रोज 500 कमाने के 10 तरीके | Roj 500 Kaise Kamaye

Roj 500 Kaise Kamaye
Roj 500 Kaise Kamaye

आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए घर वालों से पैसे मांगते हैं। अगर आज के समय में आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए घरवालों से पैसा मांगते हैं, तो आप जिंदगी में लोगों से बहुत पीछे रह चुके हैं क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग अपना जेब खर्चा खुद ही निकाल लेते हैं।

हमारे माता-पिता हमें पढ़ा लिखा कर एक काबिलियत इंसान जरूर बना सकते हैं, लेकिन हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उन पर सारा ही बोझ ना डालें। कुछ सहायता हमें भी उनकी करनी चाहिए। आज के समय में महंगाई का दौर इतना बढ़ चुका है कि हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए घरवालों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।

अगर आप भी सचमुच में अपने घर वालों के लिए कुछ करना चाहते हैं और अपना पॉकेट मनी खुद ही निकालना चाहते हैं तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपको Roj 500 Kaise Kamaye के तरीके बताएंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आप उस तरीके को फॉलो करते हैं, तो यह आपकी लाइफ को चेंज कर सकता है और आप भी अपनी पॉकेट मनी बड़ी आसानी से पढ़ाई के साथ-साथ या फिर आप जॉब करते हैं तो भी पैसा कमा लेंगे। तो चलिए Roj 500 Kaise Kamaye जान लेते है।

Roj 500 Kaise Kamaye जाने 10 तरीके

आपको हर दिन पैसे कमाने के लिए हम यहां पर कुल तरीके के बारे में बताने वाले है, जिनका इस्तेमाल करके आप रोज 500 ही नही बल्कि उससे ज्यादा भी कमा सकते है।

1. Content Writing लिखकर रोज 500 कमाए :

Roj 500 kaise kamaye पोस्ट में सबसे पहला तरीका content writing का है। दोस्तों जब से भारत में इंटरनेट की सुविधा सस्ती हुई है, तब से बहुत सारी अपॉर्चुनिटी लोगो के सामने आई हैं उन्हीं में से एक है कांटेक्ट राइटिंग अगर आप में लिखने की कला है आप अच्छे विचार लिख सकते हैं अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप कांटेक्ट राइटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

आज आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो कंटेंट राइटर की डिमांड करते हैं क्योंकि उन लोगों को अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा content राइटर चाहिए होता है, लेकिन जिस niche पर वह वर्क कर रहे हैं उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए।

आज के समय में कंटेंट राइटिंग को लोग प्रोफेशन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं क्योंकि एक बार जब आप कंटेंट राइटिंग में महारत हासिल कर लेते हैं, तो आपके पास काम की कोई कमी नहीं रहती है। आपके पास बहुत सारे क्लाइंट अपना वर्क करवाने के लिए कांटेक्ट करते रहेंगे। अगर आप बिल्कुल भी कंटेंट राइटिंग के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप शुरुआत में यूट्यूब या फिर अन्य प्लेटफार्म पर कंटेंट राइटिंग सीखकर उसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

जब एक बार आपको कंटेंट राइटिंग का काम आ जाएगा उसके बाद आपके पास काम की कमी नहीं रहेगी। आप दिन के ₹500 से लेकर 2000 तक भी बड़ी आसानी से कमा लेंगे। यह काम इतना आसान भी नहीं है, आप अनुमान लगाइये कि अगर यह काम आसान होता तो दुनिया का हर एक इंसान इस काम को कर लेता और कोई भी बेरोजगार नहीं रहता इसलिए आपको इसके लिए एफर्ट लगाने पड़ेंगे।

2.Trading करके रोज 500 कमाए :

दोस्तों आपने शेयर मार्केट का नाम तो जरूर सुनना होगा क्योंकि आज के समय में शेयर मार्केट काफी ट्रैंड में चल रहा है। लोग शेयर मार्केट का यूज करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। ज्यादातर लोग ट्रेडिंग के बारे में जानते ही नहीं होंगे। तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं कि आखिर ट्रेडिंग होती क्या है और आप इसका यूज करके किस तरह से दिन के ₹500 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

