कहानी लिखकर पैसे कमाए {10 तरीके} | Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye

Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye

कहानी किसे पसंद नही होती है। कहानी पढ़ना और सुनना हर किसी को अच्छा लगता है। आप भी कहानी में रूची रखते है और कहानी लिखना आपको भी आता है, तो आप सिर्फ़ कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है।

Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye? इस बारे में आपको भी जानना है, तो आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद होने वाली है, क्युकी हमने इस पोस्ट में कहानी लिखकर पैसे कमाने के ऐसे 10 तरीकों के बारे में बताया है, जिनसे आप बहुत ही आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकीन इन तरीकों से आपको पैसे कमाने के लिए उनके बारे में अच्छे से समझना भी जरुरी है। आप चाहे तो Paisa Kamane Wala Game से भी पैसे कमा सकतें हैं।

तो आपको उसके लिए Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye इस लेख को शुरु से लेकर अंत तक पढ़ना जरुरी है। तो चलिए कहानी लिखकर पैसे कमाने के उन बेहतरीन तरीके के बारे में विस्तार से जानते है।

Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye जाने तरीके

हमने इस पोस्ट में कहानी लिखकर पैसे कमाने वाले ऐसे ऐप के बारे में बताया है, इन तरीके का इस्तेमाल करके आज के समय में काफी सारे लोग पैसे भी कमा रहें है। हमने इन सभी तरीके के बारे में काफी अच्छे से बताने की कोशिश किया है, ताकि आपको भी इन तरीके के बारे में अच्छे से समझ आए और आप भी इनसे पैसे कमा सकें।

1. Pocket FM में कहानी लिखकर पैसे कमाए

Pocket FM यह बहुत ही लोकप्रिय Audio Book Summary ऐप है। इस ऐप में आपको काफी सारे लोकप्रिय Book की Summary पढ़ने को और सुनने को भी मिलती है और यह बहुत ही आसान भाषा में होता है। इसमें जो Book की summary या कहानी होती है, उसको हमारे और आपके जैसा लेखक ही लिखते है।

Pocket FM ऐसे काफी सारे लेखक की तलाश करते है, जो मजेदार और आसान भाषा में कहानी लिख सके। इसमें कहानी लिखने वाला लेखक नहीं हो तो भी Book Summary लिखने वाले लेखक की भी आवश्यकता होती है। आप अगर अच्छी कहानी लिखते है, तो आप Pocket FM से काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है और आप अगर Book Summary लिखते है, तो आपको इसमें पर शब्द के हिसाब से पैसे मिलते है।

इसमें 20 पैसे से लेकर 1 रुपए पर शब्द तक चार्ज करते है, लेकीन 1 रुपए चार्ज करने के लिए आपको अच्छे से लिखने को आना चाहीए और आपको लेखन में अनुभव भी होना चाहिए। मेरा एक दोस्त pocket fm में summary लेखन का काम करता है और उसको पर शब्द 25 पैसे देते है।

2. E-Book में कहानी लिखकर पैसे कमाए

E-Book यह नाम अपने कभी न कभी सुना ही होगा। जैसे book होता है, उसी तरह E-Book होता है, लेकीन यह एक PDF File या Digital रूप में होता है। E-Book में आप कहानी लिख सकते है और उसको अलग अलग ऑनलाइन E-Book Selling प्लेटफार्म पर बेच सकते है।

आपको अगर कहानी लिखने का काफी ज्यादा शौक है, तो आप चाहे जितना E-Book लिख सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह का खर्चा नहीं लगेगा। कहानी वाले E-Book लिखकर आप Amazon Kindle पर बेच सकते है। इसके अलावा E-Book बेचने के लिए आपको काफी सारी वेबसाइट भी मिलती है।

आपकी कहानी अगर सच में अच्छी रहेगी और पढ़ते वाले को उसको पढ़ने में मजा आता है, तो आपको ओ user रेटिंग देते है। आपके E-Book को अगर अच्छी रेटिंग मिलती है, तो आपके सेल बहुत ज्यादा होंगे और आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. Podcast में कहानी लिखकर पैसे कमाए

