Gallery से Delete हुए फोटो वापस कैसे लाए? जाने सिर्फ 2 मिनट में

Gallery Se Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye
Gallery Se Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye

हैलो दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Gallery Se Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye? की जानकारी को जानने वाले है। आप भी अपने Delete फोटो को वापस लाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

देखा जाए तो हमारे मोबाइल फोन में बहुत सारे फिचर्स होते है। इन सभी फिचर्स में कैमरा वाला फिचर्स सभी को बहुत अच्छा लगता है और हर मोबाइल यूजर दिन में एक बार तो इसका इस्तेमाल फोटो निकालने के लिए करता ही है। इस कैमरा का इस्तेमाल करके हम अपनी काफी सारी यादों को अपने फोन में फोटो के माध्यम से सेव करके रखते है क्युकी यह फोटो हमे बहुत अच्छी लगती है। लेकीन किसी न किसी वजह से और कभी कभी जाने अनजाने में हमारी फोटो डिलीट हो जाती है या कभी कभी हम ही गलती से डिलीट कर देते है।

उन डिलीट हुए फोटो में हमारी कुछ जरूरी फोटो भी शामिल होती है और वह हमें चाहिए होती है। ऐसे में काफी लोगो को डिलीट फोटो वापस लाने बहुत दिक्कत होती है या कुछ लोगों को डिलीट फोटो वापस कैसे लाए यह भी पता नही होता है। वैसे तो डिलीट फोटो वापस लाने के लिए बहुत सारे तरीके है लेकीन हम इस पोस्ट में कुछ अच्छे और आसान तरीके के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

तो हम ज्यादा देरी ना करते हुऐ आपके Gallery से Delete हुए फोटो वापस कैसे लाए? की जानकारी को अच्छे से जान लेते है।

Gallery Se Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye

दोस्तो आज हम डिलीट फोटो वापस लाने के लिए 2 तरीके का इस्तेमाल करने वाले है। इसमें एक तरीका अपने मोबाइल में मौजूद फिचर्स से जुड़ा हुआ है और यह तरीका बहुत आसान है। हमारा दूसरा जो तरीका है वह ऐप से जुड़ा है।

इसके लिए आपको एक ऐप को इंस्टॉल करना होता है। यह दोनो तरीके कैसे है और कौनसा ऐप इंस्टॉल करना है। इसके अलावा गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाए? को स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं।

1. मोबाइल फिचर्स से गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाए?

यह डिलीट फोटो वापस लाने वाला फिचर्स पहले से ही आपके मोबाइल में मौजूद होता है लेकीन इस फिचर्स में आपका फोटो कुछ दिनो के लिए ही उपलब्ध होता है। आपने अगर लचर समय पहले ही फोटो को डिलीट किया है तो आप इस फिचर्स का इस्तेमाल करके अपने डिलीट फोटो को आसानी से वापस ला सकते है। इस फिचर्स का इस्तेमाल कैसे करते है चलिए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गैलरी मे जाकर Album के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • वहा आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे और वही नीचे Recently Deleted यह भी विकल्प दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना है।
  • उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी डिलीट फोटो की सूची दिखाई देगी।
  • आपको जो भी डिलीट फोटो वापस लाना है उनको सेलेक्ट करना है और वहा पर Recover का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।
  • अब आपके वह सभी सेलेक्ट किए हुए फोटो वापस आ जायेंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

2. ऐप से Gallery Se Delete Photo Wapas Kaise Laye?

आपके मोबाइल में से फोटो को डिलीट हुए काफी ज्यादर समय हो गया है तो आपको यह डिलीट फोटो को रिकवर करने वाला ऐप डाऊनलोड करना चाहिए। ऐप की इस्तेमाल से ही आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ले सकते है। डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो रिकवर करने वाले ऐप मिल जायेंगे लेकीन हम आपको इस पोस्ट में बेहतरीन डिलीट फोटो को वापस लाने वाले ऐप के बारे बता रहे हैं।

इस तरीके से तो आपका डिलीट फोटो वापस आ जायेगा। यदि आपका डिलीट फोटो इस तरीके भी वापस नही आता है तो आप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं। वैसे तो हम आपको उस सॉफ्टवेयर के बारे में भी आगे जानकारी बताने वाले है।

तो दोस्तो हम जो आपके डिलीट फोटो को वापस लाने वाला ऐप के बारे में बता रहे है उसका नाम Disk Digger है। इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कर सकते है। Disk Digger से आप कितने भी पुराने फोटो को रिकवर कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके फोटो वापस लाना बहुत आसान है। आपको अगर डिलीट फोटो वापस लाने आता है तो बहुत अच्छी बात है। अगर आपको ऐप से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए? पता नही है तो आप हमारे बताए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Disk Digger सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद ऐप को ओपन करना है। ओपन कार्टर ही आपके सामने Scan करने का विकल्प दिखाई देगा। उसपर क्लिक करिए।
  • उसके बाद आपके सामने वह सभी फोटो आ जाएंगे जो आपके फोन से डिलीट हुई है।
  • आपको जो भी फोटो रिकवर करना है उसको सेलेक्ट कर लीजिए और वहा नीचे Recovery विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करिए।
  • उसके बाद आपको किस फाइल में फोटो सेव करना है उसको भी सेलेक्ट कर लीजिए।
  • इतना करने के बाद आपके डिलीट फोटो उस फाइल में आ जाएंगे। आप गैलरी मे भी अपने फोटो को चेक कर सकते हैं।

Final Word

दोस्तो आज अपने इस पोस्ट से Gallery Se Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye की जानकारी को जाना है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके जितने भी महत्वपूर्ण फोटो गैलरी से डिलीट हुए थे वह लाने में आपको बहुत मदद मिली होगी और आपके फोटो आसानी से वापस भी आ गए होंगे।

हमे उम्मीद है की आपको यह डिलीट फोटो वापस लाने वाला पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा। आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसको अपने दोस्तों शेयर करें ताकी वह लोग भी अपनी डिलीट फोटो को वापस ला सकेंगे। आपका कोई भी सवाल Gallery Se Delete Photo Wapas Kaise Laye पोस्ट के बारे में हो तो कमेंट में बताए।

इन्हें भी पढ़ें :-