Roj 500 kaise kamaye पोस्ट में अब हम जानेगे की trading का मतलब क्या होता हैं? ट्रेडिंग का मतलब यह है कि आपको predict करना होता है कि शेयर मार्केट में आज मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा। ट्रेडिंग में आपको जिस भी कंपनी की प्रेडिक्शन करनी है उसके ग्राफ को देखकर यह अनुमान लगाना होता है कि आज यह ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा। अगर आपको लगता है कि आज ग्राफ ऊपर जाएगा तो आप कंपनी के शेयर Buy कर सकते हैं और जब शेयर का प्राइस बढ़ेगा तो आप उन शेयर को बेचकर वहां से प्रॉफिट निकाल सकते हैं।

दोस्तों ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए आपके अंदर एक स्किल होनी चाहिए। आपको शेयर मार्केट का नॉलेज भी होना बहुत जरूरी है। बिना नॉलेज के आप यहां से ₹1 भी नहीं कमा सकते हैं। बहुत सारे लोग हैं, जो ना तो कोई जॉब करते हैं और ना ही वे ऑफिस जाते हैं। सिर्फ अपने घर बैठे 2 से 4 घंटे काम करके दिन के ₹3000 बड़ी आसानी से ट्रेडिंग से कमा लेते हैं।

3.Youtube Shorts से दिन के 500 कमाए :

यूट्यूब शॉर्ट्स आज के समय में पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया जरिया बन चुका है। अगर आप में थोड़ी बहुत ही skill है अगर आपको एडिटिंग आती है और किसी भी विषय के बारे में आपको अच्छी जानकारी है, तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए लोगों तक अपनी जानकारी पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको डांसिंग का शौक है या फिर किसी भी तरह की कला है तो लोगो तक उसे शेयर कर सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि आपको यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch टाइम ही चाहिए। आप हर दिन यहां से पैसा कमा सकते हैं और आप यूट्यूब short के जरिए महीने के ₹700000 तक भी आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप जो लोगों को कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं उसमें कितना दम है।

4. Ebook से रोज 500 कमाए :

दोस्तों आपने Ebook का नाम तो जरूर सुना होगा, लेकिन जो लोग इबुक के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बताना चाहेंगे कि यह बुक की तरह ही एक ऑनलाइन बुक होती है। यह पीडीएफ फॉर्मेट में होती है। जिसको आप मोबाइल, लैपटॉप या फिर अन्य किसी उपकरण की मदद से पढ़ सकते हैं। अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसकी इबुक बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप स्टोरी राइट करना जानते हैं, तो आप स्टोरी बनाकर उसकी Ebook तैयार कर सकते हैं।

एक बात का ध्यान रखना है दोस्तों आपको खुद का कंटेंट ही Ebook में तैयार करना है किसी दूसरे का कंटेंट कॉपी पेस्ट ना करें। अब आप सोच रहे होंगे कि यह Ebook तैयार होने के बाद अब इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? EBOOK को बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी Ebook को कौन खरीदेगा? तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की आजकल ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी ईबुक सेल कर सकते हैं।

अमेजॉन का एक प्लेटफार्म है जिसका नाम है किंडल वहां पर आप Ebook को बेच सकते हैं। इसके बाद जितने भी लोग आपकी उस Ebook को पढ़ने के लिए खरीदेंगे उसका कुछ परसेंट अमेजॉन रख लेता है और बाकी का 80 परसेंट आपको देता हैं। इसके अलावा आप अपनी Ebook का प्रमोशन यूट्यूब के माध्यम से भी करवा सकते हैं। youtube पर जो छोटे क्रिएटर होते हैं उन्हें थोड़े बहुत पैसे देकर अपनी Ebook का परमोशन करवाया जा सकता है।

5. डिलीवरी बॉय बनकर रोज 500 कमाए :

अगर आपके शहर में जोमैटो और swiggy जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो आप इनके साथ जुड़कर पार्ट टाइम और फुल टाइम पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास खुद की बाइक है और आप दसवीं पास है, तो आप इस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं और इसमें आप ₹500 से लेकर दिन के ₹1000 तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा दूर भी नहीं जाना होता है।

