
फ्री में पैसे कैसे कमाए हर किसी के मन में ऐसा सवाल कभी ना कभी आता ही है। आपको भी Free Me Paise Kaise Kamaye ऐसा सवाल आ रहा है और आप भी कुछ समय काम करके बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है, तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।
आज के समय में एक काम से किसी का जीवन का अच्छे से गुजारा नहीं हो पाता है। अगर अच्छा जीवन जिना है, तो हमें दूसरे भी कुछ काम करके पैसे कमाना होता है। आजकल काफी सारे ऐसे काम है, जिनमें हमे कुछ न कुछ पैसे लगाने पड़ते ही है। ऑफलाइन काम में ज्यादातर काम निवेश से ही चलते है, लेकीन क्या आपको पता है, इंटरनेट नाम की भी एक ऐसी दुनिया है, जहा पर फ्री मे पैसे कमाने के ढेरों सारे तरीके है और इन तरीकों से ढेरों पैसे भी कमाए जाते?
आपको सिर्फ़ इंटरनेट पता है और इससे पैसे कमाने के तरीके की कोई जानकारी नही है, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है। हमने आपके लिए फ्री में पैसे कैसे कमाए के 25 से ज्यादा तरीके बताए है, जिनका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है। तो चलिए उन सभी Free Me Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारे में जानते है।
Free Me Paise Kaise Kamaye जाने तरीके
फ्री में पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन तो बहुत सारे तरीके है, लेकीन ऑफलाइन भी कुछ तरीके है, जिनसे फ्री में पैसे कमा सकते हैं। हमने इस पोस्ट में ऑफलाइन और Online Free Me Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारे में बताया है। आप अगर सच में पैसे कमाना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढें, ताकि आप सभी तरीको के बारे में जान सकें और किसी न किसी तरीके से पैसे कमा सकें।
1. Drop Shipping से पैसे कमाए
Drop Shipping यह तरीका भी फ्री में पैसे कैसे कमाए का सबसे अच्छा तरीका है। Drop Shipping काफी लोग करते है और वह लोग काफी पैसे भी कमा रहें है। आज के समय में यह तरीका बहुत ही मशहूर होता जा रहा है। इस तरीके में आपको प्रोडक्ट को बेचना होता है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। आपको Ebay, Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट पर अपना खुद का एक स्टोर ओपन करना होगा और उसके बाद आपको होलसेल व्यापारी से कांटेक्ट करना है , जो आपके द्वारा दिए गए प्रोडक्ट को बेच सके। इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे प्लेटफार्म है, जहां पर काफी सारे Drop Shippers है।
आप इन प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको अगर कोई Drop Shippers Deal भेजते है, तो आपको उन प्रोडक्ट की फ़ोटो भेजना है, उसके बाद ऑर्डर लेकर डिलीवर कर देना है। इस तरह से आप यहां से 20000 से 50000 तक कमा सकते है।
2. Service बेचकर पैसे कमाए
सर्विस बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको इसके बारे में कुछ तो जानकारी होना चाहिए। आपको अगर सर्विस कैसे बेचते है और पैसे कैसे कमाते है? पता नही है, तो हम आपको बता देते है। सर्विस में आप किसी भी तरह की ऑनलाइन सर्विस दे सकते है, जैसे – Content Writing, Video Editing, Web Design के अलावा और भी काफी सारी सर्विस बेच सकते है।
आप जो भी सर्विस बेचते है, वह काम आपको आना जरुरी नही है। आप इन काम को करने के लिए लोगो को ढूंढ़ सकते है और उनसे काम करवा कर आप दूसरो को सर्विस दे सकते है। इस तरह का काम आप Telegram और Facebook ग्रुप से ले सकते है।
इस काम में आपको शुरू में हर एक काम होने पर क्लाइंट से पैसे लेना है, जब आपका trust बन जाए तो आप फिक्स समय पर पेमेंट ले सकते है। इस तरीके से पैसे कमाना बहुत आसान है।
3. Online Teaching से पैसे कमाए
आपकी रूची अगर पढ़ाई में काफी ज्यादा है, तो आपके लिए फ्री में पैसे कमाने का यह तरीका बहुत अच्छा है। यह तरीका घर में बैठी महिलाए, छात्रा और टीचर्स भी कर सकते है, लेकीन इसके लिए आपकी किसी एक विषय में अच्छी पकड़ होना बहुत जरुरी हैं।
