
दोस्तो आप भी किसी दुसरे की कॉल अपने मोबाइल में सुनना चाहते है और आप इंटरनेट पर किसी दुसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने? सर्च कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है, क्युकी आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको किसी की भी फोन कॉल अपने मोबाइल पर सुनने के लिए एक बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाले है।
वैसे तो किसी की फोन कॉल सुनने की जरूरत तो नहीं होती है, लेकीन बदलती दुनिया को देखकर यह सब करना पड़ता है क्युकी आज की दुनिया इतनी खराब हो चुकी है की किसी पर आसानी से भरोसा करना काफी मुश्किल हो चुका है। इस खराब दुनिया के कारण लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमे यह भी समझ नही आता है की हम किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं।
अब बात आती है आपके भरोसे की आपको भी किसी पर भरोसा नहीं है और आप उसकी कॉल की जानकारी लेना चाहते है की वह किन किन लोगों को कॉल करती है और करती भी है, तो किस लिए करती है और क्या बाते होती है। दोस्तो पहले के समय में तो ऐसा कोई तरीका नहीं था, लेकीन आज के एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण यह मुमकिन हो गया है की हम किसी की भी फोन कॉल को अपने मोबाइल पर आसानी से सुन सकते हैं। आप उनकी फोन कॉल सुन रहें है या नही यह भी उनको समझ नही आयेगा।
दोस्तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय ना गवाएं किसी दुसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल में कैसे सुने? की जानकारी और तरीके के बारे में जानते हैं।
ऐप से दूसरो की फोन कॉल अपने मोबाइल में कैसे सुने?
दूसरों की फोन कॉल सुनने के लिए सबसे अच्छा तरीका ऐप से फोन कॉल सुनने का है। इससे अच्छा और आसान तरीका आपको दूसरा कोई नही मिलने वाला है। आप अगर इंटरनेट पर ऐप के बारे में सर्च करते है तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐप मिलते हैं। इन ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी की भी फोन कॉल अपने मोबाइल में सुन सकते है लेकीन ज्यादातर ऐप अच्छे नही होते है और कही सारे ऐप आपका डाटा भी चुराते है।
इन सभी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले है, जिनका इस्तेमाल करके आप दूसरों की कॉल रिकॉर्डिंग को अपने फोन में सुन सकते हैं और यह करना बहुत आसान है। इस तरीके से आप अगर किसी की फोन कॉल सुनते है तो उसको पता भी नही चलेगा की आप उसकी फोन कॉल को सुन रहें है या नही।
हम जिस ऐप के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है उसका नाम Hidden Call Recorder है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी के भी फोन कॉल को अपने मोबाइल में बहुत आसानी सी सुन सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नही है। आपको बस हमारे द्वारा बताए जाने वाले ट्रिक को अच्छे से समझना है और उसको फॉलो करना है। इस ट्रिक में आपको ज्यादा कुछ नही करना बस कुछ सेटिंग करना है। उसके बाद आप दूसरे की सभी कॉल सुन सकते है। तो चलिए हम उन सभी सेटिंग को अच्छे से जान लेते हैं।
- Step 1 : सबसे पहले आपको आप जिस भी व्यक्ति की फोन कॉल सुनना चाहते है उसके मोबाइल में Hidden Call Recorder इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
- Step 2 : उसके बाद आपके पास एक backup service का मैसेज आएगा उसको Accept करिए।
- Step 3 : अब आपको यहां पर एक Email ID देना होता है। आप Email ID वही डालिए जिसपर आप कॉल रिकॉर्डिंग मंगवाना चाहते है। Email ID डालने के बाद इसमें सभी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
- Step 4 : यूजर बाद आपको यह ऐप कुछ परमिशन मांगता है उसको Allow करना होता है और उसके बाद में आपको वहा पर Access Code देना है। (Access Code के द्वारा ही इस Hidden Call Recorder ऐप को ओपन कर सकते है। इसमें आप 123456 यह डिफॉल्ट कोड भी सबमिट करते है तो चलता है।
- Step 5 : उसके बाद अपने जो वहा पर Email ID दिया है उसपर Hidden Call Recorder ऐप की ओर से एक लिंक आता है उसको ओपन करिए।
- Step 6 : अब आपको यहां पर वही पासवर्ड डालना है जो अपने Hidden Call Recorder ऐप मे डाला था और उसके बाद आपको लोकेशन जाना है और वहा पर आपको Call Recording का विकल्प मिलता है।
- Step 7 : उसमे आपको वह सभी रिकॉर्डिंग दिखाई देगी जो दूसरे व्यक्ति के फोन पर आई हुई है। उन सभी कॉल रिकॉर्डिंग में से आपको जिस भी नंबर या को भी कॉल रिकॉर्डिंग चाहिए उसको डाऊनलोड करके सुन सकते हैं।
Hidden Call Recorder ऐप कैसे काम करता है ?
