आपके मोबाइल में इंटरनेट Slow चल रहा है, तो इन 8 तरीके से स्पीड बढ़ाए

Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye
Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye

दोस्तो आप भी मोबाइल का इस्तेमाल करते है और आपको हमेशा इंटरनेट की जरूरत होती है और आपका इंटरनेट कभी कभी Slow चलता है और आप उससे परेशान है। इस परेशानी से बचने के लिए आप Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye के बारे में सर्च कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

दोस्तो कोई भी अगर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा होता है और उसके फोन में इंटरनेट बहुत Slow चलता है तो जाहिर सी बात है की दिक्कत तो होगी ही। ऐसे में हर किसी को लगता है की यार अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाऊ? इसके बारे में वह मोबाइल यूजर यूट्यूब और इंटरनेट पर भी उसका सॉल्यूशन ढूंढता रहता है लेकीन उसको कोई सही तरीका या जानकारी नही मिलती है।

आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल मे इंटरनेट की स्पीड को बहुत आसानी से बढ़ा सकते है। तो चलिए ज्यादा समय ना गवाएं Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye की जानकारी को जानते हैं।

Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye (मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाए)

आपके मोबाइल में धीरे चलने वाले इंटरनेट की स्पीड को तेजी से चलाने के लिए हमने कुल 8 तरीके बताया है। आप इन 8 तरीके का इस्तेमाल करके अपने अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते है। तो चलिए सभी तरीके को विस्तार से जानते है।

1. Phone Restart करिए।

आपके मोबाइल में इंटरनेट धीरे चल रहा है तो आप अपने मोबाइल को Restart करके भी अपने मोबाइल में नेट की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं। यह नेट की स्पीड को बढ़ाने का तरीका बहुत ही आसान है, जिसको कोई भी आसानी से कर सकता है।

आप भी अपने मोबाइल धीरे चलने वाले इंटरनेट से परेशान है, तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है। फोन Restart करने से आपके मोबाइल की स्पीड इसलिए बढ़ती है की आपके मोबाइल में सिग्नल्स दुबारा से शुरु हो जाते है।

इसलिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कुछ हद तक तो बढ़ ही जाती है और आपको यह नेट स्पीड में फर्क भी जरुर दिखाईं देगा।

2. Network Settings को बदलें।

इंटरनेट की स्पीड कम मिलने पर आप Network Settings भी चेक करके उसमें Improve कर सकते है। इसमें यह दिक्कत हो सकती है की आपके मोबाइल की सेटिंग्स में गलती से 2G या 3G नेटवर्क सेलेक्ट हो सकता है। आप इसको Network Settings में Preferred Network Type को चेक कर सकते है।

उसमे आपको अगर 2G या 3G दिखाई दे रहा है या set है तो उसको 4G पर set करना है या इसको Auto पर भी सेट कर सकते है। आप अगर Network में 4G कर देते है तो आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड 100% बढ़ जाएगी। आप अगर Auto पर सेट कर देते है तो वह Network के हिसाब से ऑटो सेलेक्ट हो जाएगा।

3. Flight Mode का इस्तेमाल करें।

नेट स्पीड बढ़ाने के लिए हमारा तीसरा तरीका Flight Mode का है और इसको Airplane Mode कहते है। इस मोड को एक्टिव या ऑन करते ही आपके मोबाइल की सभी एक्टिविटी जैसे नेटवर्क, इंटरनेट, WiFi और भी कनेक्टिविटी Disconnect हो जाती है।

इस Flight Mode को आपको 5 से 10 सेकंड तक ऑन रखना है। उसके बाद आपको ऑफ कर देना है। आप फिर से Flight Mode को ऑफ करते है तो सभी सेवाए फिर से चालु हो जाती है।

इस तरह की प्रक्रिया से आपके मोबाइल की सभी कनेक्टिविटी फिर से चालु हो जाती है। अगर नेटवर्क या किसी भी सर्विस में कोई भी समस्या होती है तो इससे वह सॉल्व हो जाती है। इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड में भी बहुत फर्क पड़ता है। इस तरीके का इस्तेमाल मैं खुद भी करता हु।

4. Backgrounds Apps को बंद करें।

आप अगर एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो जाहिर सी बात है की उसमे बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते होंगे। हम जिस भी ऐप को ओपन करके उसका इस्तेमाल करने के बाद सीधा मिनिमाइज कर देते है लेकीन मिनिमाइज करने के बाद भी वह ऐप अपने मोबाइल के बैकग्राऊंड में चलते रहते है और वह ऐप आपके मोबाइल का इंटरनेट भी इस्तेमाल करता है।

इसलिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड पर भी असर पड़ता है। आप अगर किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने के बाद उसको बैकग्राऊंड में से हटा देते है तो आपके मोबाइल में इंटरनेट स्पीड अच्छी चलती रहेगी। इससे आपके इंटरनेट स्पीड में ज्यादा तो फर्क नहीं पड़ता है लेकीन कुछ न कुछ फर्क जरुर पड़ता है।

5. Auto Updates को बंद करें।

Auto Updates यह भी एक ऐसी सेटिंग्स है जिससे आपके फोन की इंटरनेट स्पीड पर सीधा असर पढ़ता है। यह ज्यादातर मोबाइल में ऑन ही रहता है। इस सेटिंग्स के ऑन होने से आपके मोबाइल में जितने भी ऐप्स है उनको नए updetas आते ही वह अपडेट होना शुरु हो जाते है।

इन ऐप के अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए नेट डाटा भी लगता है। इसलिए यह ऐप इंस्टॉल होते समय आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को कम कर देते है। इसके अलावा आपके मोबाइल का कोई भी अपडेट आता है तो वह भी ऑटो अपडेट हो जाता है और मोबाइल में अपडेट के लिए बहुत ज्यादा डाटा लगता है।

मोबाइल के अपडेट से आपकी इंटरनेट स्पीड तो कम हो जाती ही है और साथ ही यह आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा को खत्म भी कर देता है। इसलिए आपको कभी भी अपने मोबाइल में Auto Updates इस सेटिंग्स को ऑफ रखना है।

6. Data Saver को बंद करें।

आप अगर अपने मोबाइल में Data Saver इस फिचर्स का इस्तेमाल करते है तो आपके मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड कम होने ही वाली है क्युकी Data Saver फिचर्स आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को लिमिटेड करने के लिए दिया जाता है। इससे आपके मोबाइल में इंटरनेट Slow चलेगा और जितनी लिमिट सेट है उस हिसाब से ही चलेगा।

इससे आपके मोबाइल को जितने स्पीड की जरूरत है वह नही मिल पाती है। आपको अगर अपने मोबाइल में इन्टरनेट की अच्छी स्पीड चाहिए तो आपको अपने मोबाइल में Data Saver इस फिचर्स को ऑफ ही रखना होगा। आप अगर Data Saver को ऑफ रखते है तो आपको बहुत अच्छी इन्टरनेट स्पीड मिल सकती है।

7. Fast Browser का इस्तेमाल करें।

आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कम है तो इसमें आपके Brower की Slow होने की भी वजह हो सकती है। आप जिस भी Browers का इस्तेमाल कर रहें है वह अगर Fast होता है तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल करने की कोई भी जरूरत नहीं है।

आपके मोबाइल में अगर Slow Browser है तो आपको एक अच्छे Browser का इस्तेमाल करना होगा। आप अगर Google Chrome और Microsoft Edge जैसे Browser का इस्तेमाल करते है तो आपका इन्टरनेट जरुर दूसरे Browser के मुकाबले तेज चलने वाला है।

8. Network Provider को बदलें।

दोस्तो अपने उपर के सभी तरीके का इस्तेमाल अपने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए किया है और फिर भी आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड में कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरीके में आपको कोई सेटिंग्स नही करना है सीधा अपने नेटवर्क को बदल देना है यानी अपना सिम कार्ड जिस भी कम्पनी का है उसको बदल देना है और आपके एरिया में जो भी नेटवर्क फास्ट है उस कंपनी का सिम कार्ड लेना है।

ऐसा करने से आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड 100% बढ़ने वाली है। ध्यांत रहें आप अपने एरिया के सबीर फास्ट नेटवर्क देने वाली कंपनी का ही सिम कार्ड खरीदें वरना इसमें भी आपको Slow इंटरनेट का सामना करना पढ़ सकता है।

Final Word

दोस्तो आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए सभी तरीके का इस्तेमाल Step By Step करके चेक करना है की आपको किस तरीके से अच्छा इंटरनेट मिल पा रहा है। आप अगर सभी तरीके को अच्छे से चेक करके उसमें बदलाव करते है तो आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड में बहुत अच्छा फर्क पढ़ने वाला है।

हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गई Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye की जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरुर करे ताकि उनके मोबाइल में भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में उनको मदद मिल सके। इसके अलावा Phone Me Net Ki Speed Kaise Badhaye पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।