आपकी पकड़ अगर किसी एक विषय में बहुत अच्छी है, तो आप online Teaching से पैसे कमा सकते है। आपकी पकड़ अगर विज्ञान, गणित या इंग्लिश में है, तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात है, क्युकी इन विषय के बारे में ही ज्यादातर छात्रा को ट्यूशन की ज़रूरत पड़ती है।
अब बात करते है, की ऑनलाइन कहा पढ़ाए? Online Teaching करने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जहा पर आप बच्चों को सीखाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। आप शिक्षा से जुड़े यूटयूब चैनल से कांटेक्ट करके उनके चैनल पर Online Teaching से पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप घर बैठें ही काम कर सकते है।
4. Food डिलीवरी करके पैसे कमाए
Food डिलीवरी इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपमें किसी भी तरह के टॅलेंट होने की ज़रूरत नही है। आपको अगर बाइक चलाना आता है और मोबाइल का इस्तेमाल करना आता है, तो आप बहुत आसानी से फ्री में पैसे कमा सकते है।
आज के समय में Food डिलीवरी के लिए काफी सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हो चुके है, जैसे Swiggy, Zomato, ShadowFax के अलावा और भी बहुत सारे है। इसमें आप अगर Full Time काम करते है, तो आप हर दिन 1000 -1500 कमा सकते है।
ऐसा नही है, की आप इस काम को सिर्फ फुल टाइम ही कर सकते है, आप इसको पार्ट टाइम अपने खाली समय में भी कर सकते है और हर दिन 400-500 रूपए कमा सकते है। इस काम को जॉब करने वाले और छात्रा कर सकते है।
5. Freelancing से पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई एक Skills होना चाहिए, जैसे – Web Design, App Devlopement, Content Writing के अलावा ऑनलाइन कोई भी skills आपको आती है, तो आप यहां से आसानी से पैसे कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है, जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer इसके अलावा और भी है। इन वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी है। उसके बाद आपको क्लाइंट मेसेज करेगें। इस तरह से आप फ्रीलांसिंग कर सकते है।
इसमें आपको कोई भी काम बहुत अच्छा करके क्लाइंट से अच्छी रेटिंग लेना है। आप अगर ऐसा करते है, तो आप कुछ समय बाद फ्रीलांसिंग से लाखो रुपए कमा सकते है।
6. ऑनलाइन रिसेलिंग से पैसे कमाए
Online Reselling भी फ्री मे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। इस तरीके से कोई भी अपने घर से पैसे कमा सकता है। कुछ समय से Reselling यह तरीका बहुत ट्रेंड मे चल रहा है। इस तरीके से छात्रा, जॉब करने वाले तो पैसे कमा ही रहे है, लेकीन घर बैठें अपना काम करते करते महिलाए भी बहुत अच्छा पैसा कमा रही है।
इसमें आपको किसी Reselling ऐप को इंस्टाल करना है। Reselling की बात करे, तो इसमें मीशो बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म बन चूका है। आप मिशो से जुड़कर रिसेलिंग करके पैसे कमा सकते है। आपको मीशो ऐप मे अकाउंट बनाकर किसी एक प्रोडक्ट को चुन लेना है और अपना कमीशन जोड़कर उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने सोशल मीडिया पर share करना है।
आपके लिंक से अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको आपका कमीशन बैंक में भेज दिया जाता है। इस तरह से आप Reselling करके महीने के 20000 रुपए कमा सकते है।
7. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए
Blogging यह इंटरनेट की दुनिया में फ्री में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। ब्लॉग मतलब एक वेबसाइट होती है, जिसपर आपको जानकारी शेयर करनी होती है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के रिक्वायरमेंट की ज़रूरत नही है, इससे हर कोई पैसे कमा सकता है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए किसी भी विषय के बारे में जानकारी हो, लिखना आता हो और टेक्निकल की थोड़ी बहुत जानकारी हो।
