घर बैठे बैठे पैसे कैसे कमाए {30k Month} | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आप भी Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारे में ढूंढ रहें है और आप भी बिना कही जाए घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो आपके लिए यह पोस्ट बिल्कुल सही है।

वैसे आज कल लोगो को रोजगार या जॉब मिलना बहुत मुश्किल हो गया है और जॉब मिलती भी है, तो घर से काफी दूर मिलती है, जहां पर हर दिन आना जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा जॉब की सैलरी भी बहुत कम होती है, जो आने जाने लिए ही खर्च हो जाती है और अंत में हमे 50% से 70% सैलरी ही हाथ लगती है। इसी वजह से लोग बिना कही जाए घर बैठे काम करना पसंद करते है और इंटरनेट पर ढूंढते रहते है, लेकीन उन्हे कोइ अच्छा काम नही मिलता है।

आप भी बिना कही जाए घर बैठे काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए। हमने इस पोस्ट में काफी सारे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया है, जिनमें से आप किसी एक तरीके पर काम करके पैसे कमा सकते है। तो चलिए बिना समय गवाए Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

आपको घर बैठे पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की ज़रूरत होती है। आप अगर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए, जो आज के समय में लगभग हर किसी के पास होता ही है। इसके अलावा एक अच्छा इंटरनेट भी चाहिए और यह भी हर मोबाइल में होता ही है।

इसके अलावा आप अगर ऑफलाइन घर बैठे काम करना चाहते है, तो आपके पास उस काम के हिसाब से कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ती है और इसके बारे में हम आगे उन तरीकों में जानने की कोशिश करेंगे।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाने तरीके

घर बैठे पैसे कमाने के लिए हमने यहां पर ऐसे तरीको के बारे में बताया है, जिससे आप सच में पैसे कमा सकते है और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इस पोस्ट मे 20 से ज्यादा तरीको के बारे मे बताया है। इन तरीक़े से आप कही पर भी बिना जाए पैसे कमा सकते है।

1. Blogging से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग यह पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा तरीका है। अब आप कहेंगे की ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग यानी अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर उसपर जानकारी प्रदान करना होता है, Example आप अगर गुगल पर जाकर कुछ भी सर्च करते है और वहा पर आप जिन वेबसाइट से जानकारी हासिल करते है वह एक ब्लॉग होता है और उसपर जानकारी उपलब्द कराने वाला ब्लॉगर।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कही पर भी जाने की ज़रूरत नही होती है। आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से ब्लॉगिंग कर सकते है। आपको अगर ब्लॉगिंग के बारे में कोइ जानकारी नही है, तो आप Youtube पर देख सकते है। Youtube पर ब्लॉगिंग कोर्स के काफी सारे विडीयो भरे पड़े है।

आप अगर ब्लॉगिंग सीख जाते है और Consistancy के साथ अच्छे से काम करते है, तो आप यहां से लाखो रुपए कमा सकते है। आज के समय में ऐसे भी काफी सारे लोग है, जो महीने के लाखो, करोड़ों रुपए कमा रहे है।

2. Youtube से पैसे कमाए

Youtube को आज के समय में कौन नही जानता है। हर मोबाइल इस्तेमाल करने वाला Youtube का इस्तेमाल करता ही है। आप जिन लोगो के वीडियो देखते है, वह लोग भी यूटयूब से पैसे कमा रहें है और लाखों में कमा रहें है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई भी skill हो चलेगा।

चाहे आप बोलने में अच्छे हो या आप कॉमेडी और गाने में अच्छे हो तो भी आप यूटयूब से पैसे कमा सकते है। आपके पास कोइ ज्ञान नही है, तो आप Daily Vlogs बनाकर भी पैसे कमा सकते है। Daily Vlogs में आपको अपने हर दिन के लाइफस्टाइल की वीडियो बनाना होता है और ऐसे वीडियो को भी काफी लोग पसंद भी करते है।

आज यूट्यूब पर भारत का एक यूटयूब चैनल है और उसका नाम Sourav Joshi Vlog है। यह बंदा भी अपनी लाइफस्टाइल की ही वीडियो अपलोड़ करता है और आज यह भारत का No. Vlog चैनल बन चूका है। ऐसे आप अपना किसी भीं तरह का चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है। यूटयूब पर चैनल बनाने के आइडिया को आप यूटयूब पर ही देख सकते है। यूटयूब से भी लाखों, करोड़ों रुपए कमा सकते है।

3. Ads चलाकर पैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye सभी तरीको में यह Ads Run का तरीका भी बहुत अच्छा है। इस तरीके से भी पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। Ads चलाने के लिए आपके पास थोडा बहुत पैसे होना ज़रूरी है। अब आप कहोगे की Ads किस चीज़ की चलाए?

