
दोस्तो आपको भी Dream 11 के बारे में पता है और आप भी Dream 11 पर अपनी टीम बनाने के लिए Dream 11 Par Team Kaise Banaye? के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। Dream 11 यह एक बहुत बड़ा क्रिकेट preduction प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल काफी सारे लोग करते है और हर दिन prediction भी करते रहते हैं।
इसमें गेम जीतने के लिए एक अच्छा टीम बनाना बहुत जरूरी होता है। हम जो टीम बनाते है उसमें कुल 11 खिलाड़ी होते है और इन्ही 11 खिलाड़ी के performance से हमे हमारी Dream 11 की टीम को जिताना होता है। यानी हमे इन 11 खिलाड़ी का चुनाव सही से करना होता है और जीतना है। हम अगर सही खिलाड़ी का चुनाव नही करते है तो हमारी Dream 11 टीम का जीतना बहुत मुश्किल होता है। इसमें खिलाड़ी का चुनाव करते समय उस खिलाड़ी के performance पर भी काफी कुछ निर्भर करता है।
इसके अलावा और भी काफी सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। हम आपको एक बेहतर Dream 11 टीम बनाने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स भी बताएंगे और Dream 11 Par Team Kaise Banaye के बारे में भी जानकारी बताने वाले है। तो चलिए बिना किसी देरी के Dream 11 Par Team Kaise Banaye की जानकारी को जानते हैं।
Dream 11 Kya Hai (ड्रीम 11 क्या है)
Dream 11 यह एक फैंटेसी लीग ऐप है और यह बहुत मशहूर भी है। Dream 11 पर लोग किसी भी क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले दोनो टीम में से अपने 11 खिलाड़ी का चुनाव करते है और इन खिलाड़ी में से जो खिलाड़ी अच्छा performance करता है उसके बदले प्वाइंट मिलते है और उससे आपका Dream 11 का स्कोर बढ़ता है।
आपका जितना अधिक स्कोर यानी प्वाइंट्स होंगे आपके जीतने के चांसेस उतने ही ज्यादा बढ़ता जायेगा। इसमें हर एक मैच पुरी होने के बाद स्कोर या प्वाइंट के अनुसार winner किया जाता है। आपका स्कोर अगर सबसे अच्छा होता है तो आप इसमें 1st prize जीत सकते है। Dream 11 में first prize लाखो और करोड़ों में होता है और यह निर्भर करता है की आप किस लीग में ज्वॉइन किए है।
आप अगर Grand League को ज्वॉइन करते है तो आप करोड़ों का prize भी जीत सकते है। इसमें जो पॉइंट्स मिलते है वह सभी अलग अलग बातों पर निर्भर करता है जैसे Wicket, Run, Six, Four और Catch. इस तरार से आप इन सभी बातों में ज्यादा प्वाइंट्स कैसे ले सकते है इसके बारे में आगे चर्चा करेंगे।
Dream 11 App Download कैसे करें?
Dream 11 में टीम लगाने के लिए आपको सबसे पहले Dream 11 ऐप को डाउनलोड करना होगा। आप अगर Dream 11 ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते है तो आपको यह ऐप प्ले स्टोर पर नही मिलने वाला है।
Dream 11 App Download करने के लिए आपको Google पर Dream 11 की ऑफिशियल वेबसाइट को सर्च करना है। आप अगर Dream 11 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते है तो आपको वहा पर Dream 11 Download करने के लिए बहुत जगह पर डाउनलोड विकल्प दिखाई देगा।
Dream 11 अच्छी टीम कैसे बनाए? (Dream 11 Par Team Kaise Banaye)
Dream 11 पर किसी भी League में ज्वॉइन ऑनर से पहले आपको दोनों टीमों के बारे में अच्छे से Analysis करना बहुत जरूरी है। आप इन दोनों टीम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किए बिना किसी भी League में जीतना बहुत मुश्किल है।
Analysis में आपको मैच कहा खेला जा रहा है? पिच कैसी है, पिच किसके लिए अच्छी है Bowler या बैट्समैन के लिए, इस पिच पर Highest Score और Lowest Score कितना रहता है?, कौनसे खिलाड़ी का performance इस पिच पर अच्छा रहता है?, Captain और Voice Captain किसको बनाने से अच्छा रहेगा? इसके अलावा और भी कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है।
इसके लिए आपको Youtube पर कुछ अच्छे यूट्यूब चैनल भी देखने को मिलते हैं। लेकीन ऐसा भी नहीं है की आप यूट्यूब चैनल को देखकर उनके जैसा टीम बनाते है तो जीत जाएंगे। आपको बस उसमे ज्ञान प्राप्त करके अपने अनुसार एक बेहतरीन टीम बनाना है।
Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?
Dream 11 में प्वाइंट्स का सबसे बड़ा महत्व है। आपका प्वाइंट्स जितना अच्छा और ज्यादा होगा आपको जीतने के चांसेस उतने ही ज्यादा मिलेंगे। इसमें प्वाइंट्स यह हर एक खिलाडी के performance के उपर निर्भर करता है। जो खिलाडी अच्छा performance करता है उसको अच्छे प्वाइंट्स मिलते है।
इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा जरूरी Captain और Voice Captain होते हैं। आपके Dream 11 टीम में अगर Captain अच्छा परफॉर्म करता है तो उसने जितना भी स्कोर बनाया है उसका दो गुना प्वाइंट्स हो जाते है। इसमें Voice Captain भी सही होना चाहिए क्युकी Voice Captain के प्वाइंट्स पर आपको 1.5 गुना अधिक प्वाइंट्स मिलते हैं।
हम अगर बल्लेबाज से कैसे प्वाइंट्स मिलते है इसके बारे में देखे तो बल्लेबाज जीतना रन बनाता है उसके प्वाइंट्स मिलते है और बल्लेबाज फोर, सिक्स, Fifty, Sentury पर भी प्वाइंट्स मिलते हैं। हम अगर गेंदबाज के प्वाइंट्स की बात करें तो विकेट, Catch, मिडेन ओवर पर प्वाइंट्स मिलते हैं।
आपको अगर यह जानने में रूचि है की किस काम पर कितना प्वाइंट्स मिलता है तो आपको बता देते है की अगर कोई गेंदबाज डायरेक्ट विकेट लेता है तो उसके 25 प्वाइंट्स मिलते है और रन आउट के लिए 12 और कैच आउट के लिए 8 प्वाइंट्स मिलते हैं। इस तरह से आपको खिलाडी के हर performance पर प्वाइंट्स मिलते रहते है और आपकी रैंकिंग भी बढ़ती रहती है।