
आप एक महिला है और आप घर बैठें महिलाएं पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानना चाहती है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आई है। आपको पैसे कमाने की संपूर्ण जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढना भी बहुत जरुरी है।
आजकल महंगाई काफी बढ़ चुकी है और एक इन्सान के सैलरी से घर को चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए आज के समय में अपने पति के साथ साथ महिलाए भी काम करके कुछ पैसे कमाना चाहती है और अपने परिवार का गुजारा खुशी से करना चाहती है। लेकीन महिलाओ को घर पर ही इतना ज्यादा काम होता है, की वह बाहर जाकर काम नहीं कर सकती है।
इसके अलावा काफी महिला के पति भी नही चाहते हैं की उनकी पत्नी कही बाहर काम पर जाए, तो ऐसे में घर बैठे पैसे कमाने के लिए महिला के पास कोई भी विकल्प नहीं होता है। आज हम महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए कुछ ऐसे तरीके लाए है, जिनको कोई भी महिला अपने घर पर बैठकर ही कर सकती है। हमने कुल 25 से अधिक पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया है।
इन 25 तरीको को आप अच्छे से पढ़िए क्युकी आपको इनमें से कोई भी तरीका पसंद आ सकता है और आप उस तरीके से काम करके कुछ पैसे कमा सकती है। तो ज्यादा समय वेस्ट ना करते हुए हम घर बैठे महिलाएं पैसे कैसे कमाए? की जानकारी को जानते है।
महिलाओं के लिए पैसे कमाना क्यों जरूरी है?
हम ऐसे तो नही कह सकते है, की महिलाओं के लिए पैसा जरुरी नही है, क्युकी पैसा हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, चाहे वह कोई छोटा बच्चा हो, पुरुष हो या महिला हो। इसलिए पैसे हर कोई कमाना चाहता है। आज के इस युग में महिला भी किसी पुरुष से कम नहीं है। महिलाए भी अपने दम पर कुछ करना चाहती है और वह भी परिवार के सुख में अपना योगदान देना चाहती है।
इसके अलावा महिलाओ की भी काफी सारी ज़रूरत होती है और उन ज़रूरत को पुरा करने के लिए वह हर बार दूसरे से पैसा मांगना नहीं चाहती है। वह खुद अपने खर्चे उठाना चाहती है। वैसे भी काफी सारी महिला को काफी ज्यादा समय मिलता है अगर उसी समय को वेस्ट ना करते हुए कुछ काम करें और पैसे कमाएं तो कोई बूरी बात नही है। कुछ महिला तो अकेली ही होती है, तो उनको भी अपने सपने को पूरा करने के लिए पैसे की ज़रूरत होती हैं। आपके मन में जो सवाल चल रहा था की महिलाओं को पैसे की क्या ज़रूरत होती है? इसका जवाब आपको मिल गया होगा।
महिलाएं को पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
किसी को भी पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की ज़रूरत होती ही है। अगर कोई महिला घर बैठे पैसे कमाना चाहती है, तो उसके लिए भी कुछ चीजों की या पैसों की ज़रूरत होती ही है। अगर कोई महिला ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहती है, तो उसको इंटरनेट और मोबाइल फोन या कम्प्यूटर ही काफी होता है। इसके अलावा उस महिला को पैसे कमाने तरीके के बारे में सब कुछ जानकारी होना भी जरुरी है।
अगर उन तरीकों के बारे में जानकारी नहीं है और किसी न किसी तरीके से पैसे कमाना है, तो इंटरनेट और यूटयूब की मदद से उस काम को सीख सकती है।
ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाना है, तो उसके लिए काम के अनुसार चीजों की ज़रूरत होती है। हमने इस पोस्ट में उन तरीकों में किन किन चीजों की ज़रूरत होती है, यह भी बताने की कोशिश किया है।
हमने महिलाए पैसे कैसे कमाए? इस पोस्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको के बारे में जानकारी बताया है। आपको इन ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से कौनसा तरीका अच्छा और आसान लगता है, उसपर आप काम कर सकती है। तो हम पहले ऑफलाइन तरीकों के बारे में जानते है फिर ऑनलाइन तरीको के बारे में जानेंगे।
ऑफलाइन से महिलाएं पैसे कैसे कमाए जाने 14 तरीके