आप Ads किसी Affiliate Product की चला सकते है और ज्यादा से ज्यादा sell लाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। आप Ads को Google ads और Facebook Ads के जरिए चला सकते है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Ads कैसे चलाए जाते है? यह काफी अच्छे से सीखना होगा।

Ads कैसे चलाए जाते है? इसके बारे में भी आपको Youtube पर प्रोपर वीडियो मिल जायेंगे। इन वीडियो को देखकर आप सीख सकते है और Ads चलाकर पैसे भी काफी अच्छा कमा सकते है। Ads चलाकर लाखो रुपए कमाना बहुत आसान है।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

घर बैठे Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing यानी किसी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना होता है। आपके मार्केटिंग के जरिए अगर कोइ भी इन Affiliate Product को खरीदता है, तो उसके बदले आपको कुछ % कमीशन मिलता है। इस तरह से कमीशन से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

आप Amazon Affiliate Marketing भी कर सकते है। मार्केटिंग करना यानी आपको कही जाने की या पैसे खर्च करने की ज़रूरत नही है। आप इन  Affiliate Product को अपने सोशल मीडिया पर share करके पैसे कमा सकते है। आपके सोशल मीडिया पर अच्छा फॉलोअर्स होंगे तो यह काम आपके लिए तो और भी आसान हो जायेगा।

इंटरनेट पर Affiliate Programm चलाने वाली काफी सारी वेबसाइट है, जो आपको अच्छा कमीशन देती है। ऐसे भी प्रोडक्ट affiliate marketing में होते है, जो आपको 80% तक भी कमीशन देते है। Affiliate Marketing के बारे आप और विस्तार से यूटयूब पर देख सकते है।

6. Share Market से पैसे कमाए

Share Market भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है और यह काम भी आप घर बैठे कर सकते है। Share Market से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है, लेकीन इसके लिए Share Market की जानकारी होना और उसमे कैसे निवेश करते है यह जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।

Share Market से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है, की आपको किसी भी कंपनी के shares की जानकारी और उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा।

आप अगर Share Market में पैसे निवेश कैसे करते है? यह सीख जाते है, तो आप Share Market से भी करोड़ों रुपए कमा सकते है। Share Market सीखने के लिए इंटरनेट पर काफी सारे कोर्स उपलब्द है।

7. Online Classes से पैसे कमाए

आप अगर किसी भी फील्ड में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप Online Classes लेकर भी पैसे कमा सकते है। आज कल हर कोई बिना कही पर भी जाए घर बैठे बैठे सीखना चाहते है। ऐसे में आप अगर Online Classes शुरू कर देते है, तो आपको पैसे कमाने से कोइ नही रोक सकता है।

Online Classes से भी बहुत ज्यादा कमाई होती है, लेकीन शुरू के समय में आपको Online Classes की फीस थोड़ी कम रखना होगा। इस तरह से आप बिना कही जाए सिर्फ घर बैठे बैठे Online Classes लेकर पैसे कमा सकते है।

8. Content Writing से पैसे कमाए

Content Writing यह काम भी काफी अच्छा है, घर बैठे पैसे कमाने के लिए, लेकीन इसके लिए आपको Content Writing भी आना बहुत जरुरी है। वैसे तो Content Writing सीखना कोई बडी बात नही है, लेकीन इसके लिए आपको Content लिखने की प्रैक्टिस करना होगा।

आप अगर अच्छे से Content Writing सीख जाते है, तो आप कही पर जाए बिना ही पैसे कमा सकते है। Content Writing का काम आप Facebook और Telegram ग्रुप से ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप Freelancing साइट पर भी Content Writing का काम कर सकते हैं।

आप  शुरुवात में Content Writing का 0.15 पैसे पर शब्द का चार्ज कर सकते है और आपको थोडा बहुत Content Writing में Exprience हो जाता है, तो आप इसको बढ़ाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