Podcast इस नाम को अपने कहीं पर तो सुना ही होगा। Podcast यह रेडियो से कुछ हद तक मिलता है। Podcast में भी सिर्फ़ कहानी ही चलती है और यह Audio और Video Format में होता है। Podcast में आपको भी कहानी लिखकर पैसे कमाना है, तो आपको एक अच्छी सी कहानी लिखनी होगी और उसको Audio में Record करना है और Podcast प्लेटफार्म पर Share करना है।

Podcast में आप मजेदार कहानी तो लिख सकते ही हो, इसके अलावा Success की कहानी, संघर्ष की कहानी भी लिखकर उसको Audio में बनाकर Podcast प्लेटफार्म पर पब्लिश कर सकते है। Audio Podcast के लिए आपको Kuku FM और Pocket FM जैसे और भी कुछ मोबाइल ऐप मिलेंगे।

आप अगर Podcast वीडियो फॉर्मेट में बना सकते है, तो आप अपने Podcast को यूटयूब पर पब्लिश कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यूटयूब पर podcast को काफी जल्दी success मिलती है और हमने कही सारे ऐसे चैनल भी देखा है, जो बहुत जल्दी Grow हुए है।

4. Youtube Channel के लिए कहानी लिखकर पैसे कमाए

Youtube चैनल के तरीके को देखकर आप सोच रहें होंगे की इसमें कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए जा सकते है। आप कहानी अच्छा लिख सकते है और थोडा बहुत वीडियो एडिटिंग के बारे में भी जानते है, तो आप Youtube पर अपना एक चैनल बनाकर उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर हम बात करे, की किस तरह का चैनल बनाए, तो आप बच्चो के लिए मज़ेदार कहानी लिख सकते है और उसका एक अच्छा Cartoon टाइप के वीडियो बना सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप महान लोगो की कहानी लिखकर, Success कहानी, Motivational कहानी के अलावा और भी कहानी के कही तरह के Youtube चैनल बना सकते है।

ऐसे कहानी के चैनल पर काफी ज्यादा Views आते है और काफी जल्दी चैनल भी Grow होते है। आप Youtube चैनल पर शुरुवात में पैसे ना के बराबर कमाते है, लेकीन कुछ समय बाद आपका चैनल अगर अच्छा Grow हो जाता है और सब्स्क्राइबर काफी ज्यादा हो जाते है, तो आप लाखो मे कमा सकते है।

5. Blog के लिए कहानी लिखकर पैसे कमाए

Blog के लिए कहानी लिखना तो सही है पर ये Blog क्या होता है? आपको ऐसा लग रहा होगा। आप अभी जिस प्लेटफार्म पर पढ़ रहें है, उसे ही Blog कहते है और इस पर लेखन करने वाले या इसपर काम करने वाले को Blogger कहते है।

आप एक ख़ुद का ब्लॉग बनाकार उसमे मजेदार कहानी और किसी भी तरह की कहानी लिख सकते है। आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एडसेंस का अप्रूवल लेना होगा, फिर उसपर ज्यादा से ज्यादा कहानी लिखकर Traffic लाना होगा। आप जब अच्छा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाते है और वह User आपके ब्लॉग मे विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है।

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको लगभग 5-7 महिने लग सकते है। जब एक बार आपका ब्लॉग अच्छा Grow हो जाता है और भर भर के ट्रैफिक आता है, तो आप लाखो रुपए कमा सकते है। आप अगर तुरंत पैसे कमाना चाहते है, तो दूसरों के ब्लॉग के लिए कहानी लिखकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

6. Freelancing में कहानी लिखकर पैसे कमाए

अब बात आती है, Freelancing साइट में कहानी लिखकर पैसे कमाने के क्या तरीके है और यह कैसे काम करता है। Freelancing का मतलब घर बैठें बिना किसी के अंडर काम करना होता है। फ्रीलांसिंग में काफी तरह की कहानी लिख सकते है – जैसे Youtube वीडियो के लिए कहानी, किसी और किसी के Podcast के लिए कहानी, किसी ब्लॉग के लिए कहानी ऐसे आपको काफी सारे काम मिलते है।

आपको काम देने वाले लोग भी इसी फ्रीलांसिंग साइट पर आते है। इसमें आपको पूरी दुनिया से काम मिल सकता है। शुरुवात में आपको काम मिलना थोडा कठिन होता है, लेकीन अगर एक बार काम मिलना शुरु हो जाता है और लोगो को आपका काम पसंद आता है, तो आपको काफी ज्यादा काम मिल सकता है।