अगर किसी को लिखना या ब्लॉगिंग के बारे में किसी भी तरह की कल्पना नहीं है, तो यूटयूब पर ब्लॉगिंग के वीडियो देखकर भी सिख सकते है। शुरु में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए थोडा समय लग सकता है, लेकीन आप कुछ समय बाद यहां से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। ब्लागिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है।
यहां से ढेरों पैसे कमा सकते है। ब्लागिंग से पैसे कमाने में एडसेंस का बहुत बडा रोल है। एडसेंस के अलावा ब्लागिंग से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं।
8. Content Writing से पैसे कमाए
क्या आपको पता है, आप सिर्फ़ लिखकर भी पैसे कमा सकते है। आप दूसरो के ब्लॉग और यूटयूब के लिए Content लिखकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। काफी सारे लोगो को content writer की ज़रूरत होती है और अभी के समय में Content Writer की ज़रूरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में आप भी content writing का काम करते है, तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है।
Content writing का काम आप Facebook, telegram ग्रुप से ढूंढ़ सकते है। इसके अलावा आप दूसरो के ब्लॉग में content writer के काम के लिए Email भी कर सकते है। इसके अलावा आप Youtuber के लिए Script भी लिखकर पैसे कमा सकते है। Script writer का काम आप सीधा यूटयूब पर contact करके ले सकते है।
Content writer के चार्जेस Content की कॉलिटी पर निर्भर करता है। आप अगर अच्छा content writing कर सकते है, तो आप 0.20 पैसे पर शब्द के हिसाब से ले सकते है या इससे ज्यादा भी ले सकते है।
9. SEO करके पैसे कमाए
आप अगर Blogging के फील्ड में है, तो आपको SEO तो पता होगा। आपको अगर SEO के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चलिए आपको बता देते। SEO यानी Search Engine Optimization होता है। आपको अगर SEO आता है, तो बहुत अच्छी बात है लेकीन आपको SEO नही आती है, तो आप Youtube से SEO सीख सकते है।
SEO की ज़रूरत काफी बढ़ी बढ़ी वेबसाइट को होती है और वह लोग अपने वेबसाइट का SEO करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे देते है। SEO करके आप लाखो रुपए कमा सकते है और आप अगर इसमें Advance Level की SEO करना सीख जाते है, तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
SEO का काम आप Freelancing वेबसाइट से भी ले सकते है। इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप से या ब्लॉगर से कांटेक्ट करके भी काम ले सकते है।
10. Adsence Approval Service से पैसे कमाए
अब आप कहेंगे की Adsence Approval Service क्या है? जो लोग ब्लॉगिंग करना चाहते है, उनको पैसे कमाने के लिए एडसेंस बहुत जरूरी होता है और अगर कोई नया बंदा ब्लॉगिंग करता है, तो उसको एडसेंस का अप्रूवल लेने में बहुत दिक्कत आती है क्युकी आज के समय में एडसेंस का अप्रूवल लेना बहुत मुश्किल हो गया है।
आजकल Adsense Approval Service की डिमांड भी बहुत बढ़ती जा रही है। आप एडसेंस अप्रूवल कैसे मिलता है और इसके लिए क्या क्या करना है यह सब कुछ सिख लेते है, तो आप इससे भी फ्री में पैसे कमा सकते है। इसके लिए क्लाइंट आप टेलीग्राम ग्रुप और फेसबुक पर ढूंढ़ सकते है।
आपको क्लाइंट की कोई कमी नही होनी वाली है क्युकी Fiverr और Upwork पर भी आपको Adsence Approval Service का काम मिलता है। आप एक एडसेंस अप्रूवल का चार्ज 5000 से 10000 हजार तक रख सकते है। आप महिने के 4 भी एडसेंस अप्रूवल सर्विस देते है, तो आप 30000 से 40000 रुपए आराम से कमा लेंगे।
11. Voice Over करके पैसे कमाए
आपको तो पता ही होगा की आजकल लोग यूटयूब का इस्तेमाल कितना ज्यादा कर रहे है। इसलिए Youtube पर क्रिएटर की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। कोइ 2 चैनल पर काम कर रहा है, तो कोई काफी सारे चैनल पर काम कर रहा है। ऐसे में एक बंदे को इतने सारे चैनल पर काम करना बहुत मुश्किल होता है।