हमने महिलाए ऑफलाइन तरीके से पैसे कैसे कमाएं? में कुल 14 तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है।
1. Beauty Parlour खोलकर महिलाएं पैसे कमाए
Beauty Parlour यह भी महिलाओं के लिए पैसे कमाने एक अच्छा मौका है। अक्सर हर महिला को लगता है, की वह सबसे सुंदर दिखे और सबसे सुंदर दिखने के लिए मेकअप बहुत ज़रूरी है और वह सिर्फ़ Beauty parlour में ही अच्छी तरह से मेक अप करवा सकती है। Beauty Parlour की डिमांड समय के चलते बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है।
हर लड़की या महिला किसी त्योहार या पार्टी में जानें से पहले Beauty Parlour में जाना पसंद करती है। Beauty Parlour के चार्जेस भी काफी ज्यादा होते है। ऐसे में आप अगर Beauty Parlour का कोर्स करके यह काम करते है, तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकती है।
Beauty Parlour की शुरुवात आप दुकान खोलकर भी कर सकती है और अपने घर से भी शुरु कर सकती है। दूकान से Beauty Parlour शुरू करने के लिए आपको पैसे भी लगाना पड़ता है। आप बिना किसी पैसे के शुरु करना चाहती है, तो घर पर Beauty Parlour करने का विकल्प बहुत अच्छा है।
2. Boutique खोलकर महिलाएं पैसे कमाए
आप एक महिला है, तो आपको Boutique के बारे में पता ही होगा। जब कही पर जाना होता है या त्योहार, इवेंट में जाना होता है तो हर लड़की या महिला नए नए कपड़े पहनना पसन्द करती है। नए कपड़े लेना कोई मुश्किल नहीं है, लेकीन अपने लिए परफेक्ट कपड़े लेना बहुत मुश्किल होता है।
ऐसे में एक लड़की और महिला को परफेक्ट कपड़े एक Boutique से ही मिल सकता है। तो आप भी Boutique का काम शुरु करती है, तो आपके लिए Boutique से पैसे कमाने का अभी के समय में बहुत अच्छा मौका है। Boutique से पैसे कमाने के लिए आपको पहले इसको सीखना होगा। जब आप Boutique सीख लेती है, तो आप अपना एक शॉप खोल सकती है और आपके पास बजेट की समस्या है, तो आप इसको घर से भी शुरु कर सकती है।
Boutique की शुरुवात करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन और आपके पास क्रिएटिविटी होना चाहिए। आप अगर नए नए डिजाइन create कर सकती है, तो आपके पास बहुत ज्यादा काम आ सकता है और आप पैसे भी बहुत ज्यादा कमा सकती है।
3. Event Planner से महिलाएं पैसे कमाए
गरीब परिवार के घर में कोई छोटा इवेंट होता है, तो वह खुद ही उसको प्लान कर लेते है। लेकीन उनके परिवार में जब कोई बडा इवेंट होता है, तो उनको भी एक अच्छे इवेंट प्लानर की ज़रूरत होती है। इसके अलावा जब किसी पैसे वाले लोगो के परिवार में इवेंट होता है, तो उनको इवेंट प्लानर की ज़रूरत पड़ती है चाहें उनके घर में छोटा इवेंट हो या बडा इवेंट हो।
घर में इवेंट के समय में काफी सारे काम होते है, तो इन काम को करना और इवेंट का आनंद लेना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप अगर एक इवेंट प्लानर बन जाती है, तो आप इन लोगो के इवेंट को प्लान कर सकती है और उन लोगो से उसके बदले अच्छा पैसा चार्ज कर सकती है।
इवेंट प्लान में आपको उस इवेंट की ज़रूरत की चीज़ों को मैनेज करके उस इवेंट को सफलता पूर्वक पार पाडना होता है। इसमें आपको बस इवेंट मैनेजमेंट की जानकारी और लोगो से बात करने की समझ होनी चाहिए।
4. मोमबत्ती बनाकर महिलाएं पैसे कमाए
मोमबत्ती यह हमेशा चलने वाला व्यवसाय है। मोमबत्ती बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। मोमबत्ती को कोई भी महिला आसानी से बना सकती है चाहें वह शिक्षित हो या अनपढ़ हो। मोमबत्ती बनाने के लिए आपको किसी कोर्स को करने की भी ज़रूरत नही है।
मोमबत्ती को अंधेरे के समय या जब बिजली नहीं रहती है, तब तो इस्तेमाल करते ही है, लेकिन पार्टी के समय या Birthday के समय या किसी इवेंट के समय में मोमबत्ती का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है। ऐसे में आप मोमबत्ती बनाने के काम शुरु करती है, तो आप इससे पैसे कमा सकती है।