इसमें आपको रेटिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होता है। आपकी रेटिंग जितनी अच्छी होगी, उतना ही ज्यादा आपको काम मिलेंगे। फ्रीलांसिंग का काम आप Fiverr, Upwork, Freelancer, Guru जैसी मशहूर वेबसाइट से ले सकते है।

इन्हे भी पढ़े :-

  • Bank से पैसे कैसे कमाए
  • मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  • घर बैठे पैसे कैसे कमाए
  • गेमिंग से पैसे कैसे कमाए

7. प्रतिलिपि वेबसाइट से कहानी लिखकर पैसे कमाए

प्रतिलिपि यह एक बहुत बडी और अच्छी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर भी कहानी लिखने के पैसे मिलते है। इसमें कहानी लिखकर तो पैसे कमा सकते ही है, साथ ही लेख और कविताएं लिखकर भी पैसे कमा सकते है।

इसमें पैसे कमाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है और यह हर 2 महीने के अंतराल पर कराई जाती है। इसमें अगर आपका लेख या कहानी बहुत अच्छी होती है, तो आपके जीतने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है। इस वेबसाइट में जीतने वाले विजेताओ को ₹1000 से ₹5000 रुपए का इनाम मिलता है।
 
इसमें आपकी कहानी सबको पसंद आती है, तो आप पैसे कमाने के साथ साथ नाम और सम्मान भी पा सकते है। इसमें काम करके आप काफी मशहूर भी हो सकते है। प्रतिलिपी वेबसाइट पर कहानी लिखने से पहले आप उस वेबसाइट के बारे में थोडा विस्तार से और जानकारी हासिल करे और प्रोपर तरीके से कैसे काम करे। इन सभी बातों को जानिए फिर इसपर काम शुरु करिए।

आपको अगर प्रतिलिपी वेबसाइट अच्छी नही लगती है, तो आप उसी तरह की एक और वेबसाइट जिसका नाम paperwiff.com इसको भी try कर सकते है।

8. Book में कहानी लिखकर पैसे कमाए

Book में कहानी लिखने का यह तरीका बहुत ही पूराना है। इसका मतलब ऐसा भी नहीं है, की आज के समय में कहानी के बुक कोई नही पड़ता है। कहानी हर किसी को अच्छी लगती है और काफी सारे लोग कहानी को बुक में पढ़ना पसंद करते है। आज के समय में भी ऐसे काफी सारे लोग है, जो मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते है।

ऐसे में आप अगर अच्छी कहानी लिखते है और उसका एक बुक बनाते है, तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है। आपको अपने कहानी बुक को मार्केट में जाकर बुक शॉप से कांटेक्ट करना होगा। आप जितना ज्यादा बुक शॉप से कांटेक्ट करेगें आपको उतना ही अधिक फ़ायदा हो सकता है। इसके अलावा आप अगर बच्चो के लिए मज़ेदार कहानी लिख सकते है, तो आप एक मज़ेदार कहानी का बुक छपवाकर उसको हर एक स्कूल में जाकर बेच सकते है।

इस तरह से बुक बेचने से भी आपको बहुत फ़ायदा हो सकता है। आप एक स्कूल में भी जाते है, तो वहा काफी सारे बच्चे होते है। उन सभी बच्चो में से 50% बच्चे भी आपका बुक खरीदते है, तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

9. Motivational Event में कहानी से पैसे कमाए

Motivational Event तो हर किसी को पता होता ही है। आप अगर लोगो के बीच बोलने में एक्सपर्ट हो और लोगो के बीच बोलने में आपको डर नही लगता है, तो आप आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है। आज के समय में Motivational Events से काफी सारे बड़े बड़े Motivational Speaker करोड़ो रुपए कमा रहे है। इसी तरह आप भी करोड़ों रुपए कमा सकते है, लेकीन शुरुवात में आपको इसमें सफल होने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

आपको इस Motivational दुनिया में जाने के लिए शुरुवात में छोटे छोटे Motivational Event करना होगा, जैसे – नजदीकी स्कूल में, नजदीकी छोटे छोटे कॉलेज में। आपकी मोटिवेशनल कहानी अगर लोगो को पसंद आने लगती है, तो आपको बड़े बड़े कॉलेज और स्कूल से Invitation आ सकते है और आप इनसे अच्छा चार्ज कर सकते है।