यूटुबर अपने चैनल के लिए Skills वाले लोगो को Hire करते है। इन यूटयूबर को अपने चैनल के लिए Voice Over Creater की भी ज़रूरत पड़ती है। आपकी आवाज अगर अच्छी है, तो आप उन यूट्यूबर के लिए Voice Over का काम कर सकते है। इसके चार्जेस की बात करे, तो कोई फिक्स पेमेंट पर काम देता है, तो कोई पर मिनट के हिसाब से पैसे देता है।
शुरुवात आप अपने चार्जेस कम रख सकते है लेकीन जैसे जैसे आपकी Skill में इंप्रूवमेंट होती है उसके अनुसार आप चार्जेस को बढ़ा सकते है। काम लेने के लिए आप यूट्यूबर को Email कर सकते है या फेसबुक ग्रुप पर भी देख सकते है।
12. Translate करके पैसे कमाए
आपके मन में यह सवाल आएगा की ट्रांसलेट करके पैसे कैसे कमाए? तो आपको बता दे की काफी सारे यूटयूब चैनल को अपने वीडियो में Subtitile लगाना होता है। अगर उनके वीडियो की भाषा हिंदी है और उनको English में Subtitle लगाना है, तो ऐसे में उन्हे एक अच्छे ट्रांसलेटर की ज़रूरत पड़ती है।
आप अगर किसी भी भाषा की ट्रांसलेट कर सकते है, तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से भी ट्रांसलेट का काम ले सकते है। इसके अलावा बडी बडी वेबसाइट के लिए भी एक भाषा से दूसरी भाषा में कंटेंट ट्रांसलेट करने के लिए एक अच्छे ट्रांसलेटर की ज़रूरत पड़ती है।
ट्रांसलेटर भी काफी अच्छा पैसा चार्ज करते है, आप भी अच्छे से ट्रांसलेट कर सकते है, तो इसमें आपको फ्री में पैसे कमाने की एक opportunity मिलती है।
13. डाटा एंट्री से पैसे कमाए
डाटा एंट्री से पैसे कोई भी कमा सकता है और खासकर यह तरीका छात्रा के लिए बहुत अच्छा है। आपको अगर Excel की जानकारी है और आप वेब रिसर्च करने में अच्छे है, तो आप डाटा एंट्री बहुत आसानी से कर सकते है। आपको अगर कुछ भी नही आता है, तो तब भी आप डाटा एंट्री कर सकते है। इसके लिए यूटयूब पर ढेरों वीडियो उपलब्ध है।
डाटा एंट्री का काम करने के लिए आप इन्टरनेट की बडी बडी वेबसाइट पर देख सकते है। इन वेबसाइट से काम लेते समय आपको किसी भी तरह का पेमेंट नही करना है क्युकी ऐसा फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आप किसी भी वेबसाइट से डाटा एंट्री का काम लेने से पहले उस वेबसाइट के बारे में इंटरनेट और यूटयूब पर जानकारी जरुर लीजिए।
इसके अलावा आप डाटा एंट्री का काम Fiverr और Upwork से भी ले सकते है। इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आप डाटा एंट्री का चार्ज अपने काम के हिसाब से रख सकते है। इन वेबसाइट पर काम करना सबसे सुरक्षित है, क्युकी क्लाइंट पहले ही पेमेंट कर देते हैं।
14. वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाए
वीडियो क्रिएटर की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और लोगो को वीडियो देखना भी बहुत पसन्द आ रहा है, तो जाहिर सी बात है की वीडियो को एडिट करने के लिए एक अच्छे वीडियो एडिटर की भी ज़रूरत होगी ही। वीडियो एडिटर की ज़रूरत सबसे पहले तो Youtuber को होती है, फिर उसके बाद Instgram, Facebook वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को भी होती है।
ऐसे में आपको अगर वीडियो एडिटिंग आती है, तो आप इससे पैसे कमा सकते है। वीडियो एडिटिंग का काम पाने के लिए आप यूट्यूबर से contact कर सकते है और Instagram Reels बनाने वाले मशहूर इंस्टाग्रामर से भी Contact कर सकते है। इसके अलावा वीडियो एडिटिंग का काम आप Freelancing वेबसाइट से भी ले सकते है।
वीडियो एडिटिंग करने के आप काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है। आप वीडियो एडिटिंग के चार्जेस पर मिनट के हिसाब से ले सकते है। अगर आप किसी Youtuber या इंस्टाग्रामर के लिए काम करते है, तो उनसे फिक्स पेमेंट भी ले सकते है।
15. Captcha Solve से पैसे कमाए
जिन लोगो के पास बहुत अधिक समय होता है, उन लोगो के लिए Captcha Solve का काम बहुत अच्छा हो सकता है। अपने कभी किसी वेबसाइट पर कुछ download करते समय या किसी भी वजह से गए हो और वहा पर अपने कभी न कभी Captcha solve भी किया होगा।