आप अगर मोमबत्ती को अपनी क्रिएटिविटी से काफी अच्छी अच्छी बनाती है, तो आप इसमें और भी अच्छा पैसा कमा सकती है। मोमबत्ती के काम को शूरू करने के लिए आपको छोटी सी ₹10000 निवेश करनी होंगी। इन पैसों से आपको मोमबत्ती बनाने की सामग्री लानी है। इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी ज़रूरत नही है।
5. Tiffin Services से महिलाएं पैसे कमाए
Tiffin Services के काम को हर महिला कर सकती है, क्युकी खाना बनाना तो हर महिला को आता ही है। हर महिला को खाना बनाना आता है, तो ऐसे में उनके लिए खाना बनाना कोई बडा काम नही है। आप भी बहुत अच्छा खाना बनाती है, तो आप अपना टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु कर सकती है और घर बैठे पैसे कमा सकती है।
आपको अगर अच्छा खाना बनाना नही भी आता है, तो आप सीखकर इस काम को शूरू कर सकती है। इस काम को करने के लिए भी आपको कुछ पैसों की ज़रूरत पड़ती है जैसे खाने का सामान लाना होगा और टिफिन बॉक्स भी लाना होगा। आप इस टिफिन को डिलीवर करने के लिए डिलिवरी बॉय भी रख सकती है।
टिफिन सर्विस में आप प्रति टिफिन के हिसाब से चार्ज कर सकती है लेकिन आपको चार्जेस लगाने से पहले अपने आस पास के टिफिन सर्विस के रेट भी देखना होगा। शुरु में आपको थोडा दिक्कत हो सकती है, लेकिन आपका टिफिन सर्विस का बिजनेस एक बार चल जाए तो आप काफी पैसे कमा सकती है।
6. Grocery Shop से महिलाएं पैसे कमाए
आपका बजेट अगर अच्छा है, तो आप Grocery Shop खोलकर भी पैसे कमा सकती हैं। वैसे तो हर घर के लिए Grecery की ज़रूरत होती है, तो जाहिर सी बात है की Grocery Shop काफी अच्छे से चलेगी। आप शहर में हो या गांव दोनो जगह भी आप इस काम को कर सकते हैं।
आपके घर के पास अगर कोई जगह है, तो इसको आप अपने घर से ही शुरु कर सकती है। महिला हो या पुरुष इस बिजनेस को सभी कर सकते है, लेकिन महिला के लिए यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस का विकल्प है।
इस काम को शूरू करने के लिए आपको Grocery के सामान खरीदना है और अपने दूकान में बेचना है। आपको इसमें सफल होने के लिए ग्राहकों से अच्छा बर्ताव करना चाहिए। इस बिजनेस में फेल होने की संभावना बहुत ही कम होती है।
7. Tuition पढ़ाकर महिलाएं पैसे कमाए
कोई महिला अगर पढ़ी लिखी है, तो उसके लिए ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है, क्युकी इसमें किसी भी तरह के निवेश की ज़रूरत नही होती है और इसको कही पर जाए बिना ही अपने घर से शूरू कर सकते हैं। ट्यूशन का काम काफी अच्छा चल सकता है, क्युकी हर माता पिता चाहते है की वह अपने बच्चो को बाकी बच्चो से अच्छी पढ़ाई करा सकें।
माता पिता को अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए समय नहीं होता है। इसलिए माता पिता अपने बच्चों को टयूशन पढ़ाना चाहते है। टयूशन पढ़ाने का काम हमारे देश में काफी सारे लोग कर रहे है, ऐसे में आप भी इस काम को शूरू करती है, तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं। आपको पढ़ाने में अगर बहुत मजा आता है, तो आपके लिए यह काम और भी आसान और अच्छा हो सकता है।
ट्यूशन पढ़ाने का काम करने के लिए आपके पास थोड़ी सी जगह, एक ब्लैकबोर्ड और कुछ कुर्सी होनी चाहिए। हम अगर ट्यूशन की फीस की बात करे, तो आप एक बच्चे से 200 से लेकर 1000 रुपए मासिक चार्ज कर सकती है। इस तरह से आपके पास 20 बच्चे भी पढ़ने आते है, तो आप 5000 से 10000 हजार आसानी से कमा सकती है।
8. पैकिंग से महिलाएं पैसे कमाए
पैकिंग का काम करना बहुत आसान है, इसको कोई भी महिला कर सकती है। पैकिंग के काम में बहुत सारे काम आते है। इसमें आप खुद का काम भी कर सकती है और दुसरो के लिए भी काम कर सकती है। आप अगर खुद का काम करना चाहती है, तो आप मसाले पैकिंग का काम कर सकती है। इस काम को करने के लिए आपको काफी कम निवेश करना है।
आपको मार्केट से सभी मसालों को खरीदकर लाना है और उन मसालों को छोटे छोटे पैकेट में पैकिंग करना है। इस पैकिंग किए गए मसालों को किराना शॉप पर बेचना है। इस तरह से आप खुद का मसाला पैकिंग का काम कर सकती है। इस काम को आप अगर बढ़ाती रहती है, तो आप इसको एक बहुत बड़ा बिजनेस बना सकती है।