इस ऐप की खासियत ही यह है की जब भी आप किसी दुसरे व्यक्ति के मोबाइल में Hidden Call Recorder ऐप को इंस्टॉल करते है और सभी सेटिंग कर लेते है तो वह ऐप Hide हो जाता है। इस वजह से जिस भी व्यक्ति के मोबाइल में यह ऐप है उसको पता भी नही चलता है की उनके फ़ोन भी कॉल रिकार्डिंग करने वाला कोई ऐप है।
इसलिए यह एक बहुत अच्छा ऐप है। इसमें कोइ भी कॉल आती है तो कह मोबाइल यूजर को पता भी नही चलता है और कॉल रिकॉर्ड होती रहती है। कॉल रिकॉर्ड होते ही तुरंत उसमे दिए गए ईमेल पर भी चली जाती है। इस ईमेल से हम कभी और कही भी उस दूसरे व्यक्ति की कॉल रिकॉर्डिंग बिना किसी को पता चले सुन सकते हैं।
दूसरे की कॉल रिकॉर्डिंग सुनने वाले ऐप
दोस्तो इंटरनेट पर कॉल रिकॉर्ड सुनने के लिए सिर्फ़ एक ऐप उपलब्ध नही है बल्कि बहुत सारे ऐप है। ऐसे हि कुछ मशहूर फोन कॉल सुनने वाले ऐप की सूची को हमने नीचे दिया हुआ है।
- Automatic Call recorder
- the truth spy
- Call recorder free auto hidden
- Theone spy
- Hidden call recorder
दूसरो की फोन रिकार्डिंग सुनने वाला ऐप डाऊनलोड कहा सी करे?
दोस्तो कोइ भी ऐप इंस्टॉल करना हो तो ज्यादातर लोग प्ले स्टोर पर जाकर ढूंढते है। आप भी दूसरो की फोन कॉल सुनने वाला ऐप को प्ले स्टोर पर ढूंढ रहे हैं तो आपको प्ले स्टोर पर ऐसा कोइ भी ऐप नही मिलने वाला है।
आप अगर इस तरह के फोन कॉल रिकार्डिंग ऐप को डाऊनलोड करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गई दूसरो की कॉल रिकॉर्डिंग सुनने वाला ऐप में से किसी भी ऐप को गूगल पर सर्च करके वहा से ऑफिशियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो आज अपने इस पोस्ट में Dusro Ki Call Recording Apne Phone Me Kaise Sune की जानकारी को काफी अच्छे से और विस्तार से जाना है। इस जानकारी को जानने के बाद आप किसी भी धोखाधड़ी के शिकार नही होंगे और आप सभी कॉल को सुन पाएंगे और आप किसी की भी पोल आसानी से खोल पाएंगे।
हमे आशा है की आपको किसी दुसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने? यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह कॉल रिकॉर्ड सुनने की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें ताकी वह लोग भी किसी के धोखाधड़ी के शिकार ना हों। इसके अलावा किसी दुसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने? इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।
*NOTE*
अपने इस पोस्ट में किसी दुसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने? की जानकारी को तो जाना है लेकीन हम आपको इस विषय को लेकर चेतावनी देना चाहते है की आप इस पोस्ट की जानकारी को लेकर कोइ भी गलत काम ना करें। हमने यह पोस्ट जरूरत मांड लोगे के लिए और सिर्फ़ जानकारी के लिए लिखा है। इस जानकारी को प्राप्त करके आप अगर किसी के साथ भी कोइ गलत काम करते है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। आपके किसी भी गलत काम में हमारी कोइ जिम्मेदारी नही है।