर्स की कीमत ज्यादा होती है, तो आपके कोर्स की selling ज्यादा नहीं हो सकतीं है। आप अपने कोर्स को Online Udemy, Skillshare जैसे प्लेटफार्म पर बेच सकते है। आपका कोर्स अगर Premium है, तो 2000 से 5000 रुपए भी आप उसकी कीमत रख सकते है।
इन्हे भी देखे :-
- Trading से पैसे कैसे कमाए
- Paypal से पैसे कैसे कमाए
- खेती से बहुत ज्यादा पैसे कैसे कमाए
- Typing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- ClickBank से पैसे कैसे कमाए
- Students पैसे कैसे कमाए
- Zomato से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
हमे उम्मीद है, की आपको यह सभी तरीके और हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर Daily Paise Kaise Kamaye की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसको अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करिए जो पैसे कमाना चाहते है। आपके मन में अगर Daily Paise Kaise Kamaye के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में पूंछ सकते है।
Daily Paise Kaise Kamaye: FAQs
क्या सच में हम Daily पैसे कमा सकते है?
जी हां आप अगर उपर दिए गए तरीको में से किसी एक तरीके पर अच्छे से काम करते है, तो आप कुछ ही समय में काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Daily पैसे कमाने के लिए क्या हमे निवेश करना पड़ता है?
Daily पैसे कमाने के लिए आपको कुछ तरीको से पैसे कमाने के लिए थोडा बहुत निवेश करना पड़ता ही है, लेकीन कुछ तरीको से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह का निवेश करने की ज़रूरत नही है।