9. Google Adsense से पैसे कमाए

Google Adsense भी एक पैसे कमाने का तरीका है। Google Adsense से पैसे कमाने के काफी तरीके है, लेकीन हम Google Adsense खरीदने और बेचने वाले तरीके के बारे में जानते है। आपको इसमें काफी ज्यादा नहीं बस थोड़े बहुत पैसे लगाने है। यानी आप Telegram और Facebook ग्रुप से लोगों से एडसेंस कम पैसों मे खरीदकर उसको ज्यादा पैसों में बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको एडसेंस खरीदते समय अच्छे से चेक करके खरीदना होता है। आप अगर अच्छे से चेक नही करते है, तो इसमें आपको नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आप खुद भी ब्लॉग बनाकार उसपर कुछ पोस्ट डालकर और उसपर एडसेंस का अप्रूवल लेकर भी उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसमें पैसे का लेन देन करते समय किसी Trusted Admin के जरिए करना काफी सुरक्षित होता है। तो इस तरह से आप इसको एक बिजनेस बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

10. Online Product Sell से पैसे कमाए

Online Product बेचने के लिए भी आपको कही पर जाने की ज़रूरत नही है। आपके पास अगर कोई प्रोडक्ट है, तो आप उसको Amazon, Flipkart और Meesho जैसे Ecommerce Plateform पर बेच सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। इन प्रोडक्ट को लेने के लिए भी डिलीवरी बॉय ही आते है, इसलिए आपको कही पर जाने की ज़रूरत नही होती है।

आप अगर Online Product बेचते है, तो आप कोइ भी प्रोडक्ट इन प्लेटफार्म के जरिए पूरी दुनिया में बेच सकते है। इसको शुरू करने के लिए भी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना ज़रूरी है। आप अगर काफी सारे प्रोडक्ट बेचते है, तो आप पैसे भी काफी ज्यादा कमा सकते है।

11. Freelancing से पैसे कमाए

Freelancing से पैसे कमाने के लिए काफी सारे प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्द है, जैसे – Fiverr, Upwork, Freelancer. इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको कोई ना कोई Skill आना बहुत जरुरी है, जैसे – Photo Editing, video editing, web developer, app developer, vertual assistant के अलावा और कोई भी काम आता है, तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है और काफी सारा पैसा कमा सकते है।

शुरूवात में आपको अपने काम का चार्ज कम रखना है और ज्यादा से ज्यादा अच्छी रेटिंग लेने पर ध्यान देना है। आप अगर ऐसा करते है और अच्छा review और रेटिंग पा लेते है, तो फिर आपको ऑर्डर की कोई कमी नही होगी। आपको ऑर्डर ज्यादा मिलेंगे तो पैसे भी ज्यादा ही मिलेंगे।

अब आप अपने चार्जेस को थोडा बहुत बडा सकते है। फ्रीलांसिंग करना बहुत आसान है, लेकिन आपको कुछ चीजों को सीखना होगा और वह आप इंटरनेट से सीख सकते है।

12. E-Book Sell से पैसे कमाए

आप अगर किसी भी फील्ड में काफी अच्छे है या आपको किसी फील्ड की काफी ज्यादा जानकारी है, तो आप उसका एक E-Book बना सकते है और इसको बेचकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। वैसे तो E-Book Sell करने के लिए इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट उपलब्ध है।

इसके अलावा आप Amazon Kindle पर भी E-Book बेच सकते है। आपके सोशल मीडिया पर अगर फॉलोअर्स है, तो आप E-Book पर यहां पर भी sell कर सकते है। आपको अगर किसी भी फील्ड की जानकारी नही भी है, तो आप दूसरों की E-Book बेचकर भी पैसे कमा सकते है।

13. Video Editing से पैसे कमाए

आपको अगर वीडियो एडिटिंग आती है, तो भी आप इससे घर बैठे पैसे कमा सकते है। आज के समय में Youtuber की कोई कमी नही है। हर कोई Youtube की फील्ड में आ रहा है, तो जाहिर सी बात है, की हर किसी को वीडियो एडिटिंग करना आता नही होगा।