अपने आसपास के एरिया में ही डिलीवरी सर्विस देनी होती है। अगर आप एक स्टूडेंट है और आप सोच रहे हैं कि आप पार्ट टाइम में कुछ पैसा कमा ले, तो डिलीवरी बॉय का काम आपके लिए बहुत ही अच्छा काम है क्योंकि आप इस काम को अपने हिसाब से किसी भी समय कर सकते हैं। अगर आप पार्ट टाइम करते हैं, तो आप 4 से 5 घंटे काम करके 200 से ₹300 बड़ी आसानी से कमा लेंगे वहीं अगर आप इस काम को फुल टाइम करेंगे तो आप ₹1000 तक भी दिन के कमा सकते हैं।

अगर आप समय से पहले आर्डर को डिलीवर कर देते हैं और आप की रेटिंग अच्छी रहती है, तो उसमें भी आपको अच्छा बेनिफिट देखने को मिलता है आपको कुछ एक्स्ट्रा रुपए दिए जाते हैं।

6. Upstocks से रोज 500 कमाए :

Upstocks भारत में ट्रेंडिंग का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां पर आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं इसके साथ ही यहां आप ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। Upstocks से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। आप चाहे तो शेयर मार्केट के जरिए भी यहां से पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

Upstock आपको एक बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से अगर आप अपने दोस्तों को यह ऐप रेफर करते हैं, तो उसके बदले में आपको ₹500 से लेकर ₹1200 तक देखने को मिल जाएंगे और इस ऑफर में हर बार बदलाव होता रहता है।

7. Amazon Affiliate Programme से रोज 500 कमाए :

जैसा कि हम सभी जानते हैं अमेजॉन भारत की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी है। यह कंपनी अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है जिसके जरिए यह लोगों को पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है। एफिलिएट प्रोग्राम में सबसे पहले आपको खुद का रजिस्ट्रेशन करना होता है। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने मनपसंद प्रोडक्ट को choose करके उस प्रोडक्ट का लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक शेयर करें। अगर आपके लिंक से कोई अमेजॉन के प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले अमेजॉन आपको कमीशन देता है। इनका कमीशन अलग अलग है कुछ चीजों पर इनका कमीशन बहुत ज्यादा है तो कुछ चीजों पर कम है। इसलिए आप सभी जानकारी इकट्ठा करने के बाद ही product का चुनाव करें। अमेजॉन से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा।

यह काम आप ग्रुप के माध्यम से कर सकते हैं, आपको फेसबुक और व्हाट्सएप पर बहुत सारे ग्रुप में जुड़ जाना है और वहां पर हर दिन नए नए प्रोडक्ट को शेयर करना है और प्रोडक्ट ऐसे होने चाहिए जो सस्ते हैं और लोग उन्हें पसंद करते हो। यह काम महिलाएं,स्टूडेंट और कोई भी कर सकता है। इसमें आपकी कोई भी क्वालिफिकेशन नहीं मांगी जाती हैं बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है और इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए।

8. फोटो बेचकर 500 कमाए :

Roj 500 kaise kamaye इस पोस्ट में फोटो बेचकर पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा हैं। दोस्तों अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक है, तो आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि आजकल स्मार्टफोन सभी के पास होता है और दिन में एक से दो फोटो सभी अपने मोबाइल में क्लिक कर ही लेते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप फोटो को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लगती है, लेकिन दोस्तों आजकल यह काम काफ़ी लोग कर रहे हैं।

मान लीजिए आप कहीं बाहर घूमने के लिए गए हुए हैं और आपको कोई सीन बहुत ही अच्छा लगा हो तो आप उसकी फोटो क्लिक कर सकते हैं और फोटो क्लिक करने के बाद एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जिसका नाम Shutterstock.com है वहां पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद जितने भी लोग आपकी फोटो को डाउनलोड करके देखेंगे उतना ही आपको पैसा दिया जाता है। इसका प्राइस shutterstock.com ही निर्धारित करता है। फोटो देखने के बाद कुछ पैसा शटरस्टॉक रख लेता है और बाकी का पैसा आपको देता हैं।

