मोबाइल चार्जिंग के समय फोटो स्लाइडशो कैसे करें? | Phone Charging Photos Slideshow Kaise Kare?

दोस्तो आप एंड्रायड मोबाइल इस्तेमाल करते है और आप अपने मोबाइल को बेहतर दिखाने के लिए इंटरनेट पर Phone Charging Photos Slideshow Kaise Kare? सर्च कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

हम अपने दैनिक जीवन में किसी चीज का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो कह मोबाइल फोन है। इसका हम इतना ज्यादा इस्तेमाल करते है तो मोबाइल फोन को चलाने के लिए उसमे चार्जिंग भी होना बहुत जरूरी है। इसलिए हम अपने मोबाइल को हर दिन चार्जिंग पर लगाते ही है। जब हम अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते ही है तो क्यू ना हम इसको लोगों से अलग अपने मोबाइल में दिखाए। अपने मोबाइल चार्जिंग को बाकी मोबाइल से अलग दिखाने के लिए हम एक बहुत ही आसान ट्रिक कर इस्तेमाल करना है।

इस ट्रिक का इस्तेमाल करके सच में आपका मोबाइल बाकी लोगों के मोबाइल से बिल्कुल ही अलग दिखने लगेगा। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में करते है तो आपके मोबाइल के चार्जिंग के समय आपका फोटो उसमे दिखाईं देगा। इतना ही नही बल्कि आपका फोटो इसमें बदलता भी रहेगा। अगर ऐसा आपके मोबाइल में होता है तो आप सोचो की आपका मोबाइल बाकी लोगों के मोबाइल से अलग दिखाईं देगा। तो चलिए अपने मोबाइल को अलग दिखाने के Phone Charging Photos Slideshow Kaise Kare की जानकारी जानते हैं।

Phone Charging Photos Slideshow Kaise Kare?

आपके फोन को अलग दिखाने और मोबाइल में चार्जिंग के समय फोटो SlideShow लगाने के लिए आपको किसी भी मोबाइल में ऐसा फिचर्स नही मिलता है। इसके लिए आपको एक ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है और उसमें कुछ सेटिंग्स करके अपने मोबाइल चार्जिंग में फोटो SlideShow लगाना है।

आपको जिस ऐप को Install करना है उस ऐप का नाम Battery Charging SlideShow App है। इसमें आपको चार्जिंग के काफी बेहतरीन एनीमेशन मिलते है जिससे आपका मोबाइल और भी सुंदर दिखाईं देगा। इस ऐप में सबसे अच्छा फिचर्स एनीमेशन का ही है और सबसे ज्यादा जरूरत हमे इसकी ही है।

इस ऐप में बैटरी की जानकारी भी देख सकते है और जब भी आपके मोबाइल में फुल चार्जिंग हो जाती है तो इसमें अलार्म का फिचर्स भी मिलता है। आप चाहें तो इस अलार्म को कस्टमाइज भी कर सकते है।

Phone Charging Photos Slideshow ऐसे करे

आप अपने मोबाइल में Phone Charging Photo SlideShow लगाना चाहते है तो आपको हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है। तो चलिए सभी स्टेप को अच्छे से जानते है।

  • Step 1 :- सबसे पहले आपको Play Store ओपन करना है और Battery Charging SlideShow App को इंस्टॉल कर लेना है।
  • Step 2 :- उसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और आपको जो भी परमिशन मांगा जाता है वह दे देना है। परमिशन देते समय आपको सभी परमिशन को सही से देखना है।
  • Step 3 :- इसमें आपको काफी सारे विकल्प दिखाईं देंगे और उसमें आपको फोटो सेट करने का भी विकल्प मिलता है।
  • Step 4 :- अब आपको जो भी फोटो सेट करना है उनको सेट कर लेना है। इसमें आपको वही फोटो सेलेक्ट करना है जो आप अपने चार्जिंग के समय लगाना चाहते है।
  • Step 5 :- इतना करने के बाद आपको कुछ भी नही करना है।
  • Step 6 :- इसके बाद आप जब भी अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाना है या लगाते है तो आपको वह सभी फोटो की SlideShow दिखाई देंगे।

आप इन आसान से स्टेप को फॉलो करते है तो आपके मोबाइल में यह फोटो का SlideShow बहुत अच्छा और अट्रैक्टिव दिखाईं देगा।

Final Word

दोस्तो अपने आज Phone Charging Photos Slideshow Kaise Kare? के बारे में जानकारी को जाना है और इसकी बहुत ही जबरदस्त ट्रिक्स को जाना है। आपको आसानी से समझ आए इसलिए हमने Step By Step जानकारी को बताया है।

हमे आशा है की आपको यह चार्जिंग पर फोटो slideshow लगाने की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मदद मिली होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने इस ट्रिक को अपने मोबाइल पर apply भी किया होगा। आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगीं है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसी जबरदस्त ट्रिक पता चल सके। आपका कोई भी सवाल Phone Charging Photos Slideshow Kaise Kare? पोस्ट के बारे में हो तो कमेंट में बताए।