आप अगर ऐसे यूट्यूबर से संपर्क करते है, जिनको एक अच्छे वीडियो एडिटर की ज़रूरत है, तो आपको यहां पर काम मिल सकता है। वीडियो एडिटिंग का चार्ज पर मिनट के हिसाब से लिया जाता है। शुरूवात में आप 50 रुपए पर मिनट से शुरू कर सकते है, फिर कुछ समय बाद आप इसको बढ़ा भी सकते है।

ऐसे आपको अगर हर दिन 8- 10 मिनट की भी विडियो एडिटिंग का काम मिल जाता है, तो आप 400 से 500 रुपए आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो 3 से 4 Youtuber के लिए भी एडिटिंग का काम कर सकते है। इस वजह से आपको डेली काम मिलेगा।

14. Digital Marketing से पैसे कमाए

आजकल हर एक बिजनेस Digital होता जा रहा है, ऐसे मे Digital Marketing की डिमांड काफी ज्यादा बड़ चुकी है। आप भी एक Digital Marketer बनते है तो इस Digital दुनिया का लाभ उठा सकते है और काफी पैसे भी कमा सकते है।

Digital Marketing में वह सभी काम होते है, जैसे – Social Media, Web Design, Seo Service, Graphic Design, Brand Promotion, Products Sell के अलावा काफी सारी Service Digital Marketing में आती है।

आप अगर Digital Marketing सीखते है, तो आप इस तरह की सर्विस अपने क्लाइंट को देकर पैसे कमा सकते है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए भी आपको कही पर जाने की ज़रुरत नहीं है और इससे आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।

15. Social Media Influencer से पैसे कमाए

आज के समय में Social Media के user की संख्या काफी बड़ चुकी है। सोशल मीडिया भी हमे पैसे कमाने के काफी सारे रास्ते देता है, सोशल मीडिया से पैसे कमाने के इन रास्तों से काफी सारे लोग पैसे भी कमा रहें है। सोशल मीडिया यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जी किसी को भी रातों रात स्टार बना देता है।

ऐसे काफी सारे लोग है जिनकी जिंदगी सोशल मीडिया की वजह से पुरी तरह से बदल गई है। सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके है, लेकीन आपको उन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की ज़रूरत होती है। आपके अगर अच्छे फॉलोअर्स बड़ जाते है, तो आप सोशल मीडिया से भी लाखो रुपए कमा सकते है।

16. OLX से पैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye तरीकों में से यह तरीका भी काफी अलग है। क्या आपको पता है? आप OLX से भी पैसे कमा सकते है। OLX यह एक पुराने सामान बेचने का प्लेटफार्म है। इसमें सामान खरीदने के अलावा बेच भी सकते है।

आप अपने खुद के पुराने सामान तो बेचकर पैसे कमा ही सकते है, लेकिन आप थोडा दिमाग लगा सकते है, तो आप दुसरे के सामान भी बेचकर पैसे कमा सकते है। OLX के माध्यम से आप अपने घर को किराए पर भी दे सकते है। OLX पर कोई भी सामान बेचते या खरीदते वक्त सावधानी बरतनी बहुत ज़रूरी है, क्युकी OLX पर भी काफी ज्यादा Scam होता है।

17. पैकिंग करके पैसे कमाए

आप घर बैठे पैकिंग का काम भी कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है। इस काम को सिर्फ महिलाएं ही करे, तो बेहतर रहेगा, क्युकी इसमें ज्यादा पैसे नही मिलते है और महिलाए घर बैठे बैठे इस काम को आसानी से कर सकती है। इसकी वजह हमारे Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के और तरीके बहुत अच्छे है, लेकिन जिसने ज्यादा पढ़ाई नहीं किया है, उनके लिए यह पैकिंग का काम काफी अच्छा विकल्प है।

पैकिंग का काम करने के लिए आपको काफी सारी कंपनी माल और सभी पैकिंग से जुड़ी चीजें लाकर देती है। आपको उस माल को पैक करके तैयार रखना होता है और माल तैयार होने के बाद कंपनी के लोग आकर माल लेकर भी जायेंगें। इस काम का पेमेंट weekly या monthly होता है। इस काम को घर का कोई भी सदस्य कर सकता है।

18. WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग Whatsapp का ही करते है। WhatsApp का इस्तेमाल लोग सिर्फ चैटिंग करने के लिए करते है। क्या आपको यह भी पता है, की WhatsApp से भी पैसे कमाए जा सकते है। WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो का नेटवर्क बनाना ज़रूरी है।