अब आप कहोगे की इसमें कहानी लिखकर पैसे कैसे कमा सकते है? इसमें भी आपको कहानी ही लिखना है और उसी कहानी को बोलकर सुनाना है। आप अगर ऐसी मोटिवेशनल कहानी लिख सकते है और लोगो में बोल नही सकते है, तो आप किसी और मोटिवेशनल Speaker के लिए कहानी लिख सकते है। इसके लिए आपको उनसे कांटेक्ट करना होगा। आप उनके सोशल मीडिया से कांटेक्ट कर सकते हैं।

10. न्यूज़ पेपर और पत्रिकाओं में कहानी लिखकर पैसे कमाए

आप अगर News पेपर पढ़ते है, तो आपने उन News पेपर में कहानी भी पढ़ी होगी। तो आप भी इसी तरह कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी News पेपर एजेंसी से संपर्क करना होगा। आप जब इन एजेंसी से मिलने जाते है, तो आपको अच्छी और मज़ेदार कहानी भी लिखाकर ले जाना है, ताकि वह लोग आपकी कहानी को पसंद करे और आपको काम दे दे।

आपको अगर एक बार किसी अच्छे News पेपर में काम मिल जाता है, तो आपको सैलरी भी काफी अच्छी मिलेंगी। इसी तरह आप पत्रिकाओं के लिए भी कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है, लेकीन आपको काम ढूंढने के लिए थोडा मेहनत करना पड़ता है।

कहानी से पैसे कैसे कमाए वीडियो

English कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए

दोस्तो आप हमारे दिए गए कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए? की सूची में से कुछ तरीके में English कहानी भी लिख सकते है और उससे अच्छा पैसा कमर सकते है। हिन्दी कहानी के मुकाबले इंग्लिश कहानी में आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे चाहे आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर रहें हो।

इसके अलावा आप अगर सिर्फ़ इंग्लिश कहानी का पैसे देने वाली वेबसाइट चाहते है, तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है, जो सिर्फ़ इंग्लिश कहानी के लिए मशहूर है। आप इन वेबसाइट पर कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। आप अगर उन साइट के बारे में जानना चाहते है, तो हमने नीचे कुछ वेबसाइट के नाम बताया है।

आप उन वेबसाइट को visit करके उनके बारे में और जानकारी जान सकते है और उनपर काम कैसे करना है और कितना पैसा मिलता है यह भी जान सकते है। मैने खुद इन वेबसाइट पर जाकर देखा है। इन वेबसाइट का Payout बहुत ही अच्छा है।

  • One Story
  • The People’s Friend
  • FireSideFiction
  • HealthyMummy
  • Introvertdear
Conclusion

दोस्तो आज के पोस्ट में Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye इस बारे में अपने काफी अच्छे से जाना है और काफी सारे तरीकों के बारे में जाना है। इन सभी कहानी लिखकर पैसे कमाने के तरीक़े में से आपको भी कोई ना कोई तरीका अच्छे लगा होगा।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा लिखा यह कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए? पोस्ट अच्छे लगा होगा। आपको अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे share जरुर करिए। इसके अलावा कहानी से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे आपको कुछ सवाल पूछना हो तो कमेंट में बताए।

Kahani Likhkar Paise Kaise Kamaye: FAQs
Q.1 क्या कहानी लिखकर सच में पैसे कमा सकते है?

जी हां, आप अगर हमारे बताए गए किसी एक तरीका का इस्तेमाल अच्छे से करते है, तो आप बिल्कुल कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है।

Q.2 कहानी लिखकर कितना पैसा कमा सकते है?

कहानी लिखकर कितना पैसा कमाया जा सकता है यह आप किस तरीके का इस्तेमाल कर रहें है और आप किस तरह कि कहानी लिख रहे है उसपर निर्भर करता है। आपकी कहानी अगर बहुत ही अच्छी होती है, तो आप कहानी लिखकर लाखों रुपए कमा सकते है।

इन्हे भी पढ़े :-

  • गांव में पैसे कैसे कमाए
  • कचरे से पैसे कैसे कमाए
  • रोज 500 कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए