मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज कैसे करें, जाने 11 बेहतरीन तरीके

Phone Ko Fast Charge Kaise Kare
Phone Ko Fast Charge Kaise Kare

आप भी मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है और आपके मोबाइल में चार्जिंग जल्दी खत्म हो जाती है और आप उसको जल्दी चार्ज करने के Phone Ko Fast Charge Kaise Kare के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

आज की भाग दौड़ दुनिया में हर किसी को जल्दी होती है और उनको अपना मोबाइल भी जल्दी चार्ज करना होता है। कुछ लोगो को जरूरी काम भी अपने मोबाइल में करना होता है लेकीन वह लोग मोबाइल को चार्ज पर लगाकर वह काम नही कर सकते है क्युकी ऐसा करना बहुत खतरनाक हो सकता है।

अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करना यह एक समस्या बन जाती है। आपके इसी समस्या को खत्म करने के लिए हम कुछ टिप्स या तरीके बताने वाले है। आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल को पहले से कम समय में अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते है।

इसके लिए आपको इन सभी तरीके को अच्छे से पढ़ना है और सभी को अपने मोबाइल पर Apply करना है। आप इन सभी तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो चलिए Phone Ko Fast Charge Kaise Kare की जानकारी को जानते हैं।

मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें (Phone Ko Fast Charge Kaise Kare)

आपके मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए हमने कुल 12 तरीके बताया है और इन 12 तरीके का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इन तरीकों का इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है और अपने मोबाइल को बहुत फास्ट चार्ज कर सकता है, तो चलिए उन बेहतरीन 13 तरीकों के बारे में जानते हैं जो अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज करने में मदद करते है।

1. Charging पर फोन ना चलाए

चार्जिंग पर फोन चलाने से भी मोबाइल फास्ट चार्जिंग नहीं होता है। बहुत से लोगों को आदत होती है की वह अपने मोबाइल को चार्ज पर तो लगाते है और साथ ही अपने मोबाइल को चलाते रहते हैं। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को चार्जिंग लगाकर PUB G और Free Fire जैसे Heavy गेम खेलते है इस वजह से मोबाइल में जल्दी चार्ज नहीं हो पाती है।

कुछ लोग तो अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर फोन पर बातें करते रहते हैं। ऐसा करना आपके मोबाइल की बैटरी के लिए तो खतरनाक होता ही है और आपके लिए भी खतरनाक होता है। काफी बार ऐसा देखा गया है की जो लोग अपने मोबाइल को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करते है उस समय मोबाइल की बैटरी फट जाती है।

इसके अलावा बैटरी की लाइफ भी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। इन खतरनाक नुकसान की वजह से आपको अपना मोबाइल कभी भी चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल नहीं करना है।

2. Mobile बंद कर दें

अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के Switch off का तरीका भी बहुत अच्छा है। हमारा मोबाइल जब चालू रहता है तो उसमें बहुत सारे ऐप्स या प्रोसेस भी चालु रहते है, इसलिए मोबाइल को चार्ज होने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है।

आप अगर अपने मोबाइल को चार्जिंग के समय Switch off कर देते है तो इसमें चलने वाली सभी प्रोसेस बंद हो जाती है और मोबाइल में चार्जिंग की गति बढ़ जाती है। ऐसा करने से आपका मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाता है। तो आप भी अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए इस आसान तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Airplane Mode On करें

हर कंपनी के मोबाइल फोन में Airplane Mode का फिचर्स दिया जाता है। इस फिचर्स का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने मोबाइल नेटवर्क को ऑफ करने के लिए या हवाई जहाज में सफर करते समय करते है। इसके अलावा कुछ लोग तो बिना मोबाइल को बंद किए फोन को ऑफ दिखाने के लिए भी करते हैं।

