IPO क्या है और IPO Se Paise Kaise Kamaye {पूरी जानकारी}

IPO Se Paise Kaise Kamaye
IPO Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आप भी IPO के बारे में जानना चाहते है और IPO Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी भी जानना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट को अच्छे से अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए।

अपने IPO का नाम कभी न कभी सुना होगा इसलिए ही आप IPO Se Paise Kaise Kamaye के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। IPO की जब बात आती है, तो शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, बैंकिग से नाम जरुर जुड़ता है। लेकीन आपको IPO की ही जानकारी नहीं है, तो आप इस पोस्ट में IPO क्या है? यह पढ़कर समझ सकते है।

इतना ही नहीं आपके मन में IPO फुल फॉर्म क्या है, IPO के प्रकार कितने है? इस तरह के सभी सवाल के जवाब आपको एक ही पोस्ट में मिल जायेंगे। तो चलिए IPO Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट की शुरुवात करते है।

IPO क्या है?  (What Is IPO In Hindi)

IPO यह एक शेयर मार्केट से जुड़ा बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। IPO यह एक शेयर मार्केट की ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से कोई भी कंपनी अपने Stock या Shares को अपने लोगो के लिए जारी करती है। इस IPO की प्रक्रिया में किसी भी कंपनी के सभी Stock या Shares लोगो के पास होते है।

लेकीन इस प्रक्रिया को कोई भी कंपनी फ्री में नही करती है, इसके बदले कंपनी लोगो से कुछ फंड जमा करती है। IPO में कोई भी Pvt Ltd कंपनी नही होती है, बल्की इसमें सभी Limited Company को जोड़ा जाता है। इन सभी कंपनी का IPO में आने का एक ही उद्देश होता है, की इनके Stock या Shares से लोग सीधा ट्रेंडिंग कर सके और कंपनी को भी फायदा हो सकें।

IPO के अलावा कुछ कंपनिया अपने Stocks और Shares को बैंक के माध्यम से भी ऑफर करती है। इस तरह से हर कंपनी IPO में रजिस्टर करती है।

आईपीओ का फुल फॉर्म (IPO Full Form In Hindi)

IPO के बारे में सभी जानकारी जान रहे है, तो काफी लोगो को IPO का फुल फॉर्म भी जानने का मन करता है, तो उन लोगो के लिए हम आईपीओ का फुल फॉर्म यहां पर बता रहे है।

IPO का मतलब

  • I – Initial
  • P – Public
  • O – Offering

IPO का अर्थ हिंदी में (IPO Meaning In Hindi)

IPO का हिंदी मतलब “प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव” यह होता है। जब भी कोई कंपनी अपने शेयर्स और स्टॉक को लोगों के लिए सार्वजनिक रुप से जारी करती है, उसे ही IPO कहते है। इसका मतलब सार्वजनिक प्रस्ताव होता है। कोई भी कंपनी अपने व्यापार और फ़ायदे को बढ़ाने के अपने ऐप को IPO में सूचीबद्ध करती है। IPO के Initial Public Offering इन तीनो शब्द के बारे में थोडा विस्तार से जानते हैं।

  • Initial – इसका मतलब यह है की प्रारम्भ से या शुरुआत से।
  • Public – इसका मतलब यह है की आम जनता के लिए या सार्वजनिक रूप से जारी करना।
  • Offering – इसका मतलब यह है की कुछ देना है, इसका अर्थ जब भी कोई कंपनी अपने आप को IPO में सूचीबद्ध करती है, तो वह कंपनी आपको अपने Stock और शेयर्स खरीदने के लिए देती है।

IPO के कितने प्रकार होते है?