इसके अलावा आप अगर खुद का काम नहीं करना चाहती है और दुसरे के लिए काम करना चाहती है, तो आप पास के शॉप्स से कांटेक्ट करके वहा से पैकिंग का काम ले सकती है। इसके अलावा इन्टरनेट पर काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म भी है जहा से आप पैकिंग का काम ले सकती है।
9. Yoga Classes से महिलाएं पैसे कमाए
आज के समय में व्यस्त जीवन होने के कारण बहुत सारे लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते है। जब उन लोगो को पता चलता है, की सेहत का ध्यान रखना चाहिए तब वह लोग जिम और योगा क्लासेस लगाते है। आप भी अगर फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है और योगा करती है, तो आप योगा क्लासेस शुरु कर सकती है।
इसमें आपको लोगो को योगा सिखाना होता है और योगा सिखाने के पैसे चार्ज कर सकती है। काफी सारे ऐसे लोग भी है जो अपने लिए पर्सनल योगा ट्रेनर hire करते है। आप अगर एक अच्छा योगा ट्रेनर बन जाती है, तो आपको इसमें बहुत ही ज्यादा ऑपर्चुनिटी देखने को मिलेगी। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के निवेश की ज़रूरत नही है।
आप अपने घर पर ही इस काम को कर सकती है। आप अगर पर्सनल योगा ट्रेनर बन जाती है, तो आपको लोगो के घर जाकर सीखाना होता है, लेकिन उसके चार्जेस भी काफी ज्यादा होते है।
10. Bakery खोलकर महिलाएं पैसा कमाए
बेकरी यह हर शहर और गांव में चलने वाला बिजनेस है। हर किसी को बेकरी की चीज़े खाना पसंद होता है और किसी का बर्थडे हो तो तब तो बेकरी से ही केक लेना पड़ता है। हर दिन की लगने वाली चीजें भी बेकरी में ही मिलती है। बेकरी खोलकर पैसे कमाने के लिए इसमें निवेश भी काफी ज्यादा करना होता है।
आप अगर निवेश कर सकती है, तो इस काम को कर सकती है। बेकरी शुरु करके आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकती है। बेकरी का काम शुरु करने से पहले आपको बेकरी की चीज़े बनाना सीखना होगा। आप जब बेकरी की सभी चीजें बनाना सीख लेती है, तब इस काम को शूरू कर सकती है। गांव में बेकरी शुरु करने के लिए लागत कम लगती है, लेकिन शहर में शुरु करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे लगाना पड़ता है।
11. मेहंदी लगाकर महिलाए पैसे कमाए
हर महिला को मेहंदी लगाना तो आता ही है और मेहंदी लगाना महिलाओ को बहुत पसंद होता है। आपको भी मेंहदी लगाना पसंद है और आप मेंहदी लगाने में बहुत अच्छी है, तो इस काम को शुरू करके बिना इन्वेस्ट के पैसे कमा सकती है। शादी या किसी इवेंट में भी मेंहदी लगाना आम बात है और इसके लिए वह लोग मेहदी लगाने के लिए पैसे देकर मेंहदी डिजाइन करने वाले को लाते है।
खुद से अच्छी मेहंदी डिजाइन करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में लोगो को एक अच्छे मेंहदी डिजाइनर की ज़रूरत होती है। आप मेंहदी लगाने का काम घर पर ही कर सकती है। आपके पास बजेट है, तो आप अपने मेहंदी डिजाइनिंग की शॉप खोल सकती है और बहुत ज्यादा पैसे कमा सकती है।
12. चूड़ी के बिजनेस से महिलाए पैसे कमाए
चूड़ी के बिजनेस में ज्यादा लागत नही लगती है और ना ही इसमें किसी भी तरह की स्किल्स की ज़रूरत है। चूड़ियां पहनना हर महिला को पसंद होता है और चूड़ी के बिना महिला की सुंदरता भी अधूरी रहती है। आप अगर चूड़ी पहनाने का काम करती है, तो आप महिलाओ को चूड़ियां पहनाकर पैसे कमा सकती है। यह बिजनेस शहर और गांव दोनो जगह चलता है।
इस बिजनेस को आप अगर गांव में करते है, तो इसमें आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है। चूड़ी के बिजनेस से आपको पैसे कमाने के लिए एक छोटी सी शॉप चाहिए। आपके पास अगर शॉप है, तो आप चूड़ियां पहनाने का काम कर सकती है। गांव में किसी की शादी या बड़ा त्योहार होता है, तो आप वह लोग चूड़ियां पहनाने के लिए आपको बुलाते है और एक शादी में काफी सारी चूड़ियां बिक सकती है।