ठीक उसी तरह आपको Captcha solve का काम कुछ वेबसाइट पर करना है। Captcha Solve का काम करने के लिए इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट उपलब्ध है। आप उन वेबसाइट पर Captcha solve का काम करके पैसे कमा सकते है।
Captcha Solve के काम से आप ज्यादा पैसे तो नही कमा पाएंगे, लेकीन अपना खर्चा निकल जाए उतना तो जरुर कमा लेंगे।
16. Refer करके पैसे कमाए
Online Free Me Paise Kaise Kamaye तरीके में रेफर से पैसे कमाने का तरीका भी बहुत बढ़िया है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह का ज्ञान या Skills होने की कोई ज़रूरत नही है। आप अपने मोबाइल से बस लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है। रेफर से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप उपलब्ध है, जो रेफर करने के बहुत अच्छा पैसे देते है।
काफी सारे ऐप तो एक एक रेफर करने का 500 रुपए भी देते है। आपको रेफर से पैसे कमाने के लिए इन ऐप में अकाउंट बनाना है फिर उसमे आपको एक रेफर करने का लिंक मिल जायेगा। उस लिंक को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है। आपके उस लिंक से अगर कोई उस ऐप में जुड़ता है, तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है।
रेफर से पैसे कमाने के लिए 5paisa, Grow, Upstox, IIFL इन ऐप को Try कर सकते है। इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐप है, जो रेफर से कमाने का मौका देते है।
17. Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
Assitant तो आपको पता ही होगा, लेकीन आपको पता नही है, तो बता देते है की Virtual Assistant यानी कही पर भी बिना जाए सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल करके काम करने वाली Assistant होती है। Virtual Assistant बनकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Client के सोशल मीडिया को मैनेज करना होता है, जिसमें आपको हर दिन Post Publish करना और कमेंट के रिप्लाई देना होता है।
इसके अलावा Virtual Assistant कही सारे ऑनलाइन काम को मैनेज भी करने का काम करता है। Virtual Assistant की डिमांड ज्यादातर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर ही होती है, लेकीन आप सेलिब्रिटी से Contact करके भी काम ले सकते है।
18. Youtube Channel से पैसे कमाए
आज के समय मे ऐसा कोई भी नही होगा जिसको Youtube पता ना हो। क्या आपको पता है, आप जिन लोगो के वीडियो देखते है, वह लोग यूटयूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा रहे है। यूटयूब पर आप भी अपना एक चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है। यूटयूब पर चैनल आप अपने ज्ञान और रूची के अनुसार किसी भी कैटेगरी का बना सकते है।
आपके वीडियो को जितने ज्यादा लोग दिखेंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे उतना ही ज्यादा आपको आगे जाकर उसका फायदा मिलता है। शुरुवात में यूटयूब से पैसे कमाने में थोडा समय लग सकता है, लेकीन आप एक बार अच्छा Subscribe बेस बना लेते है, तो आपको लाखों रुपए कमाने से कोई भी रोक नही सकता है।
अभी तक लाखो लोगो की जिंदगी यूटयूब की वजह से पुरी तरह बदल चुकी है। जो लोग अपने पूरे जीवन में इतना पैसा कमा नही सकते थे वह लोग आज महिने में उतना पैसा कमा रहें है। आप भी आपने जीवन मे बदल लाना चाहते है, तो अभी अपना यूटयूब चैनल शुरु कर दीजीए।
19. E-Book से पैसे कमाए
E-Book भी आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है क्युकी हर किसी के पास स्मार्टफोन है और काफी सारे लोग आज के समय मे इंटरनेट से भी जुड़ चुके है। उन सभी लोगो को किताब पढ़ने की वजह अपने मोबाइल में E-Book पढ़ना पसंद है। इसलिए यह तरीका भी आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा मौका हो सकता है।