IPO के कुल दो प्रकार होते हैं। कोई भी कंपनी IPO में जब सार्वजानिक हो जाती है, तो वह कंपनी अपनी Value और फ़ायदे को बढ़ने के लिए अपने stock और शेयर्स को बेच देती है। यह एक प्रक्रिया है और ये Book Building और Fixed Price इन दो प्रकार में होती है।

IPO में जो भी लोग हिस्सा लेते है, वह किसी भी कंपनी के IPO को Publicly होने से पहले ही ख़रीद सकते है। तो चलिए हम Book Building और Fixed Price IPO के इन दोनो प्रकार के बारे में थोडा विस्तार से जानते हैं।

1. Book Building

Book Building IPO के इस प्रकार का मतलब यह होता है, की कोई भी कंपनी सर्वजनिक रूप से Investor को स्टॉक और शेयर्स पर 20% मूल्य बैंड प्रदान करती है। इस प्रकार में स्टॉक और शेयर्स पर बोली लगती है और इस बोली में सभी Invester शेयर्स और स्टॉक पर बोली लगते है।

इसमें Invester को कितना शेयर्स खरीदना है और उन शेयर्स के लिए कितना भुगतान करना है यह तय करना होता है। इस प्रकार में किसी भी शेयर्स या स्टॉक की प्राइस फिक्स नही होती है।

इस प्रकार में सबसे कम प्राइस को फ्लोर प्राइस कहते है सबसे ज्यादा प्राइस वाले शेयर्स को कैप प्राइस इस नाम से जानते है। इस तरह से Book  Building का मतलब आप समझ गए होंगे।

2. Fix Price

इस IPO के प्रकार Fix Price का मतलब कंपनी के शेयर्स का प्राइस फिक्स होता है। किसी भी शेयर्स की प्राइस फिक्स करने से पहले कंपनी इन्वेस्टमेंट करने वाली बैंक के साथ मिलकर अपने IPO के प्राइस पर चर्चा करती है।

बैंक और कंपनी दोनो मिलकर इस मीटिंग में जो भी प्राइस फिक्स करते है, वही प्राइस में इन्वेस्टर उस IPO को ख़रीद सकते हैं। इस तरह से Fixed Price का मतलब IPO का प्राइस Investment Bank फिक्स करता है।

IPO में कंपनी Registration क्यों करती है?

  • किसी भी कंपनी के लिए IPO में रजिस्ट्रेशन करना बहुत फायदेमंद होता है और इससे कंपनी की रेंज भी काफी तेजी से बढ़ती है।
  • कोई भी कंपनी IPO में रजिस्टर होती है, तो उस कंपनी की Brand Value और प्रतिष्ठा बढ़ती है।
  • IPO में कोई भी कंपनी अपने स्टॉक या शेयर्स को लोगों को देती है, तो कंपनी को बहुत अधिक पैसा मिलता है। कंपनी को ज्यादा पैसे मिलने से कंपनी और ज्यादा Grow हो सकती है।
  • IPO में Registration होने से कंपनी को भविष्य में होने वाली Deal में काफी फायदा हो सकता है।

इस तरह से IPO में रजिस्ट्रेशन करने से कंपनी को काफी सारा फायदा होता है और कंपनी तेजी से Grow हो सकती है। इसलिए कोई भी कंपनी IPO में रजिस्टर होती है।

आईपीओ से पैसे कैसे कमाए (IPO Se Paise Kaise Kamaye)

अब हम सबसे महत्वपूर्ण सवाल IPO से पैसे कैसे कमाए की जानकारी को जानते है। आप भी आईपीओ से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको आईपीओ से पैसे कमाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। IPO से पैसे कमाने से पहले यह भी जानना चाहीए की जब कोई कंपनी IPO रजिस्टर्ड होती है, तो रजिस्टर्ड होने से पहले वह कंपनी अपने इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ मिलकर अपने स्टॉक या शेयर्स की प्राइस को निर्धारित करती है।

प्राइस निर्धारित होने के बाद उस कंपनी के शेयर्स मार्केट में लॉन्च हो जाते है। शेयर्स मार्केट में यह IPO रजिस्टर्ड कंपनी के शेयर्स और भी ज्यादा प्राइस में बिकते हैं। IPO से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी कंपनी के स्टॉक को खरीदना होता है और जो भी स्टॉक खरीदने से पहले कंपनी के बारे में भी जानकारी लेना बहुत जरुरी है।

आप अगर जल्द बाजी में किसी ऐसी कंपनी के स्टॉक को ख़रीद लेते है, जिसको कोई भी नही ख़रीद रहा है, तब आपको फ़ायदे की जगह नुकसान हो सकता है। IPO में पैसे कमाना कोई आसान काम नही है। इसमें पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी के भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए। IPO से पैसे कमाने का Investment यह एक ही तरीका है। इसके अलावा IPO से पैसे कमाने का कोई भी तरीका नही है। आप अगर IPO में Investment करके पैसे कमाना चाहते है, तो IPO में Invest कैसे करे वह भी आपको जानना चाहीए।

