
दोस्तो आपको भी कोई पर्सनल कॉल आता है और आप अपने इस पर्सनल कॉल को लॉक लगाने के लिए इंटरनेट पर Incoming Call Par Lock Kaise Lagaye? के बारे जानकारी ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज के इस पोस्ट में हम आपको इनकमिंग कॉल पर लॉक लगाने की पूरी जानकारी बताने वाले है।
वैसे तो इनकमिंग कॉल तो सभी को आती है और काफी सारे लोगों की कॉल आती है लेकीन इन कॉल करने वाले लोगों में से कोई पर्सनल कॉल होता है तो कोई प्राइवेट बाते करने के लिए कॉल होता है। इसके अलावा कोई कॉल बिजनेस से लेकर भी होता है। इन आने वाली इनकमिंग कॉल को अगर दूसरा कोई उठाता है हमारी पर्सनल जानकारी उसको मिल सकती है।
ऐसा भी नहीं होता है की आपका मोबाइल फोन हमेशा ही आपके पास होगा कभी न कभी और किसी वजह से तो आप अपने मोबाइल को किसी के पास देते ही है। इस दौरान कोई महत्त्वपूर्ण कॉल आ जाती है तो जिसके पसर मोबाइल फोन दिया हुआ है वह आपकी कॉल को उठा कर बाते भी कर सकता है।
आपकी इसी सबसे बड़ी समस्या को हल करने के लिए हम इस पोस्ट में Incoming Call Par Lock Kaise Lagaye? के बारे में विस्तार से बताने वाले है, तो चलिए शुरू करते हैं।
इनकमिंग कॉल लॉक क्या होता है? (Incoming Call Lock Kya Hota Hai)
आपको अगर इनकमिंग कॉल लॉक क्या होता है? इसके बारे जानकारी नहीं है तो सबसे पहले हम इसके बारे में जानते है। Incoming Call Lock यानी आपके मोबाइल पर जो भी कॉल आयेगा उसको लॉक करना होता है।
इनकमिंग कॉल लॉक लगाने से आपके मोबाइल पर के कॉल को आपके बिना कोई भी नही उठा सकता है, क्युकी इसमें लॉक लगा होता है और यह लॉक सिर्फ आपको ही पता होता है।
आपके मोबाइल पर जब भी कॉल आयेगा सबसे पहले आपको उसका लॉक खोलना हॉट है फिर आप उस कॉल को उठा सकते है। आपके मन में इनकमिंग कॉल लॉक क्या है? यह सवाल था। इसका जवाब पूरी तरह से मिल गया होगा।
Incoming Call Par Lock Kaise Lagaye?
Incoming Call पर लॉक लगाने के लिए किसी भी मोबाइल कंपनी ने अब तक ऐसा कोई भी लॉक मोबाइल में नही लगाया है और ना ही ऐसा कोई फिचर्स। आपको अपने मोबाइल में Incoming Call Lock लगाना ही है तो आपको इसके लिए इंटरनेट और प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाते है।
इन ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल पर लॉक लगा सकते है। वैसे तो प्ले स्टोर बहुत सारे ऐप है लेकीन हम आपको एक बेहतरीन ऐप के बारे में बताएंगे। तो चलिए उस कॉल पर लॉक लगाने वाले ऐप के बारे में जानते हैं।
Incoming Call Par Lock Lagane Wala Apps
Incoming Call Lock यह एक बहुत बढ़िया और अच्छा Incoming Call Par Lock Lagane Wala App है। इस ऐप में आपको इनकमिंग कॉल पर लॉक लगाने के लिए काफी फिचर्स मिलते है। इसमें आपको अलग अलग तरह के सभी लॉक लगाने की सुविधा मिलती है, जैसे Pattern Lock, Password Lock और Finger Lock.
आप चाहो तो सभी Incoming Call पर लॉक लगा सकते है या आपको किसी Selected नंबर पर ही लॉक लगाना है तो आप वह भी कर सकते हैं। इसमें आपको काफी सारी सेटिंग्स भी मिलती है तो आपको इनकमिंग कॉल की प्राइवेसी के लिए बहुत काम आ सकती है। आप जो लॉक लगाते है उसका बैकग्राउंड भी अपने अनुसार रख सकते है।
आपको एक बेहतर और ज्यादा फिचर्स वाला इनकमिंग कॉल लॉक करने वाला ऐप चाहिए तो यह Incoming Call Lock App बहुत अच्छा विकल्प है। इस ऐप को अबतक 1 मिलियन से भी ज्यादा यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। आगे हम Incoming Call Par Lock Kaise Lagaye की जानाकारी को जानते हैं।
Incoming Call Lock Kaise Kare?
Incoming Call पर लॉक लगाने वाले ऐप के बारे में तो हमने जानकारी प्राप्त कर लिया है। अब बात आती है की उस Incoming Call Lock App का इस्तेमाल करके हम अपने Incoming Call Ko Lock Kaise Kare? तो चलिए इनकमिंग कॉल लॉक कैसे करें की जानकारी को Step By Step जानते हैं।
- Step 1 : सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Incoming Call Lock App को सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है।
- Step 2 : उसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और जो भी परमिशन की जरूरत है वह सभी परमिशन दे देना है।
- Step 3 : ऐप ओपन होने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाईं देंगे। उनमें से आपको Set Lock Type पर क्लिक करके Pin या Pattern को चुन लेना है।
- Step 4 : अब आपको अपना एक अच्छा लॉक बना लेना है जो आपको याद रह सकें। उसके बाद Enable Lock को टिक (✓) कर देना है।
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका Incomimg Call Lock Set हो चुका है। इसमें आपको जो भी Settings करना है उसको आप Settings के विकल्प से कर सकते है और अपने मोबाइल को safe रख सकते हैं। Settings में आपको लॉक कितने समय तक रखना है यह भी फीचर्स मिलता है। तो आप settings में सभी विकल्प को एक बार अच्छे से देख लीजिए।
Final Word
दोस्तो आज अपने Incoming Call Par Lock Kaise Lagaye के बारे में बहुत ही आसान तरीके से जानकारी को जाना है। इसमें अपने एक बेहतर ऐप्स के बारे में जाना है और उस ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है यह भी जाना है।
हमे आशा है की आपको यह Incoming Call Lock करने की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके मोबाइल में इनकमिंग कॉल पर लॉक लगाने में भी बहुत मदद मिली होगी। आपको अगर इस पोस्ट से कुछ भी मदद हुई है या पोस्ट अच्छी लगीं है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि उन्हें भी अपने पर्सनल इनकमिंग कॉल पर लॉक लगाने के बारे में जानकारी मिल सकें।
इसके अलावा आपका कोई सवाल Incoming Call Me Lock Kaise Lagaye के बारे में हो तो कमेंट में जरूर बताए।