आपके पास अगर किसी भी तरह का ज्ञान है, तो आप उस ज्ञान को E-Book में बदलकर उसको बेच सकते है और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आप अगर E-Book नही बना सकते है, तो आप दूसरे के E-Book को बेचकर भी पैसे कमा सकते है।
E-Book बेचने के लिए इंटरनेट पर अभी के समय में काफी सारी वेबसाइट उपलब्ध है। आप इन वेबसाइट पर अपनी E-Book बेच सकते है और Free में पैसे कमा सकते है।
20. Facebook से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक ग्रुप बनाना है या एक पेज बनाना है और उसपर अच्छे से काम करके अच्छा फॉलोअर्स या मेंबर्स जोड़ लेना है। आपका फेसबुक ग्रुप या पेज बहुत बडा हो जाता है, तो आप इस ग्रुप पर Sponsership और Promotion से पैसे कमा सकते है।
आपको यकीन नही होगा की एक एक sponsership का ₹50000 से ₹100000 रुपए भी मिलते है। इसके अलावा आप अपने खुद के प्रोडक्ट या Affiliate Marketing भी फेसबुक ग्रुप से कर सकते है।
21. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Free Me Paise Kaise Kamaye तरीके मे Affiliate Marketing भी एक बहुत अच्छा तरीका है। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए किसी एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। आपके द्वारा शेयर किए प्रोडक्ट को अगर कोई खरीदता है, तो उस प्रोडक्ट पर आपको कुछ कमिशन मिलता है।
Affiliate कमीशन यह प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी भी affiliate साइट है, जो 70 से 90% तक कमीशन देती है। सबसे ज्यादा लोकप्रिय Affiliate Marketing की बात करे तो वह Amazon Affiliate है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है और आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो उसपर भी आप affiliate marketing कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है।
22. कोर्स बनाकर पैसे कमाए
आप अपने कोर्स को ऑनलाइन कोर्स सेलिंग Udemy जैसे प्लेटफार्म पर तो बेच सकते ही है। इसके अलावा आपका अगर किसी सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स है, तो आप वहा पर भी अपने कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते है।
23. Amazon Turk से पैसे कमाए
Amazon Turk कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है और यह Amazon Shopping प्लेटफार्म का ही एक हिसा है। Amazon Turk में आपको Amazon के प्रोडक्ट की डिलीवरी करने का काम करना पड़ता है। इसके अलावा इसमें और भी कही काम उपलब्ध है।
इसमें आप Part Time और Full Time दोनो समय मे काम कर सकते है। नही तो आप अपने खाली समय के अनुसार भी काम कर सकते है। इस तरह से आप Amazon Turk से भी पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो आज अपने इस पोस्ट में Free Me Paise Kaise Kamaye के 25 से भी अधिक तरीको के बारे में जाना है। इन 25 तरीकों में से आप अगर किसी एक तरीके पर भी अच्छे से काम करते है, तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
हमे उम्मीद है, की आपको फ्री में पैसे कैसे कमाए के तरीक़े पसंद आए होंगे। आपको अगर यह सभी तरीको की जानकारी अच्छी लगीं है, तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ share करिए जिन्हे पैसों की ज़रूरत है। इसके अलावा Free Me Paise Kaise Kamaye पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में बताए।
Free Me Paise Kaise Kamaye: FAQs
Q.1 क्या सच में फ्री में पैसे कमा सकते हैं?
Ans. जी हां, फ्री में पैसे कमाने के हमने जो भी तरीके बताए है, उन सभी तरीकों से बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है।
Q.2 फ्री में पैसे कमाने के तरीके से कितना पैसे कमा सकते है।
Ans. फ्री में पैसे कमाने के तरीके से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है। इन तरीकों में से कुछ तरीके से लाखों नही बल्की करोड़ों रुपए कमा सकते है। काफी सारे लोगो ने Affiliate Marketing, Blogging, Youtube और फ्रीलांसिंग तरीके से करोड़ों रुपए कमाए है। आप इन करोड़ों रुपए कमाए प्रूफ को यूटयूब पर देख सकते है।