इस फिचर्स का इस्तेमाल आप अगर अपने मोबाइल को चार्ज करते समय करते हैं तो आपका मोबाइल पहले की तुलना में जल्दी चार्ज हो जाता है क्युकी Airplane Mode ऑन करने से आपके मोबाइल में सभी नेटवर्क कनेक्टिविटी बंद हो जाती है। नेटवर्क कनेक्टिविटी बंद होने से कुछ प्रोसेस भी बंद हो जाते है और मोबाइल फास्ट चार्ज हो जाता है।

4. Phone Update रखें

हमारा मोबाइल जैसे जैसे पुराना होता जाता है वैसे वैसे उसकी चार्जिंग की गति भी धीमी हो जाती है। मोबाइल में काफी सारे फिचर्स भी पुराने हो जाते है। इन फिचर्स और मोबाइल की कुछ त्रुटी को सही करने के लिए मोबाइल कंपनी की और से समय समय पर अपडेट दिया जाता है।

आप अगर इस अपडेट को इंस्टॉल करते है तो आपके मोबाइल की performance भी कुछ हद तक अच्छी हो जाती है। जब मोबाइल की performance अच्छी हो जाती है तो जाहिर सी बात है की इससे मोबाइल चार्ज करते समय भी फर्क दिखेगा।

एक और बात मोबाइल फोन को अपडेट करने से battery भी ऑप्टिमाइज हो जाती हैं और आपका मोबाइल फास्ट चार्ज होने लगता है। तो आप भी अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो अपडेट जरुर करें।

5. फ़ालतू ऐप्स को Uninstall करें

मोबाइल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऐप्स का ही किया जाता है। हम जब मोबाइल लेते है तो उसमें कंपनी द्वारा इंस्टॉल किए बहुत सारे ऐप शामिल होते है। इसके अलावा हम लोग भी काफी सारे ऐप और गेम को इंस्टॉल कर लेते है जो बाद में हमारे किसी काम के नही होते है।

इन फालतू या जिनका इस्तेमाल हम नही करते है उन सभी ऐप को Uninstall कर देना चाहिए, क्युकी यह ऐप्स हमारे मोबाइल में बैकग्राऊंड में चलते रहते हैं और यह ऐप्स मोबाइल का CPU भी इस्तेमाल करते है।

इस वजह से मोबाइल की Battery तो जल्दी Down होती ही है इसके अलावा इसको चार्ज होने में भी ज्यादा समय लगता है। आपको अगर अपने फोन को फास्ट चार्ज करना है तो फालतू ऐप्स को जरुर Uninstall कर दीजिए।

6. Original Charger और Cable इस्तेमाल करें

कोई भी कंपनी मोबाइल को चार्ज करने के लिए मोबाइल के साथ में एक ओरिजिनल चार्जर भी देती है। आपको हमेशा अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इसी Original चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्युकी यह चार्जर आपके मोबाइल की Capacity के अनुसार बनाया हुआ होता है।

कुछ लोग तो अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का इस्तेमाल करते है और काफी लोग Local कंपनी के चार्जर और केबल का इस्तेमाल करते है। यह चार्जर आपके मोबाइल की Capacity के अनुसार नही होते है।

इन चार्जर से आपके मोबाइल को जितना Watt चाहिए उतना सही से नही मिलता है और आपका मोबाइल बहुत धीरे चार्ज होता है। इसलिए मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमेशा Original चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

7. Phone में असली Battery का इस्तेमाल करें

हमारा मोबाइल फोन अगर पुराना हो जाता है तो कही बार हमारे मोबाइल की बैटरी weak हो जाती है या पूरी तरह से खराब हो जाती है, लेकीन हमारे फोन की स्थिति बहुत अच्छी होती है इसलिए हमें अपने मोबाइल में नया बैटरी डलवाना ही पड़ता है।

हम जब बैटरी डलवाने के लिए जाते है तो सस्ते की चक्कर में बेकार कंपनी की बैटरी अपने मोबाइल में डलवाते है और कही बार ऐसा भी होता है की दुकानदार हमे Original बैटरी कहकर डुप्लीकेट बैटरी अपने मोबाइल में डाल देते है। ऐसी Local Qaulity की बैटरी का ज्यादा भरोसा भी नहीं होता है और ना ही यह बैटरी अच्छी तरह से चलती है।

