
दोस्तो आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते है और आप अपना नंबर दिखाए बिना WhatsApp चलाना चाहते हैं और इंटरनेट पर WhatsApp Me Mobile Number Kaise Hide Kare? के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
इस पोस्ट मे मैं आपको एक ऐसी बेहतरीन Trick बताने वाला हू जिसका इस्तेमाल करके आप अपने WhatsApp नंबर को छुपा सकते है। ऐसा नहीं की आप अपने WhatsApp नंबर को अपने ही मोबाइल में छुपा सकते हैं। आप दूसरे के मोबाइल में या किसी ग्रुप में भी अपना नंबर छुपा सकते हैं। आप सिर्फ नंबर ही छुपा नहीं सकते है बल्कि बिना नंबर के भी आप व्हाट्सएप चैट कर सकतें है।
आपको यह बात पढ़कर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकीन ऐसा बिल्कुल हो सकता है, लेकीन उसके लिए आपको इस WhatsApp ट्रिक पोस्ट को अच्छे से और अंत तक पढ़ना होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के WhatsApp Me Mobile Number Kaise Hide Kare? की जानकारी को जानते है। आपको यह App In Hindi वेबसाइट के लेख भी पसंद आ सकतें हैं।
WhatsApp Me Mobile Number Kaise Hide Kare (How To Hide WhatsApp Number In WhatsApp)
WhatsApp में अपने मोबाइल नंबर को छुपाने के लिए हमने जो ट्रिक्स बताया है उसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है।
आप अगर हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप भी इस ट्रिक का फायदा ले सकते है लेकीन आपको हर एक स्टेप्स को अच्छे से समझना जरूरी है। आप अगर कोई स्टेप Miss करते है तो यह ट्रिक काम नही कर सकती है। तो चलिए सभी स्टेप को अच्छे से जान लेते है।
व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर छुपाने का तरीका
- Step 1 – WhatsApp में अपना नंबर छुपाने के लिए सबसे पहले आपको अपना पहले का WhatsApp Uninstall करना है।
- Step 2 – अब आपको फिर से गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लेना है।
- Step 3 – WhatsApp डाउनलोड होते ही आपको अपने मोबाइल में Flight Mode ऑन कर देना है।
- Step 4 – मोबाइल में Flight Mode ऑन करने के बाद आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए एक मैसेज आता है। अगर वह मैसेज नही आता है तो आपको अपना ईमेल ID देना है।
- Step 5 – Email ID डालने के बाद आपको WhatsApp की तरफ से एक स्फूफेड नंबर दिया जाता है। इस नंबर को Fake नंबर भी कह सकते है।
- Step 6 – हम व्हाट्सएप में जहा पर अपना नंबर डालते है वही आपको दुसरा Fake नंबर दिखाईं देता है।
- Step 7 – इसके बाद आपके सामने एक Save का बटन दिखाईं देगा उसको क्लिक करके Save कर देना है।
आप अगर इस प्रक्रिया से अपना WhatsApp अकाउंट बनाते है और आप किसी को भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके मैसेज करते है तो आपका नंबर दिखाईं नही देगा। इस तरह आसान तरीके से आप अपना WhatsApp नंबर Hide करके रख सकते है।
Final Word
दोस्तो आज अपने इस पोस्ट में WhatsApp Number Ko Hide Kaise Kare? की जानकारी को जाना है। इस पोस्ट में आपको सभी प्रक्रिया को Step By Step जानने को भी मिला है।
हमे आशा है की आपको यह WhatsApp Number Hide करने की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको किसी को भी बिना अपना नंबर दिखाए चैट करने को भी मिला होगा। आपको अगर इस व्हाट्सएप नंबर हाइड कैसे करें? पोस्ट से कुछ भी फायदा हुआ हो या यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी व्हाट्सएप नंबर छुपाने का तरीका पता हो।
इसके अलावा आपका कोई भी सवाल WhatsApp Number Ko Hindi Kaise Kare? पोस्ट के बारे में हो तो कमेंट में बताए।