इसमें फायदे को बात करे तो काफी ज्यादा फायदा है। चूड़ी को बेचकर तो आप पैसे कमा सकती ही है, इसके अलावा महिलाओं की ज्वैलरी भी बेच सकती है। एक काम के साथ साथ आपका दूसरा काम भी चलता रहेगा और आपको ग्राहक को ढूंढने की ज़रूरत नही है। जो महिला चूड़ियां खरीदने आयेंगी वही और भी चीजे खरीदेंगी।
13. कंप्यूटर सिखाकर महिलाएं पैसे कमाए
आपको तो पता ही है की कंप्यूटर हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। हर एक फील्ड में कंप्यूटर की ज़रूरत होती है। किसी भी जॉब के लिए जाते है, तो वहा पर भी कंप्यूटर के कोर्स के बारे में पूंछा जाता है। कंप्यूटर नही आता है, तो जॉब मिलना बहुत मुश्किल है। इन बातों पर ध्यान देते हुए हर कोई कंप्यूटर सीखना चाहता है चाहे ओ बडा इन्सान हो या छोटा बच्चा हो।
आप इन लोगो को कंप्यूटर चलाना सिखाकर पैसे कमा सकते है। यह काम गांव में और शहर में भी चलता है, लेकिन इस काम को शहर में करने से काफी फायदा है क्युकी शहर में हर एक बच्चे को कंप्यूटर सिखाया जाता है। आप एक कंप्यूटर सेंटर खोलते है, तब तो आप काफी पैसे कमर सकती है। कंप्यूटर सेंटर में काफी तरह के अलग अलग कोर्स होते है। इन कोर्स के चार्जेस भी अलग अलग होते है।
शुरु में आपको थोडा मेहनत करना पढ़ सकता है, लेकिन आपका कंप्यूटर सेंटर एक बार लोकप्रिय हो जता है, तो आप सिर्फ़ सीखाकर पैसे कमा सकती है। इस काम को शूरू करने के लिए आपको पैसे के अलावा कंप्यूटर का ज्ञान भी होना बहुत जरूरी है।
14. अगरबत्ती बनाकर महिलाएं पैसे कमाए
आप अगरबत्ती बनाकर अपने पास के शॉप में बेच सकतीं है या फिर अपना होलसेल दूकान भी खोल सकती है। इसके अलावा अगरबत्ती को बेचने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जायेंगे जैसे Indiamart इस साईट पर आप अपना Ads चलाकर अगरबत्ती बेच सकतीं है। आपको अगर अच्छे ऑर्डर आना शुरु हो जाते है तो इसमें भी काफी अच्छा पैसा कमा सकती है।
ऑनलाइन से महिलाएं पैसे कैसे कमाए जाने 11 तरीके

अपने उपर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए में काफी सारे ऑफलाइन तरीकों के बारे में जाना है, लेकिन अब हम कुछ ऑनलाइन तरीको के बारे जानेंगे। इन तरीको से पैसे कमाना बहुत आसान भी है और मुश्किल भी है। यह सब आपके काम करने के तरीक़े पर निर्भर करता है। हम जो तरीके यहां पर बता रहे है, उनको पढ़ी लिखी महिलाए ही कर सकती है।
1. ऑनलाइन ट्यूशन से महिलाएं पैसे कमाए
अपने ऑफलाइन तरीके में बच्चो को पढ़ाने के तरीक़े के बारे में तो जाना ही है। उसी तरह आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। आजकल टयूशन भी ज्यादातर ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही हो रहा है। आप किसी विषय में माहिर है, तो आप उस विषय को बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। काफी सारे लोग ऑनलाइन टयूशन पढ़ा रहे है। यह ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने का तरीका लॉकडाउन के समय काफी ज्यादा चल रहा है।
इसलिए यह भी आपके लिए एक बेहतर मौका है, बिना कही पर भी जाए घर बैठे पैसे कमाने का। आप 1 से 10 वी कक्षा की टयूशन ले सकते है आप अगर इससे भी ज्यादा जानकारी रखते है और आपके पढ़ाने की छमता अधिक है, तो आप 11 और 12 कक्षा के छात्रा को भी पढ़ा सकते है। आप अगर अच्छे से ऑनलाइन टयूशन लेने लगते है, तो आपके लिए काफी सारे मौके बनते है जैसे ऑनलाइन टयूशन पढ़ाने वालो को काफी सारी कंपनी hire भी कर रही है।
इसमें भी आप घर से ही ऑनलाइन टयूशन पढ़ा सकते है। ऑनलाइन ट्यूशन लेने के लिए आपके पास एक कैमरा और अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक अच्छा बोर्ड भी होना चाहिए।
2. Content Writing से महिलाए पैसे कमाएं
आपको लिखना पसंद है और आप किसी भी विषय के बारे में गहराई में लिखते है और आसान भाषा में लिखते है, तो आपके लिए Content Writing का काम बहुत अच्छा विकल्प है। Content Writing में आपको टॉपिक कंटेंट राइटिंग प्रोवाइडर की ओर से दिया जाता है।