ऐसी बैटरी को आप अगर अपने मोबाइल में लगवाते है तो चार्जिंग भी ज्यादा समय तक टिकता है और ना ही चार्जिंग जल्दी होता है। इसके अलावा और भी कई तरह के प्रोब्लम आते रहते है। इन सभी वजह को ध्यान में रखते हुए आपको बैटरी Original ही लेना है।

8. Phone Normal Temperature पर Charge करें

अपने फोन को कभी भी चार्ज करते समय Normal Temperature पर ही चार्ज करना है। इसका मतलब यह है की अपने मोबाइल को चार्ज लगाते समय ना हि ज्यादा ठंड जगह पर रखना है और ना ही ज्यादा गर्म जगह पर रखना है।

आप अगर अपने मोबाइल को चार्ज करते समय ज्यादा ठंड या गर्म जगह पर रखते है तो इससे आपके मोबाइल की बैटरी तो खराब होती है और आपका मोबाइल फास्ट चार्ज भी नही होता है।

9. Laptop/Computer से Phone Charge ना करें

ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को चार्ज करते समय चार्जर का ही इस्तेमाल करते है लेकीन कुछ लोग ऐसे होते है जो लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और यह लोग लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते समय अपने मोबाइल को केबल लैपटॉप से कनेक्ट करके चार्ज पर लगा देते है।

लैपटॉप से आप अगर अपने मोबाइल को चार्ज करते है तो आपके मोबाइल में तो कुछ दिक्कत होने के बहुत कम चांसेस है, लेकीन लैपटॉप से आपके मोबाइल को चार्ज होने में जितना Watt चाहिए होता है उतना नहीं मिलता है। इसलिए आपका मोबाइल फास्ट चार्ज नहीं होता है। मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए आप अपने मोबाइल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

10. Fast Charger इस्तेमाल करें

पहले के मोबाइल में Fast Charge का फिचर्स नही था लेकीन आज के समय में जो भी मोबाइल लॉन्च होता है उसको Fast Charge technology का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इसमें कंपनी मोबाइल को चार्ज करने Watt की capacity को बढ़ा देती है। ज्यादा Watt की वजह से और एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से आपका मोबिलेट बहुत फास्ट चार्ज होता है।

इसलिए आपको अपने मोबाइल की Capacity के अनुसार ही चार्जर का इस्तेमाल करना है। जैसे आपका मोबाइल अगर 33 Watt support करता है तो आपको चार्जर भी 33 Watt का इस्तेमाल करना है।

11. Charging App इस्तेमाल ना करें

अभी के समय में इंटरनेट पर काफी अलग अलग फिचर्स के ऐप्स उपलब्ध हो चुके है। एक ऐसा भी ऐप आ चुका है की जिसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकते है लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है क्युकी मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए मोबाइल टेक्नोलॉजी और फास्ट चार्जर ही महत्त्वपूर्ण होते है।

इन चार्जिंग ऐप्स का इस्तेमाल ना ही करे तो अच्छा होगा। यह ऐप्स बिल्कुल Fake होते है। इन ऐप का आप अगर इस्तेमाल करते है तो आपके मोबाइल में चार्जिंग पहले से भी Slow होती है क्युकी यह ऐप चार्जिंग के समय प्रोसेस करता रहता है।

Conclusion

आज अपने इस पोस्ट में Phone Ko Fast Charge Kaise Kare? की जानकारी को जाना है। हमने जो भी तरीके या टिप्स बताया है इनको आप अगर फॉलो करते हैं तो सच में आप 100% अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकतें है।

हमे आशा है की आपको यह Fast Charging करने के तरीके की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको इससे कुछ न कुछ हेल्प जरुर हुई होगी। आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करें जो अपना मोबाइल फास्ट चार्ज करना चाहते है या Slow चार्जिंग से परेशान है।

इसके अलावा आपका कोई सवाल Phone Ko Fast Charge Kaise Kare के बारे में हो तो कमेंट में बताए।