IPO से पैसे कमाने के लिए जरुरी बाते

IPO से पैसे कमाने के लिए IPO में इन्वेस्ट करना होता है, लेकीन IPO में इन्वेस्ट करना बहुत जोखिम भरा होता है। लेकीन अगर कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके इन्वेस्ट करते हैं, तो IPO से कोई नुकसान नही होगा, बल्की आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। IPO में इन्वेस्ट करने से पहले आप जिस भी कंपनी के IPO में इन्वेस्ट कर रहे है, उस कंपनी के शेयर्स की क़ीमत कुछ समय बढ़ेगी या घटेगी इसका अनुमान अच्छे से लगाए इसके लिए आपको यउस कंपनी के बिजनेस को अच्छे से जानना होता है।

पहले से अगर कोई शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रखता है, तो उसके लिए आईपीओ बहुत अच्छा पैसा कमाकर दे सकता है। आप अगर सभी जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहें है, तो चलिए IPO में निवेश करने की प्रक्रिया को जानते है।

  • किसी भी कंपनी के IPO में निवेश करने से पहले आपको यह भी ध्यान रखना है, की उसका Broker अच्छा हो।
  • किसी भी कंपनी में निवेश करने के लिए आप अपने ब्रोकर के साथ मिलकर अच्छी कंपनी का चुनाव कर सकते है।
  • अपने निवेश करने के लिए जिस भी कंपनी के IPO को चुना है, उसको दूसरी कंपनी के IPO के साथ तुलना करके जरुर देखे।
  • अपने जिस भी कंपनी को निवेश करने के लिए चूना है, कुछ दीन उसके शेयर्स पर नजर रखना है।
  • आपको उस कंपनी के सभी बातो पर एक बार अच्छे से विचार विमर्श करना बहुत ज़रूरी है।
  • कही पर भी निवेश करने से पहले आप उस कंपनी के इन्वेस्टर से उस कंपनी के आईपीओ की जानकारी ले सकते हैं और रेटिंग भी ले।

आप अगर हमारे बताए बातों पर ध्यान देते है, तो आप उस कंपनी के IPO में निवेश करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

IPO में इन्वेस्ट कैसे करें?

कोई भी कंपनी IPO में रजिस्टर्ड होती है और अपने IPO को लॉन्च करती है, वह कंपनी अपनी IPO को Buyer के लिए कुछ ही दिन ओपन रखती है और इसका समय जैसे कम से कम 3 दिन होता है और ज्यादा से ज्यादा 10 दिनों के लिए ही ओपन रहता है।

आप किसी भी कंपनी के IPO में निवेश ओपन होने से 3 दिन से 10 दिन के समय में ही निवेश कर सकते है। यह 3 से 10 दिन का समय कंपनी खुद निर्धारित करती है।

जब भी कोई कंपनी अपने आईपीओ को निश्चित दिनों के अंदर लिए जारी करती है, तो इसमें निवेश करने वाले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड ब्रोकरेज के माध्यम से उस कंपनी के IPO को खरीद सकती है या निवेश कर सकते है।

यदि किसी कंपनी के आईपीओ Fix price issue है, तो आपको वह IPO उसी फिक्स प्राइस पर खरीदना होगा यह निवेश करने के लिए Apply करना होगा। आप अगर IPO के दुसरे प्रकार Book Building issue है, तो आपको Book building issue पर bid लगाना होता है।

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट में क्या है और IPO Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी तो जाना ही इसके अलावा IPO से जुडी और भी काफी सारी जानकारी को जाना है। इस पोस्ट से आपके मन में IPO से जुडे सभी सवालों के जवाब मिल गया होगा।

हमे उम्मीद है, की आपको IPO की जानकारी की यह पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा। आपको अगर IPO की जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इसे अपने उन दोस्तो के साथ शेअर करिए जो IPO के बारे में जानना चाहते है। इसके अलावा IPO से पैसे कैसे कमाए के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।