आपको उस विषय पर अच्छे से और विस्तार से लिखकर कंटेंट प्रोवाइडर को देना होता है। उस कंटेंट के बदले आपको पर शब्द के हिसाब से पैसे दिया जाता है। यह रेट आपके अनुभव और कंटेंट की कॉलिटी पर निर्भर करता है। आप इसके चार्जेस 0.12 पैसे से 0.50 पैसे तक ले सकते है। कंटेंट राइटिंग के काम को आप फेसबुक और टेलीग्राम ग्रुप से ले सकते है।
इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से भी आप कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते है। कंटेंट राइटिंग का काम करने के लिए आपको लिखने की कला और लैपटॉप या मोबाइल से भी कर सकते है।
3. Data Entry महिलाए ऑनलाइन पैसे कमाए
Data Entry इस काम को भी काफी महिलाए घर बैठे करती है और पैसे भी कमाती है। Data Entry करने के लिए आपको डाटा फोटो या फाइल में दिया जाता है, जिसको आपको किसी सॉफ्टवेयर में भरना होता है। आपको किस सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री करना है, यह उसी कंपनी द्वारा बताया जाता है।
इसके अलावा कुछ कंपनी इंटरनेट से डाटा जमा करने को भी कहती है। कुछ कंपनी तो काफी सारा डाटा देती है और उसमे से कुछ डाटा को निकालने को कहती है। इस काम को करने के लिए आपको टाइपिंग करना और इंटरनेट की अच्छी जानकारी होना चाहिए। Data Entry मोबाइल में अच्छे से नही होता है। आप डाटा एंट्री इस काम को लैपटॉप या कंप्यूटर में ही कर सकते है।
इसमें और एक ज़रूरी बात यह है, की आपको इंग्लिश भी आना चाहिए। इस काम के बदले आपको काम के अनुसार पैसे दिए जाते है। इस काम के पैसे कितना देना है, यह काम देते समय ही बता दिया जाता है। Data Entry काम को फुल टाइम और पार्ट टाइम कर सकते हैं।
4. Reselling से महिलाएं पैसा कमाए
Reselling का काम तो कोई भी कर सकता है, लेकिन यह काम महिलाओ के लिए बहुत अच्छा है। इसमें आपको Reselling कंपनी की तरफ़ से कोई एक प्रोडक्ट चुनना होता है और उस प्रोडक्ट को अपना प्राइस लगाकर प्रमोट करना होता है।
आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को अगर कोई खरीदता है, तो आपको उस पर कमीशन मिलता है। यह कमीशन आप अपने हिसाब से लगा सकते है। इसमें आप प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है। इस तरीके में आपको कोई भी पैसा लगाने की ज़रूरत नही है। आप इस काम को कही से भी कर सकते है।
Reselling से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के निवेश की ज़रूरत नही है। आप जितना भी प्रोडक्ट बेचते है, उसको बदले जो भी कमीशन मिलता है, वह सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। Reselling के लिए आप Meesho ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। Reselling का काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है।
5. Freelancer बनकर महिलाएं पैसे कमाए
आपके पास कोई भी एक स्किल्स है तो आपके लिए Freelancer बहुत अच्छा घर बैठे पैसे कमाने का विकल्प है। Skills की बात करे, तो आपको App Development, Web Design, Content Writing, Seo, PhotoShop जैसी skills आनी चाहिए। इसके अलावा और भी काफी सारी skills है, जिसके इस्तेमाल से फ्रीलांसिंग किया जा सकता है।
फ्रीलांसिंग आप इंटरनेट पर उपलब्ध Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी वेबसाइट से कर सकते है। इसमें आपको किसी के लिए काम नहीं करना होता है, आप खुद के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलासिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इन Freelancer वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद आपको ऑर्डर आएगा उसको पुरा करने होता है।
ऑर्डर के पूरा होते ही आपको पैसे भी मिल जायेंगे। शुरु में ऑर्डर देरी से मिल सकता है, लेकिन एक बार ऑर्डर आना शुरु हो जाते है, तो आपको ऑर्डर की और पैसे की कमी नही रहने वाली है। इसमें आपको शुरुवात में ज्यादा ध्यान रेटिंग पर देना है और अच्छी रेटिंग लेना है। Freelancer से पैसे कमाने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए और उसके साथ एक इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