आप अगर WhatsApp पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का नेटवर्क बना लेते है, तो आप WhatsApp पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप लोगो की सर्विस बेचकर भी पैसे कमा सकते है। इन सभी काम को आप अगर Business WhatsApp का इस्तेमाल करके कर सकते है, तो यह और भी अच्छा हो सकता है।

19. Reselling Business से पैसे कैसे कमाए

कुछ समय से Reselling Business काफी ट्रेंड में आ चूका है। Reselling Business तब से ट्रेंड में आया है, जब से Meesho यह Shopping ऐप आया है। Reselling Business यानी आपको किसी प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को अपना कमीशन लगाकर लोगो को बेचना होता है।

Meesho जब लॉन्च हुआ था, तब से लोगो ने इस तरीके से बहुत पैसा कमाया है। Reselling Business को कोई भी कर सकता है, लेकिन इस तरीके से ज्यादातर महीला ही पैसे कमा रही है। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी Reselling प्लेटफार्म से कोई भी प्रोडक्ट लेना है और उसपर अपना कमीशन जोडकर सोशल मीडिया या कही पर भी share करना है।

इस प्रोडक्ट को अगर कोई खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। Reselling करने के लिए Shop 101, Meesho और Glowroad का इस्तेमाल कर सकते है। आप अगर इसको पूरे Dedication के साथ करते है तो आप 20000 से 25000 हजार कमा सकते है।

20. Facebook से पैसे कैसे कमाए

Facebook से भी आप चैटिंग और मंनोरंजन करने के अलावा इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। Facebook से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीक़े है। आप अगर इन तरीको का इस्तेमाल करते है, तो आप Facebook से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। Facebook से पैसे आप कोर्स बेचकर, सर्विस बेचकर, Sponsership के अलावा ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।

Facebook से ब्रांड प्रमोशन या ग्रुप प्रमोशन करने के लिए आपके पास एक ज्यादा मेंबर वाला ग्रुप भी होना चाहिए। आपके पास एक बडा ग्रुप होता है, तो Facebook से भी लाखो रुपए कमा सकते है। Facebook से आप मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है।

21. सिलाई के काम से पैसे कैसे कमाए

सिलाई का काम सिर्फ महिलाएं ही नही बल्कि पुरुष भी सिलाई का यह काम करके पैसे कमा सकते है। सिलाई का काम करने के लिए आपको सिलाई का सीखना होगा। आप अगर एक बार सिलाई के काम को सीख लेते है, तो आप बिना कही पर जाएं इस काम को अपने घर पर बैठकर ही कर सकते हैं। सिलाई का काम करके आप ज्यादा तो नहीं लेकिन हर दिन 300 से 500 रुपए तो जरुर कमा सकते है।

22. Data Entry से पैसे कैसे कमाए

डाटा एंट्री भी घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। डाटा एंट्री करने के लिए आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप होना ज़रूरी है और आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी है और आपके पास कम्प्यूटर भी है, तो आप डाटा एंट्री करके भी Daily के 500 रुपए कमा सकते हैं।

डाटा एंट्री का काम आप ऑनलाइन इंटरनेट पर उपलब्ध काफी सारी वेबसाइट से ले सकते है और आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर भी डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते है। आप किसी वेबसाइट से डाटा एंट्री का काम लेते है, तो आप सबसे पहले उस वेबसाइट या कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जरुर ले।

Conclusion

दोस्तो आज के पोस्ट में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारे में अपने काफी सारे तरीक़े को जाना है। हमे उम्मीद है, की आपको यह घर बैठे पैसे कमाने के तरीके अच्छे लगे होंगे। इन तरीको से पैसे कमाने के बारे में काफी अच्छे से जानकारी भी मिली होंगी।

आपको इस पोस्ट से कुछ मदद मिली हो और आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को share करे। आपका कोई भी सवाल Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारे हो तो कमेंट में जरुर बताए।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: FAQs

Q.1 क्या सच में बिना कही पर जाए घर बैठे पैसे कमा सकते है?

जी हां, बिना कही पर जाए आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। आप अगर उपर बताए तरीके पर काम करते है, तो घर बैठे पैसे कमा सकते है। आपको अगर इस बात पर यकीन नही है, तो आप यूटयूब पर पेमेंट प्रूफ के वीडियो देख सकते है।