मोबाइल से Google Dialer कैसे हटाए? | Phone Se Google Dialer Kaise Hataye

Phone Se Google Dialer Kaise Hataye
Phone Se Google Dialer Kaise Hataye

दोस्तो आप भी अपने मोबाइल फोन में Google Dialer का इस्तेमाल कर रहे है और आपको उसके फिचर्स अच्छे नहीं लग रहे है और आप इंटरनेट पर Phone Se Google Dialer Kaise Hataye? के बारे में सर्च कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते है तो उसमें पहले से ही Google Dialer आता है। Google यह एक बहुत ही भरोसेमंद सर्च इंजन होने की वजह से हर कंपनी गूगल के प्रोडक्ट को अपने मोबाइल में add करती है। देखा जाए तो यह Google Dialer बहुत अच्छा है और इसके फिचर्स भी काफी अच्छे है।

इस Dialer में एक बहुत बड़ी समस्या है और उसी समस्या की वजह से ज्यादातर लोग Google Dialer को अपने फोन से हटाना चाहते है। Google Dialer में जो सबसे बड़ी दिक्कत है वह कॉल करते समय जब कॉल रिकार्डिंग होती है तो आगे वाले व्यक्ति को उसके बारे में पता चल जाता है। Google Dialer से कॉल करते समय Your Call Has Been Recorded ऐसा बताता है।

इसी वजह से Google Dialer काफी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। आपको भी ऐसी दिक्कत आ रही है और आप भी अपने मोबाइल में से Google Dialer को हटाना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पूरा अंत तक पढ़ना है, तो चलिए Phone Se Google Dialer Kaise Hataye? की जानकारी जानते हैं।

Phone Se Google Dialer Kaise Hataye (मोबाइल से Google Dailer कैसे हटाए)

दोस्तो मोबाइल से Google Dialer हटाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकीन इसको हटाने के लिए आपको उसके बारे में जानकारी भी होना बहुत जरूरी है। आपको उसी बारे में जानकारी देने के लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से Google Dialer को हटाने की पूरी जानकारी बताने वाले है।

जिसको पढ़ने के बाद आप भी अपने मोबाइल में से Google Dialer को आसानी से हटा सकते हैं। आपको अच्छे से समझ आए इसलिए हम Google Dialer को हटाने की प्रक्रिया को विस्तार से और स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताएंगे। अपने मोबाइल से Google Dialer हटाने के लिए आप नीचे दिए गए Step को फॉलो जरुर करे।

Phone Se Google Dialer Hatane का तरीका

Google Dialer को अपने फोन से हटाने के लिए आपको उस ऐप में कोई भी विकल्प नहीं मिलता है इसलिए आपको Google Play Store से True Phone ऐप को इंस्टॉल करना होता है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन से Google Dialer को हटा सकते हैं।

  • Step 1- सबसे पहले प्ले स्टोर से True Phone इस ऐप को इंस्टॉल कर लिजिए।
  • Step 2- अब आपको उस ऐप को ओपन करना है और सभी परमिशन को देखकर Allow करना है।
  • Step 3- सभी परमिशन को Allow करते ही आपके सामने Default As Dialer का विकल्प आता है।
  • Step 4- Default as dialer पर क्लिक करना है और वहा आपको Google Dialer को Unselect करके True Phone ऐप को सिलेक्ट करना है।
  • Step 5- अब आपके मोबाइल से Google Dialer हट जायेगा और उसकी जगह True Phone ऐप Dialer आ जाएगा।

हमारे द्वारा बताएं कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में Google Dialer को अपने मोबाइल से हटा सकते है।

Final Word

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप दोस्तो आज अपने अपने मोबाइल में से Google Dialer को कैसे हटाए? की जानकारी को जाना है और इसके अलावा Google Dialer के बारे में भी कुछ जानकारी को जाना है। आपको Google Dialer को हटाने की Step By Step जानकारी भी बताया है।

हमे आशा है की आपको Google Dialer को हटाने की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको अपने मोबाइल से गूगल Dialer हटाने में भी मदद मिली होगी। आपको अगर यह Google Dialer की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करे जो अपने मोबाइल से Google Dialer को हटाना चाहते हैं।

इसके अलावा Phone Se Google Dialer Kaise Hataye पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।