6. Social Media से ऑनलाइन महिलाए पैसे कमाए
क्या आप जानती है? सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी पैसे कमाए जा सकते है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपना टाइमपास करने के लिए करते है जैसे फोटो शेअर करना, स्टेटस शेअर करना और वीडियो शेयर्स करना यही काम करते है। लेकिन आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करते है, तो सोशल मीडिया से अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकते है।
काफी सारे ऐसे सोशल मीडिया है, जो डायरेक्ट पैसे कमाने का मौका देते है, जैसे आप अगर फेसबुक पर पेज बनाकर वीडियो शेअर करते है, तो आप उस पेज को डायरेक्ट मोनेटाइज कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। कुछ सोशल मीडिया पर सीधा पैसे कमाने को तो नही मिलता है, लेकिन आप अगर उन सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स बना लेते है, तो आपको कई कंपनी से स्पॉन्सरशिप मिलते है और इससे आपको सोशल मीडिया से पैसे कमाने को मिलता है।
इसके अलावा आप सोशल मीडिया को अच्छे से grow करके उसको बेचने का काम भी कर सकते है। सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल, इंटरनेट और अच्छे फॉलोअर्स होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास कोई तो हुनर भी होना चाहिए, जिससे फॉलोअर्स बढ़ सकें।
7. Short Videos बनाकर महिलाए पैसा कमाए
क्या आपको पता है, की टीकटोक से भी लोग पैसे कमाते थे? टिकटोक तो बैन हो गया है, लेकिन Short वीडियो बनाने के लिए काफी सारे ऐप उपलब्ध हो चुके है। आपके पास किसी भी तरह का टैलेंट है, तो आप Short वीडियो बना सकती है और उससे पैसे कमा सकती है।
Short video बनाने के लिए इंस्टाग्राम रील्स और यूटयूब शॉर्ट्स भी काफी मशहूर प्लेटफार्म है। इन प्लेटफार्म पर आप किसी भी टॉपिक पर शॉर्ट वीडियो बनाकार पैसे कमा सकती है, जैसे ब्यूटी टिप्स, मोटिवेशनल वीडियो, केयर टिप्स के अलावा डांसिंग और सिंगिंग के शॉर्ट्स वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है।
आप अगर एक बार मशहूर हो जाती है और अच्छे सब्सक्राइबर्स या फॉलोअर्स बना लेती है, तो बाद में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी ज़रूरत नही होती है। Shorts वीडियो यह एक ऐसा तरीका है, जो किसी को भी रातों रात स्टार बना सकता है। शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल, एक अच्छा टैलेंट और वीडियो एडिटिंग भी आना चाहिए।
8. Blogging करके महिलाएं पैसे कमाए
आज के समय में अच्छा पैसा कमाने वाला तरीका कौनसा है, तो वह ब्लॉगिंग है। ब्लागिंग मतलब एक खुद की वेबसाइट बनानी होती है और उसपर जानकारी text के रुप में शेअर करना होता है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किसी न किसी एक टॉपिक में अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए। ब्लॉगिंग करके काफी सारी महिलाएं लाखो रुपए कमा रही है।
ब्लॉग बनाने के बाद और कुछ पोस्ट पब्लिश करने के बाद जब आपके ब्लॉग पर traffic आता है, तो उसको आप एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है। एडसेंस के अलावा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के और भी काफी सारे तरीक़े है। ब्लॉगिंग से शुरु में पैसे कमाने के लिए थोडा समय लग सकता है, लेकिन आप एक बार जब ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरु कर देते है, तो फिर आप लगातार पैसे कमाते ही है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा ध्यान अपने कंटेंट पर देना है। आपका कंटेंट जीतना अच्छा होगा उतना ही ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग लेना है उसके बाद लगातार कंटेंट पब्लिश करते रहना है।
9. Quora से ऑनलाइन महिलाएं पैसे कमाएं