इस वेबसाइट से जो भी कमाई होगी वह $ में होगी और उस पैसे को आप Paypal के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

9. Voice Over करके रोज 500 कमाए :

Roj 500 kaise kamaye के तरीको में यह तरीका सबसे अलग और अच्छा हैं। अगर आपकी आवाज वाकई में काफी अच्छी है और आपकी आवाज में दम है, तो आप अपनी आवाज को बेच कर भी दिन के ₹500 से लेकर ₹2000 कमा लेंगे। जब से यूट्यूब भारत में पॉपुलर हुआ है, उसके बाद कंटेंट क्रिएटर और वीडियो एडिटर साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है।

खासकर कर वॉइस ओवर आर्टिस्ट की क्योंकि हर किसी को अपनी वीडियो में अच्छी वॉइस के लिए एक आर्टिस्ट की जरूरत होती है। अगर आप में सच में बोलने की अच्छी कला है तो आप यह काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब के अलावा आजकल ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है, जहां पर एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है जैसे – कुकू एफएम, पॉकेट एफएम जहां पर आपको स्टोरी पर वॉइस ओवर देना होता है।

यह एक ऐसी कला है जो आपको जिंदगी में कभी भी भूखा नहीं मरने देंगी। आप कहीं ना कहीं से पैसा जरूर कमा लेंगे, लेकिन आजकल ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जहां पर आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है। अगर आप किसी दूसरे के लिए काम नहीं करना चाहते हैं, तो आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर वहां पर अपना वॉइस ओवर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

10. BankSathi App से रोज 500 कमाए :

बैंक साथी एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिलती है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं जैसे कि आप इसमें रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। आपको एक रेफर करने पर ₹400 से लेकर ₹500 तक मिलते हैं।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर आपको भारत के अच्छे-अच्छे बैंक मिलते हैं, जिनमें आप अपने लिंक से किसी का बैंक अकाउंट ओपन करते हैं, तो उसके बदले आपको कमीशन दिया जाता है। हर बैंक का अपना अलग-अलग कमीशन रहता है। कुछ बैंक आपको ₹2000 तक भी देते हैं तो कुछ बैंक आपको 1500 रुपए भी देंगे।

इसके अलावा आप किसी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड अपने लिंक से बनाते हैं, तो उसका आपको अलग से कमीशन दिया जाता है। इस तरह यहां पर पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि 20 से ज्यादा तरीके हैं। अगर आप इस ऐप को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आप महीने के ₹30000 बड़ी आसानी से अपने घर बैठे कमा लेंगे।

Conclusion

उम्मीद है आपको Roj 500 kaise kamaye पोस्ट से संबंधित जानकारी बेहद ही पसंद आई होगी। हमने आपको रोज पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में बताया हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बताये गए सभी तरीकों में आपको केवल स्मार्टफोन की जरूरत होती है आप एक मोबाइल फोन की मदद से इन 10 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और वह भी अपने घर बैठे।

अगर आपको लगता है कि बताये गए सभी तरीके काफी अच्छे हैं, तो आप इस Roj 500 Kaise Kamaye पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक शेयर करें।

Roj 500 Kaise Kamaye: FAQs

Q.1 अनपढ़ लोग पैसा कैसे कमाए?

अगर आप अनपढ़ हैं और पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के समय में ऐसे बहुत सारे काम है जिनको करके आप पैसे कमा सकते हैं। हम आपको कुछ दो से तीन काम बता रहे हैं जिन्हें एक अनपढ़ आदमी कर सकता हैं और अच्छे पैसे कमा सकता है। जिसमें से सबसे पहला काम है कि गोलगप्पे का ठेला लगाकर, खेती-बाड़ी करके, रिक्शा चलाकर, मुर्गी फार्म खोलकर , चाय की दुकान करके।

Q.2 क्या हम इन तरीकों से सिर्फ 500 ही कमा सकते है?

ऐसा बिल्कुल भी नही है, की आप इन काम से हर दिन सिर्फ 500 रुपए ही कमा सकते है। आप अगर किसी भी काम को अपना प्रोफेशन बना लेते है, तो आप सिर्फ़ 500 नही लाखो रुपए कमा सकते है।