Quora यह एक बहुत ही लोकप्रिय सवाल जवाब का प्लेटफार्म है। इस वेबसाइट पर आप किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है या आप किसी के सवाल का जवाब दे सकते है। क्या आपको पता है, की आप सिर्फ़ सवालों के जवाब देकर Quora से पैसे कमा सकते है? जी हा आप सिर्फ़ लोगो द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सवालों के जवाब पता होना चाहिए। इसमें सवाल ऐसे होते है, जो इन्सान के जीवन से ही जुड़े होते है। इन सवालों के जवाब देने के बदले Qoura आपको पैसे देता है। आपके जवाब को जीतने अधिक लोग देखेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इसमें सवालों के जवाब देकर ही नहीं आप Affiliate Marketing भी कर सकती है और डिजीटल मार्केटिंग भी कर सकती है। Quora से पैसे कमाने की जानकारी को आप यूटयूब से भी प्राप्त कर सकती है। Quora से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाईल और जवाबी देने का ज्ञान होना चाहिए।
10. Affiliate Marketing करके महिलाएं पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग यह हमारे महिलाए घर बैठे पैसे कमाए तरीके का सबसे लास्ट तरीका है। Affiliate Marketing भी घर बैठे बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का एक बहुत ही अचार तरीका है। Affiliate Marketing से आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है क्युकी इसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नही है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्लेटफार्म को प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल करना होता है। आपके प्रमोट से अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले आपको कुछ % कमीशन दिया जाता है। कुछ प्लेटफार्म पर तो यह affiliate कमीशन 90% तक भी है। Affiliate Marketing के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म Amazon है।
Amazon पर आपको 1% से 20% तक कमीशन मिलता है, लेकिन यह कमीशन प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है। जो भी महिलाए सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है या उनके पास फॉलोअर काफी अच्छे है, तो उनके लिए affiliate marketing करना और भी आसान हो जाता है। Affiliate Marketing को आप मोबाइल से भी कर सकती है।
Conclusion
आज अपने इस पोस्ट में ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? के कुल 25 तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त किया है। इन 25 तरीको में हमने पढ़ी लिखी महिलाए और बिना पढ़ी लिखी महिलाओ को ध्यान में रखते हुए कुछ आसान तरीके के बारे में भी बताया है, जिसको करने के लिए किसी भी तरह के ज्ञान की ज़रूरत नही है।
हमे उम्मीद है, की आपको यह पैसे कमाने के तरीक़े अच्छे लगे होगें और इनमे से अपने भी किसी एक तरीके पर काम करने का जरुर सोचा होगा। अपकोट अगर यह पैसे कमाने का पोस्ट अच्छा लगा हाई, तो इसको आपकी उन दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करिए जो घर बैठे पैसे कमाना चाहती है। इसके अलावा आपका कोई भी जवाब Mahilaye Paise Kaise Kamaye पोस्ट के बारे में सवाल है, तो कमेंट में बताए।
महिलाएं पैसे कैसे कमाए: FAQs
Q.1 क्या सच में महिलाए घर बैठे पैसे कमा सकती है?
Ans. जी हां, महिलाए बिना कही पर भी जाए अपने घर बैठे ही पैसे कमा सकती है, लेकिन आपको हमारे द्वारा दिए गए किसी अच्छे तरीका का चयन करके उसके उपर काम करना होगा।
Q.2 महिलाए घर बैठे कितना पैसे कमा सकती है?
Ans. महिलाओ के लिए हमने जितने भी तरीके बताया है, उन सभी तरीको से कमाई अलग अलग होती है। किसी तरीके में कमाई ज्यादा है, तो किसी तरीके में कमर कम है। इसलिए हम आपको पैसे कितना कमा सकती है यह फिक्स तो नही बता सकते है, लेकिन आप कम से कम उतना पैसे कमा लेंगी जितना आप किसी नॉर्मल जॉब में कमाती है। ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोई सीमा नही है।